Bihar Teacher Transfer Online form 2022 | Bihar Niyojit Teacher Transfer Registration form link

Bihar Niyojit Teacher Transfer Online Registration 2022 date | Bihar Teacher Transfer Online form 2022 | Bihar Niyojit Teacher Transfer Registration form link | How to apply for Teacher Transfer form? Bihar Teacher Transfer Official Website | बिहार शिक्षक स्थानान्तरण फॉर्म लिंक

Bihar Teacher Transfer Online form 2022

Bihar Teacher Transfer Official Website-

बिहार के नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया जुलाई के पहले सप्ताह में जारी हो सकता शेड्यूयल।

महीला एवं दिव्यांग शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के Transfer को लेकर शिक्षा विभाग की तैयारियां अंतिम मरहले में है।

Bihar Teacher Transfer के लिए online Portal तैयार कर लिया गया है जिसके माध्यम से Online apply कर पाएंगे।

आवेदन के लिए एनआईसी के सहयोग से तैयार पोर्टल का विभाग द्वारा फाइनल ट्रायल देखा गया है।

 शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार के मुताबिक शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया प्रारंभ करने की तैयारी चल रही है।

शिक्षा विभाग द्वारा Transfer के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे एवं इसी पोर्टल के माध्यम से तबादले के प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Bihar Teacher Transfer Online form 2022 Process-

सबसे पहले महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को एच्छिक तबादले के लिए आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा। अपने अनुसार रिक्तियों के आधार पर महिला एवं दिव्यांग शिक्षक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

 महिला एवं दिव्यांग शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष को अंतर नियोजन इकाई और अंतर जिला तबादले के लिए आवेदन कर सकते हैं।

साथ ही पुरुष शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को पारस्परिक अंतर नियोजन इकाई और अंतर जिला तबादले के लिए आवेदन का अवसर होगा।

पुरुषों शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को सबसे पहले पारस्परिक तबादले के लिए अपना साथी ढूंढना होगा जिसके लिए विषय, श्रेणी, कोटि देखा जाएग।

बिहार शिक्षा विभाग ने पुरुष और महिला व दिव्यांग शिक्षकों के एच्छिक तबादले एवं पुरुष शिक्षकों पुस्तकालयाध्यक्षों के तबादले के लिए नियमावली जारी कर चुकी है।

Bihar Teacher Transfer Application Date 2022

Online Teacher Transfer 2022 Notification  Available soon
आवेदन प्रारंभजुलाई-अगस्त
आवेदन हेतु वेबपोर्टलAvailable soon
 Follow us on Telegram TELEGRAM LINK
Online Teacher Transfer

Online Teacher Transfer हेतु जरूरी शर्तें-

Online Teacher Transfer  के लिए जरूरी नियमावली विभाग द्वारा जारी की जा चुकी है।

 आपको बता दूँ कि 3 वर्षों से कम सेवा करने वाले महिला और दिव्यांग शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष एच्छिक स्थानांतरण और पुरुष शिक्षक पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे ।

साथ ही ऐसे शिक्षक जिन के प्रमाणपत्रों की जांच निगरानी विभाग द्वारा अभी तक नहीं हुई है वह भी आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होंगे।

 जिनके आवेदन जांच में सही पाए गए हैं वह आवेदन कर सकेंगे।

 इसी तरह अनुशासनिक कारवाई के अधीन या निलंबित पुरुष महिला शिक्षक, दिव्यांग शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष आवेदन नहीं कर सकेंगे।

 साथ हि अप्रशिक्षित शिक्षक भी तबादले के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

How to apply Bihar Teacher Transfer Online form 2022?

महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों व पुरुष शिक्षकों के Online Transfer के लिए Apply करने के लिए website का विभाग का ट्रायल कर लिया गया है।

आवेदन की तिथि घोषित होते ही इससे संबंधित जानकारी मिल जाएगी।

आवेदन की प्रक्रिया से सबंधित अधिक जानकारी के लिए अगले अधिसूचना की प्रतीक्षा करें।  

इसे भी देखें-

बिहार शिक्षकों के स्थानांतरण नियमावली देखें-

अंतर नियोजन इकाई Transfer के लिए तीन विकल्प होंगे-

अंतर नियोजन इकाई स्थानान्तरण हेतु अधिकतम तीन विकल्प दिया जा सकेगा।

एक श्रेणी के शिक्षक विभिन्न नियोजन इकाईयों में अपने ही श्रेणी के पद पर

स्थानान्तरण हेतु उक्त विकल्प का उपभोग कर सकते हैं। उदाहरण स्वरूप वर्ग-01

से 05 के शिक्षक पंचायत/प्रखण्ड/ विभिन्न नगर नियोजन इकाई अन्तर्गत

वर्ग-01 से 05 के शिक्षक के पद पर स्थानान्तरण हेतु विकल्प दे सकते हैं। इसी

प्रकार वर्ग-09 से 10 के शिक्षक जिला परिषद्/विभिन्न नगर नियोजन इकाई

अन्तर्गत वर्ग-09 से 10 के शिक्षक के पद पर स्थानान्तरण हेतु विकल्प दे सकते हैं।

आवेदन के साथ संबंधित नियुक्ति प्राधिकार से निर्धारित प्रपत्र में NOC लेकर उसे

वेब पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

जिन शिक्षक/पुस्तकालयाध्यक्ष की नियुक्ति दिव्यांग के लिए आरक्षित पद के विरूद्ध

हुआ हो, वे ही दिव्यांग श्रेणी में माने जायेंगे।

FAQ-

Q- Bihar Niyojit teacher ka transfer kab tak hoga?

Ans- June/ July तक ट्रान्सफर फॉर्म आने की उमीद है.

Q- Government School teacher transfer Application.

Ans- विभाग द्वारा जल्द ट्रान्सफर के लिए आवेदन लिया जायेगा.

Q- Bihar Niyojit Teacher Transfer Online Registration 2022 .

Ans- Transfer सम्बंधित latest news के लिए aajinformation.com पर विजिट करते रहें.

Leave a Comment