Patliputra University Part 1 2nd merit list link

Patliputra University Part 1 2nd merit list link | Patliputra University 2nd cut off list 2022 | Patliputra University MERIT LIST DOWNLOD |Patliputra University BA, BCom, BSc 2022-25 merit list download link | पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी यूजी पार्ट 1 मेरिट लिस्ट डाउनलोड

Patliputra University undergraduate 2nd merit list 2022 released

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी स्नातक पार्ट 1 2022-25 की मेरिट लिस्ट 20 अगस्त 2022 को जारी कर दिया गया है.

Patliputra University undergraduate कोर्सेज में Admission के लिए Apply करने वाले विद्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की चयन सूची देख सकेंगे.

Patliputra University 2nd merit list के आधार पर 20 अगस्त 2022 से 29 अगस्त 2022 तक नामांकन लिया जाएगा.

2rd merit list 2 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा जिसके आधार पर नामांकन 2 सितंबर 2022 से 12 सितंबर 2022 तक आ जाएगा.

Patliputra University  UG Part 1 merit list Date

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी बीए, बीकॉम, बीएससी कोर्सेज में दाखिला के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की चयन सूची विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर 20 अगस्त 2022 से देख सकेंगे.

जिन छात्रों का नाम द्वितीय चयन सूची में है वे संबंधित कॉलेज में 20 अगस्त से 29 अगस्त तक नामांकन करा सकेंगे.

सेकंड चयन सूची में नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 3rd Merit list जारी की जाएगी.

 जिसके लिए निर्धारित तिथि के अनुसार बाकी बचे विद्यार्थी अपना दाखिला करा सकेंगे.

Patliputra University UG Part 1 2nd merit list important Dates-

EventsDate
UG Part 2nd merit list Date20.08.2022
2nd Merit list के आधार पर नामांकन20.08.2022 to
29.08.2022
3rd merit list 02.09.2022
अधिकारिक वेबसाइटhttp://www.ppup.ac.in/
2nd merit listClick here
Telegram link Join Us

Patliputra University BA /B.Com Admission-

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के अंडरग्रैजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन किया है तो आप इस आर्टिकल में दिए गए लिंक के माध्यम से चयन सूची की लिस्ट को देख सकेंगे या फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके मेरिट लिस्ट को चेक कर सकेंगे.

 मेरिट लिस्ट में चयनित सभी अभ्यर्थी निर्धारित तिथि के अंदर संबंधित विद्यालय में सभी जरूरी कागजात के साथ उपस्थित होकर के अपना नामांकन अवश्य करा लें.

Qualification for UG Part 1 Admission

अंडर ग्रेजुएट स्नातक में दाखिला के लिए शैक्षिक योग्यता:- विद्यार्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं /इंटर पास होना जरूरी है.

How to check Patliputra University Part 1 CUT OFF List?

Cut off List को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.

होम पेज पर मौजूद “UG 2nd merit list has been published के तहत “view cut off” पर क्लिक करेंगे.

या फिर

ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद लॉगइन पेज पर जाकर के यूजर नेम और पासवर्ड एवं कैप्चा अंकित करके लॉगइन करेंगे.

 उसके बाद merit list को डाउनलोड कर सकेंगे.

UG Traditional 2 Cut off

UG Vocational 2 cut off list

Patliputra University undergraduate Cutoff list Details-

यह मेरिट लिस्ट पीडीएफ रूप में आ जाएगी जिसमें आवेदक अपना नाम, क्रमांक संख्या, प्राप्त मेरिट संख्या, कॉलेज कोड संख्या, कॉलेज का नाम, लिस्ट नंबर, प्रोग्राम का संकाय, विषय, कोटि आदि विवरण देख पाएंगे.

Required documents for admission in Patliputra University

10th अंक पत्र, प्रमाण पत्र

12th अंक पत्र, प्रमाण पत्र

CLC

आवासीय प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित कोटि हेतु)

आधार कार्ड

विद्यार्थी का फोटो

इमेल id

मोबाइल नंबर

Patliputra University ka merit list cut off kaise Check karen?

मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

एवं लॉग इन पेज पर जाकर अपने यूजर id और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें.

आपके सामने स्क्रीन पर मेधा सुची आजायेगी जिसमें विद्यार्थी अपना नाम एवं मेरिट संख्या सेख सकते हैं.

FAQs-

Q:-Patliputra यूनिवर्सिटी स्नातक पार्ट 2022-25 में दाखिला के लिए मेघा  सूची कब जारी की जाएगी?

ANS:-पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में अंडरग्रैजुएट कोर्स में दाखिला के लिए 20 अगस्त 2022 को मेधा सूची जारी की जा चुकी है जिससे ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Q:- Patliputra University Part 2nd merit list कब जारी होगी?

ANS:- द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी की जा चुकी है जिसे ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे.

Leave a Comment