NMMS Bihar Admit Card Download 2024 link | NMMS Exam Date sheet 2024

NMMS Bihar Admit Card Download 2024 link Bihar | NMMS Exam Date sheet 2024

NMMS Bihar Admit Card Download 2024-25 Releasing Date

NMMS Bihar PT Exam 2023-24 Admit Card 07 जनवरी 2024 को जारी कर दिया गया है.

 जिसे ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. 

NMMS Bihar PT Exam 2024 का आयोजन 07 जनवरी 2024 को किया जाएगा. NMMS Exam 2024-25 का आयोजन 07 जनवरी 2024 को किया जाएगा.

सत्र –2024-25 एनएमएमएस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किया जाएगा.

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति के लिए वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. मेधा छात्रवृति के लिए सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत आठवीं कक्षा के विद्यार्थी शामिल होते हैं, छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को सालाना ₹12000 छात्रवृत्ति कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक दी जाती है. Also Read- NMMS SCHOLARSHIP 2024 online form

NMMS Scholarship Details-

NMMS Scholarship एक राष्ट्रीय स्तरीय योजना है।

NMMS SCHOLARSHIP के लिए परीक्षा दो स्तर पर आयोजित होती है, NMMS Stage-1 Exam राज्य सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है। 

NMMS Stage-2 Exam का आयोजन राष्ट्रीय स्तरीय पर होता है जोकि NCERT दिल्ली द्वारा आयोजित किया जाता है।

सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी में कक्षा-8 में अध्ययनरत विद्यार्थी इसमें शामिल होते हैं.

दो बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के पेपर होंगे: 1-MAT (Mental Ability Test) 2- SAT (Scholastic Aptitude Test) लिखित परीक्षा के आधार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

NMMS Scholarship का लाभ लेने क लिए दोनों परीक्षा में पास होना जरूरी है।

 

इसे भी देखें-

NTSE SCHOLARSHIP APPLICATION PROCESS-

 

NMMS Bihar Admit Card Download 2024 Bihar

S.N.

Events

Date

5

NMMS Admit Card Download

26.12.2023 to 07.01.2024

6

NMMS EXAM DATE 2024

07.01.2024

7

NMMS Provisional Answer key

13.01.2024

8

NMMS Answer key पर आपत्ति की अंतिम तिथि

20.01.2024

Important Link

Join Us on Facebook

Join Us

Join Us on Instagram

Join Us

Join us on Telegram

Join Us

NMMS Scholarship Eligibility-

NMM SCHOLARSHIP: मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परंतु मेधावी विद्यार्थियों को राष्टीय आय–सह मेधा छात्रवृत्ति दी जाती है।

इस योजना के अंतर्गत राज्य के केवल राजकीय/ राजकीयकृत/ राज्य सरकार/ अनुदानित/ मान्यता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालय/मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में नामांकित छात्र/ छात्राओं को कक्षा- 9th & 10th में पढ़ाई के लिए प्रति वर्ष 12000/ रुपये की राशि छात्रवृत्ति के रूप में दी जाती है।

NMMS Exam Time table 2024-25

इवेंट्स /Paper

तिथि

समय

पेपर

NMMS Exam Date For Bihar

07 जनवरी 2024

1st sitting- 10:30 am to 12:00 Noon नि:शक्तत उमीदवार को 30 मिनट अधिक

MAT (मानसिक योग्यता परीक्षा

NMMS Exam Date For Bihar

07 जनवरी 2024

2nd Sitting- 1:00 pm to 2:30 pm (नि:शक्तत उमीदवार को 30 मिनट अधिक)

SAT (शैक्षणिक   योग्यता परीक्षा

scholarship Form Notification

 Pdf

 

 

NMMS EXAM PATTERN-

NATIONAL MERIT CUM MEANS SCHOLARSHIP हेतु Exam Pattern इस प्रकार है।

 NMMS scholarship हेतु बिहार के अभ्यर्थियों के लिए  परीक्षा का आयोजन 07 जनवरी 2024 को किया जायेगा.

विषय

प्रश्नों की संख्या

पूर्णांक

परीक्षा अवधि सामान्य उमीदवार के लिए

परीक्षा अवधि नि:शक्तता उमीदवार के लिए

न्यूनतम प्राप्तांक (MAT & SAT को जोड़कर) सामान्य अभ्यर्थी के लिए

न्यूनतम प्राप्तांक (MAT & SAT को जोड़कर) SC/ST/नि:शक्तत अभ्यर्थी के लिए

MAT (मानसिक योग्यता परीक्षा )

90

90

90 Minutes

120 Minutes

72 (40%)

58 (32%)

SAT (शैक्षणिक   योग्यता परीक्षा )

90

90

90 Minutes

120 Minutes

 

 

NMMS Exam Date

NMMS scholarship EXAM संबंधित जानकारी राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश के संपर्क अधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं।

NMMS Admit Card Download Bihar Process-

NMMS admit Card SCERT द्वारा जारी किया जाएगा। जिसे अभ्यर्थी SCERT की ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। Bihar के अभ्यर्थी Admit Card Download करने के लिए www.biharscert.in/  या https://bihar-nts-nmmss.in/ पर विज़िट करें। होम पेज पर मौजूद लिंक “Click here to download Admit Card for NMMSS Examination 2023-24” पर क्लिक करें. एवं Application No, Candidate’s Name & Date of Birth अंकित कर Submit पर क्लिक करें. आपके सामने प्रवेश पत्र आजायेगा जिसे आपप्रिंट आउट/ सेव कर सकते हैं.
NMMS EXAMINATION CENTRE-
NMMS scholarship के लिए फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी को सामान्यत: अपने ही राज्य में परीक्षा केंद्र अलाट किया जाता है।  NMMS Exam के लिए प्रत्येक राज्य में Exam Centre बनाए जाते हैं। बिहार में परीक्षार्थियों की संख्या के अनुरूप सभी जिला मुख्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। अधिक जानकारी या प्रश्न के लिए संपर्क कर सकते हैं। Email id- ntsenmmssexam.scertbihar@gmail.com Helpline No.- 7782046718 Official Website- https://scert.bihar.gov.in/

FAQ-

Q- NMMS Admit Card Download 2024 Bihar link.

Ans- https://bihar-nts-nmmss.in/ पर विजिट कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

Admit card link

Q-  Bihar NMMS Admit Card 2024 Downloading Date.

ANS- NMMS admit card 26 दिसंबर 2023 से 07 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है.