PPU PG ADMISSION 2022 Date | PATLIPUTRA UNIVERSITY MA M.Com Admission form 2022

PPU PG ADMISSION 2022 Date | PATLIPUTRA UNIVERSITY MA M.Com Admission form 2022 | PPU PG Entrance Exam form 2022

PPU PG ADMISSION Form 2022 Date

PATLIPUTRA UNIVERSITY PG Part 1 2022 Spot Admission Merit list 02 नवंबर 2022 को जारी की जाएगी. जिसके बाद विद्यार्थी संबंधित कॉलेज में एडमिशन ले सकेंगे.

पीपीयू में इस बार अंकों के आधार पर स्नातकोत्तर में दाखिला लिया जायेगा.

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में 2022 में PG Admission के लिए Entrance Exam का आयोजन नहीं किया जायेगा, बल्कि सीधे मेरिट के आधार पर नामांकन लिया जायेगा.

 PPU PG admission 2022 15 जनवरी 2022 से शुरू होगी.

PATLIPUTRA UNIVERSITY से सम्बद्ध सभी कॉलेज में PG सेशन 2022-24 अंतर्गत कुल 18 विषयों में नामांकन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

15 जनवरी 2022 से आवेदन किए जा सकते हैं।

प्रथम मेधा सूची के आधार पर पहले दाखिला लिया जायेगा फिर द्वितीय, तृतीय मेरिट के आधार पर होगा.  

PPU में PG Regular Courses में admission के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. आवेदन करने की प्रक्रिया कब से कब तक चलेगी, PPU Post Graduate admission, PPU मेरिट, APPLICATION DATE  आवेदन संबंधित सभी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े.

PATLIPUTRA UNIVERSITY में Post Graduate Courses में Admission के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.

मेरिट कम च्वाइस के आधार पर नामांकम लिया जाएगा। 

 PPU ADMISSION APPLICATION FEE ऑनलाइन अदा कर सकते हैं।



PPU PG ADMISSION 2022 Online Application Date-

Starting date of PPU PG AdmissionAvailable soon
आवेदन की अंतिम तिथि
प्रथम मेरिट लिस्ट
Admission की अंतिम तिथि 
कॉलेजों में नामांकन की अंतिम तिथि 
2nd Merit list 
द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी 
Admission की अंतिम तिथि 
कॉलेजों में नामांकन की अंतिम तिथि

3rd Merit List-
मेरिट लिस्ट जारी
Admission की अंतिम तिथि04 अक्तूबर 2021
कॉलेजों में नामांकन की अंतिम तिथि06 अक्तूबर 2021
PPU pg ADMISSION form

PPU PG PART 1 On the Spot Admission 2022

ऑन स्पॉट नामांकन 
मेरिट लिस्ट प्रकाशन 02.11.2022
नामांकन की अंतिम तिथि 02.11.2022 से
कॉलेजों में नामांकन की अंतिम तिथि 
PPU ADMISSION 2021

Also read-

Rajasthan Teacher Vacancy form 2022

PATLIPUTRA UNIVERSITY PG ADMISSION 2022 PROCESS-

PPU PPU PG ADMISSION 2022 Date Admission 2022 के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं होगी बल्कि मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन लिया जायेगा.

PATLIPUTRA UNIVERSITY PG COURSES में दाखिला 12वीं, स्नातक के प्राप्तांक और कॉलेज/ विषय के चॉइस के आधार पर होगा।

विद्यार्थियों के 12वीं, स्नातक के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी ।

PATLIPUTRA UNIVERSITY Post Graduate प्रोग्राम में ADMISSION के लिए आवेदन ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से कर पाएंगे।

PPU  Post Graduate 1st  year 2022 Admission की प्रक्रिया 15.01.2022 से प्रारंभ होगी.

योग्यता-

PATLIPUTRA UNIVERSITY से सम्बद्ध सभी कॉलेज में PG में नामांकन के लिए इंटर/ समकक्ष एवं स्नातक पास होना चाहिए.

ऑनलाइन आवेदन के समय अभ्यर्थी अपनी पसंद का कॉलेज का ऑप्शन देना होगा। 



PATLIPUTRA UNIVERSITY सम्बद्ध कॉलेज लिस्ट-
प्रकारसंख्या
अंगीभूत25
अल्पसंख्यक2
सरकारी3
सम्बद्ध38
PPU ADMISSION

PPU PG ADMISSION 2022 संबंधित दिशा निर्देश-

PATLIPUTRA UNIVERSITY PG 2022 में नामांकन हेतु ONLINE APPLY करने से  पहले निम्न बातों को जानना जरूरी है।

PPU में नामांकन हेतु अभ्यर्थी के intermediate एवं स्नातक के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

PPU मेरिट निर्माण में आवेदक के प्राप्तांक के साथ पास होने का वर्ष भी देखा जाएगा।

आवेदक चयनित कॉलेज एवं संकाय के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी होगी।

आवेदक के चयनित होने पर ऑफिसियल वेबसाईट पर लॉगिन  करने के बाद चयनित विकल्प के सामने एक ऑफर लेटर दिखेगा।  आवेदक इस लेटर को डाउनलोड करेंगे एवं संबंधित कॉलेज में दाखिला के समय अन्य दस्तावेज़ के साथ प्रस्तुत करेंगे।

अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित तिथि के अंदर अपना नामांकन करा सकेंगे.

PPU PG ADMISSION LAST DATE के बाद किसी प्रकार का दावा स्वीकार नहीं होगा।

अगर आवेदक का चयन पहली मेरिट लिस्ट में होता है तो नामांकन न लेने की स्थति में अगली सूची में मौका नहीं मिलेगा।

केवल स्पॉट admission के तहत प्रवेश ले पाएंगे। 

HOW TO APPLY FOR PATLIPUTRA UNIVERSITY PG ADMISSION Form?

PATLIPUTRA UNIVERSITY  में ADMISSION के लिए अप्लाई करने के लिए आपको आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट ppu.ac.in  पर जाना होगा.

जिसका लिंक आपको नीचे मिलेगा.

https://admission.ppuponline.in/

Home page पर Admission, Examination > पर क्लिक करें फिर PG Degree 1 Admission Form पर क्लिक करें।

अब आपके सामने PPU PG Admission संबंधित सारी सूचनाएं खुल जाएंगी।

PG Admission Application पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं।

apply करने से पहले आप चाहें तो दिए गए दिशा निर्देश को पढ़ लें.



PPU APPLICATION PROCESS-

एप्लीकेशन फॉर्म PPU  की वेबसाइट के माध्यम से सबमिट किए जाएंगे। .

STEP-1 PPU की वेबसाईट पर विजिट करें .

STEP -2 PG Admission Application पर क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।

STEP-3 अब इन्टर, स्नातक परीक्षा का विवरण भरना है एवं बोर्ड/ संस्थान का नाम जहां से उत्तीर्ण हैं > 12th passing Year> 12th Roll Number> 12th Roll दोबारा सबमिट करें।

UG Passing year>Roll No अंकित करें.

फिर captcha और I agree पर टिक करे एवं Procced to Form क्लिक करें।

आगे बाकी फॉर्म को भरेंगे।

अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.



HOW TO PAY PPU APPLICATION FEE?

  • PPU APPLICATION FEEPayment Gateway/ PayTM/ Credit card/ Debit Card/ Net Banking आदि के माध्यम से Online Pay करें.

सभी प्रकार के अपडेट के लिए यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर विजिट करें.

 सभी प्रकार की जानकारी इस वेबसाईट के माध्यम से भी प्राप्त कर सकेंगे.

FAQ-

Q- How can I take admission in PG Patliputra University?

Ans- admission के लिए ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.

Q- How do I check my PPU Merit list?

Ans- PPU Merit list check करने के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जायें.