PATNA UNIVERSITY UG Admission Form 2022 Date & Link | PU BA Bcom BSc Application form 2022 link | PU CET 2022 Application form Date
PATNA UNIVERSITY UG Program में ADMISSION 2022-23 के लिए 02 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी.
Under Graduate Degree Programmes (B.A Hons /B.Com Hons / B.Sc Hons के लिए नामांकन प्रक्रिया 02 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी.
UG & PG Programme का नया सत्र दो सितम्बर से शुरू होगा.
18 जून 2022 PU CET 2022 का आयोजन होगा.
इस बार नामांकन के लिए BN College को नोडल कॉलेज बनाया गया है.
BN College एडमिशन प्रक्रिया कंडक्ट कराएगा.
PATNA UNIVERSITY UG 2022-23 में कुल 4796 सीटों पर Graduation में Admission लिया जायेगा.
PATNA UNIVERSITY UG Program 2022-23 में Admission PUCET (Common Entrance Test) के आधार पर लिया जायेगा.
आवेदन करते समय विद्यार्थी को विषय एवं कॉलेज में प्राथमिकता देनी होगी।
PATNA UNIVERSITY UG Admission form 2022 date
INTER PASSED अभ्यर्थी B.A, B.COM, B.SC, LLB. etc. Programmes में दाखिला ले सकते हैं.
बिहार में इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद पटना यूनिवर्सिटी ने स्नातक स्तरीय कक्षा में प्रवेश लेने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है.
बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 16 मार्च 2022 को जारी किया था.
बिहार के 13 पारम्परिक विश्वविद्यालयों में सबसे पहले Patna University Graduation Admission की तैयारी शुरू किया है.
Patna University Graduation Admission के लिए apply 02 May 2022 से किये जा सकेंगे.

Patna University BA admission Form Date 2022-23
Patna University ने Bachelor Degree में Admission की प्रक्रिया शुरू कर दिया है.
Patna University से संबंद्ध सभी कॉलेज में Admission के लिए 02 मई 2022 से आवेदन किए जा सकते हैं,
PUCET (Patna University common entrance test के आधार पर नामांकन लिया जायेगा.
Patna University से संबद्ध कॉलेज में बैचलर डिग्री प्रोग्राम में दाखिला लिया जा सकता है.
कुछ PG पाठ्यक्रम में नामांकन मेरिट अंक के आधार पर लिया जाएगा।
Patna University PG Admission Process
पटना यूनिवर्सिटी में दाखिला होने के लिए आवेदन ऑनलाइन भरना पड़ेगा.
Patna University Under Graduate / Vocational Programmes में Admission के लिए आवेदन किए जा सकते हैं.
UG Program में Admission PUCET के आधार पर लिया जायेगा.
कुछ PG सामान्य पाठ्यक्रम में नामांकन PUCET के आधार पर लिया जाएगा।
कुछ PG केशनल पाठ्यक्रम में नामांकन मेरिट अंक के आधार पर लिया जाएगा।
व कुछ पीजी वोकेशनल पाठ्यक्रम में नामांकन इंटरव्यू के आधार पर होगा.
अधिक जानकारी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.
PUCET Application form 2022 Date
PATNA UNIVERSITY Graduation Admission 2022-23 के लिए 02 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी.
अभ्यर्थी 04 जून 2022 तक फॉर्म भर सकेंगे.
पटना यूनिवर्सिटी स्नातक स्तरीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन 18 जून 2022 को किया जायेगा.
नामांकन की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है.
जबकि 02 सितम्बर से कक्षा का संचालन होगा.
इच्छुक उमीदवार यूनिवर्सिटी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
आवेदन करते समय कॉलेज एवं विषय का विकल्प प्राथमिकता के आधार पर देना होगा,
B.A/ B.Com/ B.Sc के लिए एक ही आवेदन फॉर्म भरा जाएगा, एक ही फीस देना होगा।
किसी विद्यार्थी बीएससी नहीं कर बी कॉम करना चाहे तो ऐसा कर सकता है, इसके लिए अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी। वोकैशनल कोर्स के लिए अलग से आवेदन नहीं करना होगा।
आवेदन करते समय कोर्स की प्राथमिकता देनी होगी।
Patna University UG ADMISSION form 2022 Datesheet
Patna University Admission form के लिए एलान किया गया है।
SL NO. | ITINERARY | DATE |
1 | Starting Date of ONLINE APPLICATION | 02.05.2022 |
LAST Date for filling application Form For UG Programme | 04.06.2022 | |
PU CET 2022 Date | 18.06.2022 | |
ONLINE APPLICATION WEBSITE | https://pup.ac.in/ | |
Follow us on Telegram | TELEGRAM LINK |
इसे भी पढ़ें-
Bihar D.El.Ed Admission form 2022
Patna University UG Program Details
Programme | संकाय |
Under Graduate Degree Programmes- Regular | B.A Hons/ B.Com Hons / B.sc Hons |
Under Graduate Degree Programmes- Self Financing | 1-B.Com Hons – 2-Bachelor in Computer Application 3- Bachelor in Business Administration 4-BA in Mass Communication 5- BA in Social work 6- B.Sc Hons in Biotechnology 7- B.A Hons in Functional English 8- B.sc Hons in Environmental Science |
Patna University Academic calendar 2022-23
Patna University Academic calendar 2022 जारी किया गए है.
Total Seats of Patna University Under Graduate Programmes–
कोर्स | सीट |
B.A | 1650 |
B.Sc | 1206 |
B.Com | 757 |
BCA | 150 |
Vocational Course | |
BBA | 240 |
Social Work | 60 |
Environmental Science | 30 |
BCA Biotech | 60 |
Functional English | 30 |
HOW TO FILL PATNA UNIVERSITY BA ADMISSION APPLICATION FORM 2022?
जो अभ्यर्थी PATNA UNIVERSITY में ADMISSION लेना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले अपने एलिजिबिलिटी सुनिश्चित करनी होगी.
उसके बाद UNIVERSITY की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के ONLINE APPLICATION करना होगा .
APPLICATION FORM पटना यूनिवर्सिटी की साईट पर उपलब्ध होगा जिसका ऑफिसियल वेबसाइट है- https://pup.ac.in/
स्टेप-1 होम पेज पर मौजूद लिंक “APPLY ONLINE ” पर क्लिक करें।
स्टेप-2 Sign up- सबसे पहले signup पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर लें, आवेदन संख्या एवं पासवर्ड आपके मोबाईल/ईमेल पर पर भेजा जाएगा।
स्टेप-3 login फिर आवेदन संख्या एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें एवं आवेदन फॉर्म को भरें और अपना कोर्स का विकल्प दें, और फोटो, हस्ताक्षर अन्य डॉक्युमेंट्स का स्कैन कॉपी अपलोड करें।
स्टेप-4 Payment- आवेदन पत्र को प्रीव्यू करें कोई त्रुटि होतो एडिट करें एवं आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
Patna University Application Form Fee
ऑनलाइन अप्लाई करते वक्त कोर्स के अनुसार एप्लीकेशन फीस अलग-अलग जमा करना होगा.
Under Graduate के सभी संकाय के लिए आवेदन शुल्क 1100/ रुपये अदा करना होगा।
PATNA UNIVERSITY APPLICATION FORM FEE डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ NET BANKING के माध्यम से ऑनलाइन पे कर पाएंगे.
PATNA UNIVERSITY UG ADMISSION 2022 Merit list-
Mark wise एवं Category wise मेरिट लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा।
PATNA UNIVERSITY ALLIED SUBJECT Details
PATNA UNIVERSITY ALLIED SUBJECT में ADMISSION प्रक्रिया भी शुरू है. इस प्रक्रिया में किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन करने वाले अभ्यर्थी दूसरे किसी विभाग में एडमिशन ले सकते हैं.
यानि अपना ओनोर्स विषय बदल सकेंगे. पटना यूनिवर्सिटी ने मुख्य course के लिए और allied subject बनाया है.
पटना यूनिवर्सिटी के अंतर्गत पीजी, एमएससी ,एमकॉम, एमए में ALLIED SUBJECT के आधार पर ADMISSION एडमिशन करा पाएंगे.
जिससे छात्र अपने मर्जी के मुताबिक अपना एडमिशन दूसरे किसी भी सम्बद्ध विषय में करा पाएंगे.
सभी विभाग में ALLIED SUBJECT में ADMISSION के लिए अलग से सीट निर्धारित की गई है. किसी में 5 तो किसी में 10 सीटें निर्धारित हैं.
ALLIED SUBJECT ADMISSION Details
ALLIED SUBJECT के आधार पर Admission लागू होने के बाद इसका फायदा अभ्यर्थी को इस तरह से मिलेगा कि साइंस से ग्रेजुएशन करने वाले छात्र आर्ट्स से पोस्टग्रेजुएट कर पाएंगे.
वहीं आर्ट्स से ग्रेजुएशन करने वाले साइंस से PG में नामांकन करा पाएंगे.
Patna University affiliated Colleges list-
- B.N. COLLEGE
- COLLEGE OF ARTS & CRAFTS
- MAGADH MAHILA COLLEGE
- PATNA COLLEGE
- PATNA LAW COLLEGE
- PATNA SCIENCE COLLEGE
- PATNA TRAINING COLLEGE
- PATNA WOMEN`s COLLEGE
- PATNA WOMEN`s TRAINING COLLEGE
- VANIJAYA COLLEGE
PATNA UNIVERSITY MAIN SUBJECT AND ALLIED SUBJECT-
PU ADMISSION के लिए किन विषयों में दाखिला ALLIED SUBJECT के तहत होगा?
दर्शनशास्त्र:-
योगशास्त्र बुद्ध स्टडीज, गांधी विचार, अंबेडकर विचार, समाजशास्त्र, हिंदी, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान,गणित.
भौतिकी-
इलेक्ट्रॉनिक्सइ, लेक्ट्रिक, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन, कंप्यूटर साइंस इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, मटेरियल साइंस, बीएससी कंप्यूटर साइंस सहित कई सब्जेक्ट ALLIED SUBJECT के अंतर्गत जुड़े हैं.
मनोविज्ञान –
समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, BBA, इतिहास, जंतु विज्ञान.
गृह विज्ञान –
जंतु विज्ञान, बायोकेमिस्ट्री, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, क्लीनिकल ऑनर्स, न्यूट्रिशन डिप्लोमा कोर्स, पिटिशन डिप्लोमा कोर्स, 3 वर्षीय.
अर्थशास्त्र –
कृषि अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, बीकॉम, बीबीए, बीबीएम, मैनेजरियल अर्थशास्त्र, पॉपुलेशन अर्थशास्त्र , फाइनेंसियल.
राजनीति विज्ञान-
लोक प्रशासन, इतिहास, समाज शास्त्र, अर्थ शास्त्र, भूगोल और दर्शन शास्त्र.
संस्कृत-
दर्शन शास्त्र, हिंदी और इतिहास.
अरबिक-
उर्दू, अंग्रेजी, हिंदी, फारसी, अल्टरनेटिव इंग्लिश, राजभाषा सहित कई विषय शामिल हैं.
उर्दू –
एच्छिक अंग्रेजी, एच्छिक हिंदी, फारसी, बीए, बीएससी, बीकॉम.
समाजशास्त्र-
अर्थशास्त्र, ग्रामीण प्रबंधन, पीएमआईआर, इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, मनोविज्ञान और विमेन स्टडी.
भूगोल-
भूगर्भशास्त्र व एनवायरमेंटल साइंस.
मैथिली –
हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, उर्दू, इतिहास, बंगाली और अल्टरनेटर इंग्लिश सहित कई अन्य विषय.
बंगाली-
सभी मानविकी संकाय के विषय बंगाली अंतर्गत शामिल है.
कॉमर्स-
बीबीए, अर्थशास्त्र, सांख्यिकी एंड मैथमेटिक्स.
अंग्रेजी –
बीए ऑनर्स इन इंग्लिश.
FAQ-
Q- PATNA UNIVERSITY BA Admission Form 2022 Last Date
Ans- 04 June 2022 apply किया जा सकते हैं.