NIOS Secondary, Senior Secondary Admission Date 2021-22 | NIOS 10th/ 12th Admission form Date | NIOS OCT-NOV Exam Form Date 2021
NIOS 10th/ 12th & Vocational OCT-NOV Exam Date 2021
National Institute of Open Schooling ने Secondary & Senior Secondary में Admission के लिए form भरने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दिया है.
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने Secondary & Senior Secondary पाठ्यक्रमों और Vocational की अक्तूबर-नवंबर 2021 की परीक्षा के लिए पंजीकरण और परीक्षा शुल्क के भुगतान की तिथि जारी कर दिया गया है.
NIOS D.El.Ed & Vocational OCT-NOV Exam का आयोजन दिसंबर 2021/जनवरी 2022 में किया जायेगा.
NIOS Secondary 10th, Senior Secondary 12th & Vocational OCT-NOV Admission Date 2021
S.N. | Details | Date |
1 | For all learners Secondary, Senior Secondary Stream-1 Block II 2021-22 (OCT-NOV Examination) & Vocational Course 2021 OCT-NOV 2022 | 01 December 2021 to 20 January 2022 (without late fee) |
2 | For all learners with late fee of Rs. 200/ | 01 February 2022 to 15 February 2022 (with late fee) |
3 | For all learners with late fee of Rs. 400/ | 16 February 2022 to 28February 2022 (with late fee) |
4 | For all learners with late fee of Rs. 700/ | 01 March 2022 to 15 March 2022 (with late fee) |
Official website | nios.ac.in/ https://sdmis.nios.ac.in/ | |
Prospectus | Click here |
NIOS OCT-NOV Exam Form Date 2021
सभी पात्र शिक्षार्थियों के लिए (विलंब शुल्क के बिना) 01 नवम्बर, 2021 से 20 नवंबर, 2021 तक
(बिना विलंब शुल्क) के जमा किया जा सकता है.
सभी शिक्षार्थियों के लिए रु. 100/- प्रति विषय विलंब शुल्क के साथ 21 नवंबर, 2021 से 25 नवंबर, 2021 तक जमा किया जा सकता है.
सभी शिक्षार्थियों के लिए रु. 1500/- प्रति शिक्षार्थी समेकित विलंभ शुल्क के साथ 26 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक जमा कर सकते हैं.
How to apply for NIOS 10th/ 12th Admission form 2021-22?
NIOS Secondary, Senior Secondary कक्षाओं में Admission के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.
Step-1 होम पेज पर मौजूद “Admission” पर क्लिक करें.
Admission for all stream under Academic Course Secondary 10th, Senior Secondary 12th” पर क्लिक करें.
Step-2 “Register > Proceed > Proceed> Select the State> Select Identity type> Enter ID Number> Select Course> Enter Basic Details>Optional Details> Subject Details> Study Details
Step-3 Click on the generate OTP> Validate OTP
Upload Photo, Identity document and other Documents
Select Subjects
Select Study center
Review Application form
Make Payment
Click here for Procedure for filling online Application form “ पर क्लिक करें.
शुल्क का भुगतान-
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड// डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग पेमेंट गेटवे के माध्यम से कर सकते हैं.
NIOS OCT-NOV Exam Form सम्बंधित अहम बातें-
व्यावसायिक परीक्षा तथा डी.एल.एड. (ऑफलाइन) परीक्षा शुल्क निर्धारित समय सीमा में केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है.
NIOS D.El.Ed & Vocational OCT-NOV Exam form Fee ऑफलाइन जमा नहीं किया जा सकता है.
क्षेत्रीय निर्देशकों से यह अधिसूचना क्षेत्रीय केंद्र
परीक्षा शुल्क का भुगतान एवं तिथि सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए एनआईओएस की ऑफिसियल वेबसाइट www.nios.ac.in पर विजिट करें.
Age limit for NIOS 10th/ 12th Admission
Secondary कक्षा में दाखिला के लिए 31.01.2022 को न्यूनतम आयु 14 वर्ष है एवं सीनियर सेकेंडरी में दाखिला के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष है.
अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है.
NIOS 10th /12th Medium
हिंदी, इंग्लिश, उर्दू मराठी, तेलुगू, गुजराती, मलयालम, तमिल, ओड़िया, पंजाबी, असमी, संस्कृत और कन्नड़ मीडियम सेकेंडरी लेवल पर है.
हिंदी, इंग्लिश, उर्दू बंगाली, गुजराती, संस्कृत और ओड़िया माध्यम सीनियर सेकेंडरी लेवल पर लिया जा सकता है.
सबसे पहले अनवेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कीजिए.
जरूरी डॉक्यूमेंट-
आवेदन फॉर्म भरने से पहले निम्नांकित डॉक्यूमेंट को तैयार कर लें.
फोटोग्राफ, हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी
वैध मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एवं वैध पहचान पत्र है जैसे आधार कार्ड नंबर/ पासपोर्ट नंबर/ राशन कार्ड नंबर/ बैंक अकाउंट नंबर कोई भी वैध आईडी कार्ड
जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र
सेकेंडरी में एडमिशन के लिए आठवीं कक्षा की मार्कशीट/ सर्टिफिकेट
सीनियर सेकेंडरी के लिए दसवीं कक्षा की मार्कशीट/ अंक पत्र की स्कैन कॉपी
आरक्षित कोटि के लिए जाति प्रमाण पत्र
एडमिशन कंफर्म होने के बाद ऑनलाइन आईडेंटिटी कार्ड जारी किया जाता है-
स्टडी सेंटर चेंज करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, 30 अप्रैल तक अक्टूबर-नवंबर एग्जाम के लिए और 30 अक्टूबर तक अप्रैल-मई परीक्षा के लिए स्टडी सेंटर चेंज करने के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं.
वैध कारण सम्बंधित डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा साथ ही ₹400 शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.