Power Grid Vacancy 2022 application Date | Power Grid Contract Basis Recruitment 2022 Form

Power Grid Vacancy 2022 application Date | Power Grid Contract Basis Recruitment 2022 Form | Power Grid Recruitment Online Form 2022 | Power Grid Recruitment 2022 Diploma Trainee

Power Grid Vacancy 2022 application Date

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज के अंतर्गत ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में CSPDCL Data Entry Operator Recruitment  के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है.

 Chhattisgarh State Power Holding Company के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Data Entry Operator  के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे.

CG Data Entry Operator Exam form Date 2021

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ 29.09.2021
Last Date for application28.10.2021
Last Date for payment 28.10.2021
Join Us on TelegramTelegram Link

CSPDCL Data Entry Operator Recruitment Details-

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी डाटा एंट्री ऑपरेटर के 400 पदों पर भर्ती की जाएगी.

 इन पदों पर भर्ती के लिए 28 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

छत्तीसगढ़ डाटा इंट्री आपरेटर भर्ती 2021 रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है

ट्रांसमिशन कंपनी के डाटा एंट्री ऑपरेटर के बैकलॉग पद सहित रिक्त पदों का विवरण-
अनारक्षितअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिअन्य पिछड़ा वर्गकुल पद
2406081250
Data Entry Operator
डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अम्बिकापुर क्षेत्र में डाटा एंट्री ऑपरेटर के बैकलॉग पद सहित रिक्त पदों का विवरण-
अनारक्षितअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिअन्य पिछड़ा वर्गकुल पद
1202240644
Data Entry Operator

डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अंतर्गत रायपुर, बिलासपुर दुर्ग, राजनांदगांव ,रायगढ़ क्षेत्र डाटा एंट्री ऑपरेटर के बैकलॉग पद सहित रिक्त पदों का विवरण-

अनारक्षितअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिअन्य पिछड़ा वर्गकुल पद
124354732238
Data Entry Operator

इसे भी पढ़ें-

All India Sainik School Admission Form

Navodaya Vidyalaya Class 6 Admission form

इन पदों पर भर्ती के लिए जरूरी शर्तें-

ट्रांसमिशन कंपनी के डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना जरूरी है.  

डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के जगदलपुर क्षेत्र में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर संभाग के अंतर्गत जिले का मूल निवासी होना जरूरी है.

अंबिकापुर क्षेत्र में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर भर्ती के लिए सरगुजा संभाग के अंतर्गत जिले का मूल निवासी होना जरूरी है.

रायपुर,, बिलासपु,र दुर्ग, राजनांदगांव रायगढ़ क्षेत्र के डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के जिले का मूल निवासी होना जरूरी है.

डाटा एंट्री ऑपरेटर का कार्य-

 डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्त कर्मी द्वारा संबंधित कार्यालय के ऑनलाइन टाइपिंग संबंधित सभी तरह के कार्य किए जाएंगे.

 जैसे के एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, एमएस पावरप्वाइंट, एमएस एक्सेस एवं इंटरनेट से संबंधित सभी कार्य सभी प्रकार के कार्यों का ऑनलाइन संधारण करना होगा.

CSPDCL Data Entry Operator Salary-

डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर भर्ती के लिए पे मैट्रिक्स S-4 19800- 62600 रूपये निर्धारित है.

डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर अस्थाई रूप से प्रारंभिक तौर पर तीन वर्षो के लिए परिवीक्षा पर नियुक्ति की जाएगी.  जिसमें प्रशिक्षण अवधि भी शामिल रहेगी-

परिवीक्षा अवधि में इस प्रकार वेतन दी जाएगी:-

प्रथम वर्ष ₹19800 का 70%

द्वितीय वर्ष 19800/ रूपये का 80%

 तृतीय वर्ष 19800/ रूपये का 90%

Age limit for Chhattisgarh Data Entry Operator Vacancy 2021

डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर भर्ती के लिए आयु सीमा इस प्रकार रहेंगी-

 दिनांक 1 जनवरी 2021 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.

अधिकतम अनारक्षित पुरुष/ महिला /दिव्यांग के लिए 40 वर्ष .

अनुसूचित जाति पुरुष/ महिला /दिव्यांग के लिए 45 वर्ष

अनुसूचित जनजाति पुरुष /महिला और/दिव्यांग के लिए 45 वर्ष.

 अन्य पिछड़ा वर्ग पुरुष/ महिला /दिव्यांग के लिए 45 वर्ष.

Education Qualification for Chhattisgarh Data Entry Operator-

शैक्षणिक योग्यता

 उम्मीदवार को डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक पूरा करना जरूरी होगा.

 यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री पास होना जरूरी है.

 एवं किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Data Entry Operator  / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पात्र.

तथा

कंप्यूटर में अंग्रेजी एवं हिंदी में 5000 की -डिप्रेशन प्रति घंटा की गति होनी चाहिए.

योग्यता संबंधित जानकारी के लिए अधिसूचना को जरूर देखें जिसका लिंग किस आर्टिकल में दिया गया है.

Notification pdf

How to apply for CSPDCL Data Entry Operator Recruitment 2021?

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया-

 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज की ऑफिशियल https://cspc.co.in/cspc/ वेबसाइट पर विजिट करेंगे.

Recruitment के विकल्प के जाने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर के विज्ञापन के सामने “Click Here to apply  Online“ पर क्लिक करेंगे.

स्टेप-1 Registration-

सबसे पहले Proceed to Register पर क्लिक करेंगे एवं पोस्ट का चयन करने के बाद अभ्यर्थी का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी अंकित कर रजिस्ट्रेशन करेंगे .

 अब मोबाइल नंबर /ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा.

स्टेप-2 Application

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा करने के बाद दाएं साइड ऊपर कोने में आवेदन का लिंक मिलेगा इसमें अभ्यर्थी अपना कोटि, परसनल विवरण, शैक्षणिक विवरण अन्य जरूरी विवरण को भरेंगे.

एवं फोटो, सिग्नेचर और जरूरी दस्तावेज को अपलोड करेंगे.

स्टेप-3

शुल्क का भुगतान करेंगे.

इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ यूपीआई अन्य डिजिटल माध्यम से कर सकेंगे.

CSPDCL Data Entry Operator Application Fee-

आवेदन शुल्क अनारक्षित /पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी के लिए ₹700

 अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार के लिए ₹500 शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना पड़ेगा.

Chhattisgarh Data Entry Operator Selection Process-

डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए चयन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा.

ऑनलाइन आवेदन के आधार पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा ली जाएगी,  प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न और वैकल्पिक उत्तर हिंदी एवं अंग्रेजी दो भाषाओं में होंगे.

 प्रतियोगिता परीक्षा 2 घंटे की होगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.

 प्रत्येक प्रश्न के बहु विकल्पीय उत्तर होंगे जिसमें एक विकल्प ही सही होगा.

 प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक निर्धारित है.

 गलत उत्तर के लिए ¼  अंक की कटौती की जाएगी.

 जिन प्रश्नों के उत्तर अंकित नहीं करेंगे उसके लिए शून्य अंक निर्धारित है.

CSPDCL Data Entry Operator Exam Pattern-
क्रमांकविषयअंक
सामान्य ज्ञान25 अंक
सामान्य कंप्यूटर ज्ञान15 अंक
सामान्य मानसिक योग्यता15 अंक
सामान्य गणित15 अंक
सामान्य हिंदी व्याकरण20 अंक
सामान्य अंग्रेजी व्याकरण10 अंक
Data Entry Operator

प्रतियोगी परीक्षा में पासिंग मार्क्स किस प्रकार है:-

 अनारक्षित /.अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करना जरूरी होगा.

CSPDCL Data Entry Operator Skill Test-

प्रतियोगिता परीक्षा में पास 05 प्रतिशत उम्मीदवारों को कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा.

कौशल परीक्षा इस प्रकार होगी”-

 कंप्यूटर में अंग्रेजी में 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की परीक्षा के लिए 50 अंक निर्धारित है.

 कंप्यूटर में हिंदी में 50000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की गति से परीक्षा जिसके लिए 50 अंक निर्धारित है.

अंग्रेजी एवं हिंदी टंकण अलग-अलग पास होना जरुरी है.

50-50 अंकों की इस परीक्षा में न्यूनतम 30-30 अंक प्राप्त करना जरूरी होगा.

CSPDCL Data Entry Operator Helpline –

किसी प्रकार का टेक्निकल प्रॉब्लम के लिए संपर्क कर सकते हैं.

Csphcl2021@gmail.com

या फ़ोन नंबर-  022-61087547