Patna University PG Admission Form 2022 Date| PATNA UNIVERSITY MA Application Form 2022 link

Patna University PG Admission Form 2022 Date| PATNA UNIVERSITY MA Application Form 2022 link|

PATNA UNIVERSITY PG Vocational Program Spot ADMISSION date

पटना यूनिवर्सिटी के LLB, LLM, BLIS, BFA अन्य PG कोर्सेस में स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया 16 अप्रैल 2022 से शुरू होगी अभ्यर्थी 18 अप्रैल 2022 तक नामांकन करा सकेंगे. स्पॉट नामंकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है.

PATNA UNIVERSITY PG Program में ADMISSION 2022-23 रेगुलर कोर्से के लिए 01 July 2022 से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी.

20 July 2022 form भर सकते हैं.

Patna University Entrance Based Program के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई एवं 26 जुलाई 2022 को किया जायेगा.

UG & PG Programme का नया सत्र दो सितम्बर से शुरू होगा.

Patna University PG Program के लिए 01 July 2022 सेऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी.

20 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

PATNA UNIVERSITY के PG General Program में दाखिला मेरिट के आधार पर होगा।

जबकि वोकैशनल कोर्स के कुछ पाठ्यक्रम में एड्मिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा, कुछ पाठ्यक्रम में दाखिला इंटरव्यू के आधार पर लिया जायेगा.

Online apply करते समय विद्यार्थी को विषय एवं कॉलेज में प्राथमिकता देनी होगी।

Patna University PG Admission Form 2022-23

Patna University ने PG में Admission की प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान कर दिया है.

Patna University से संबंद्ध सभी कॉलेजों में Admission के लिए आवेदन किए जा सकते हैं,

PG पाठ्यक्रम में नामांकन मेरिट अंक के आधार पर लिया जाएगा।

कुछ पीजी प्रोग्राम में दाखिला प्रवेश परीक्षा/ इंटरव्यू के आधार पर लिया जाता है.

Patna University MA / PG Admission Process

पटना यूनिवर्सिटी में दाखिला होने के लिए आवेदन ऑनलाइन भरना पड़ेगा.

UG Program में Admission PUCET के आधार पर लिया जायेगा.

PG सामान्य पाठ्यक्रम में नामांकन PUCET के आधार पर लिया जाएगा।

कुछ PG केशनल पाठ्यक्रम में नामांकन मेरिट अंक के आधार पर लिया जाएगा।

व कुछ पीजी वोकेशनल पाठ्यक्रम में नामांकन इंटरव्यू के आधार पर होगा.

अधिक जानकारी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

PUCET Application form 2022 Date

PATNA UNIVERSITY ADMISSION 2022-23 के लिए 02 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी.

इच्छुक उमीदवार यूनिवर्सिटी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

अप्लाई करते समय कॉलेज एवं विषय का विकल्प प्राथमिकता के आधार पर देना होगा,

आवेदन करते समय कोर्स की प्राथमिकता देनी होगी।

Patna University PG Admission form 2022 Datesheet

Patna University Admission form के लिए एलान किया गया है।

SL NO.ITINERARYDATE
1Starting Date of ONLINE APPLICATION01.07.2022
LAST Date for filling application Form For PG Programme20.07.2022
PG Entrance Exam 2022 Date25 & 26 July 2022
ONLINE APPLICATION WEBSITE https://pup.ac.in/
PUCET 2022

इसे भी पढ़ें-

Bihar D.El.Ed Admission form 2022

Patna University PG Seats
CourseSeats
सामान्य पाठ्यक्रम M.Sc221
M.A Social science824
M.A Humanities396
M.Com200
PG Diploma in Public Administration20
स्वयित पोषित पाठ्यक्रम PG Diploma Course1065
PG Degree Course537

How to apply for PATNA UNIVERSITY PG ADMISSION APPLICATION FORM 2022?

PATNA UNIVERSITY के MA, M.Sc आदि पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में ADMISSION लेना चाहते हैं वे सबसे पहले Prospectus अवश्य देख लें.

उसके बाद Patna University की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के ONLINE Apply करें.

APPLICATION FORM पटना यूनिवर्सिटी की साईट पर उपलब्ध होगा जिसका ऑफिसियल वेबसाइट https://pup.ac.in/ है-

स्टेप-1 होम पेज पर मौजूद लिंक “APPLY ONLINE ” पर क्लिक करें।

स्टेप-2 Sign up- सबसे पहले signup पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर लें, आवेदन संख्या एवं पासवर्ड आपके मोबाईल/ईमेल पर पर भेजा जाएगा।

स्टेप-3 login फिर आवेदन संख्या एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें एवं आवेदन फॉर्म को भरें और अपना कोर्स का विकल्प दें, और फोटो, हस्ताक्षर अन्य डॉक्युमेंट्स का स्कैन कॉपी अपलोड करें।

स्टेप-4 Payment- आवेदन पत्र को प्रीव्यू करें कोई त्रुटि होतो एडिट करें एवं आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।

पटना यूनिवर्सिटी आवेदन शुल्क –

ऑनलाइन अप्लाई करते वक्त कोर्स के अनुसार एप्लीकेशन फीस अलग-अलग जमा करना होगा.

PATNA UNIVERSITY APPLICATION FORM FEE डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ NET BANKING  के माध्यम से ऑनलाइन पे  कर पाएंगे.

PATNA UNIVERSITY PG ADMISSION 2022 Merit list-

Mark wise एवं Category wise मेरिट लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा।

जिसे ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Leave a Comment