Patliputra University Duplicate Certificate & Marksheet application
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने डुप्लीकेट सर्टिफिकेट/ मार्कशीट के लिए ऑनलाइन आवेदन का अवसर दिया है.
Patliputra University Duplicate Certificate & Marksheet के लिए application form ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भरे जा सकते हैं.
Patliputra University Duplicate Certificate/ Marksheet के लिए बिल का भुगतान ऑनलाइन करना पड़ेगा.
ऑनलाइन सिर्फ का भुगतान के बाद विश्वविद्यालय के काउंटर पर जमा करेंगे जिसके 8 दिन बाद द्वितीयक मार्कशीट प्राप्त कर पाएंगे.
Patliputra University Duplicate Certificate / Marksheet Online Form 2023
Events | Date |
यूनिवर्सिटी | पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना |
Duplicate Certificate Marksheet Form Payment | online |
Official website | https://ppuponline.in/ |
Follow us on Telegram | TELEGRAM LINK |
Also Read–
How to apply for Patliputra University Marksheet 2023?
द्वितीयक मार्कशीट के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
Step-1 डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://ppuponline.in/ पर विजिट करें.
होम पेज पर apply for second copy of Marksheet पर क्लिक करें.
विद्यार्थी अपना रोल नंबर, जन्म तिथि एवं कैप्चा अंकित कर सर्च पर क्लिक करेंगे.
मांगी गई जानकारी को अंकित करने के बाद ₹500 शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करेंगे.
Step-2
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करने के बाद transection receipt का प्रिंट आउट निकाल लें.
transection receipt दो प्रति में निकलेगी जैसे अपने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य से Forawrded कराकर यूनिवर्सिटी के Student help centre counter No. 2 पर आवश्यक दस्तावेज के साथ जमा करें.
Required documents for Patliputra University Duplicate Marksheet-
ट्रांजैक्शन स्लिप के साथ निम्न दस्तावेज को जमा करेंगे-
प्रधानाचार्य द्वारा फॉरवर्डेड आवेदन फॉर्म
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन स्लिप प्रधानाचार्य द्वारा फॉरवर्डेड
ऑनलाइन मार्कशीट
रजिस्ट्रेशन स्लीप
मार्कशीट खोने के FIR की कॉपी, दैनिक समाचार पत्र में मार्कशीट खोने का विज्ञापन
विश्वविद्यालय के काउंटर पर आवेदन जमा करने के 8 कार्य दिवस में विश्वविद्यालय के काउंटर नंबर- 2 से मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे
FAQ-
Q-Patliputra University Duplicate Marksheet Online Form.
Ans- पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के डुप्लीकेट मार्कशीट/ प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.