Rajasthan Teacher Recruitment 2022 Application Form | Rajasthan Level 1 & 2 Teacher Vacancy 2022 Date

Rajasthan Teacher Recruitment 2022 Application Form | Rajasthan Level 1 & 2 Teacher Vacancy 2022 Date

Rajasthan Primary Teacher online form 2022 | Rajasthan Level 1 & 2 Teacher Vacancy 2022 Date | 32000 Primary & Upper Primary Teacher Recruitment 2022 online form Date | Upcoming Teacher Vacancy in Rajasthan 2022 | REET Level 1 Vacancy | 3rd Grade Teacher Vacancy 2022 in Rajasthan | Rajasthan Teacher Selection Process in Hindi

Rajasthan Teacher Vacancy 2022 in Hindi

Rajasthan Teacher Vacancy 2022 के लिए आवेदन करने की तिथि 16.02.2022 तक बढ़ा दी गई है.

Rajasthan Level 1 & 2 Teacher Vacancy 2022 के लिए online apply दिनांक 10 जनवरी 2022 से कर सकेंगे.

32000 Primary & Upper Primary Teacher Recruitment के लिए Notification जारी कर दिया गया है.

राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक लेवल –1 & 2 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है.

प्रारम्भिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत जस्थान के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती-2021-22 अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा अनुसूचित क्षेत्र में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में Level 1 & 2 Teacher Vacancy के लिए गोगी उमीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Rajasthan Teacher Recruitment 2022 Vacancy Details

विज्ञापन संख्या व दिनांकक्षेत्र  पदपदों की संख्या-   सामान्य शिक्षापदों की संख्या-   विशेष शिक्षा  कुल योग
01/2021-22 दिनांक 31.12.2021गैर अनुसूचित क्षेत्रअध्यापक, Level-I1150044011940
02/2021-22 दिनांक 31.12.2021अनुसूचित क्षेत्रअध्यापक, Level-I3500603560
03/2021-22 दिनांक 31.12.2021गैर अनुसूचित क्षेत्रअध्यापक, Level-II1342044513865
04/2021-22 दिनांक 31.12.2021अनुसूचित क्षेत्रअध्यापक, Level-II2580552635
योग  31000100032000

आवेदन दिनांक 10.01.2022 से दिनांक 16.02.2022 के रात्रि 12:00 बजे तक किया जा सकता है. उक्त अवधि के उपरान्त लिंक स्वतः ही निष्क्रिय हो जायेगा।

पहले आवेदन करने की तिथि 09.02.2022 तक निर्धारित थी.

How to apply for Rajasthan Primary & Upper Primary Teacher Recruitment 2022 ?

 इच्छुक आवेदक आवेदन करने के लिए http://recruitment.rajasthan.gov.in या http://sso.rajasthan.gov.in पर विजिट करें.

 विस्तृत विज्ञप्ति तथा जिलेवार पदों का विवरण विभागीय वेबसाईट www.education.rajasthan.gov.in/elementary पर उपलब्ध है।

Step-1 Registration

सबसे पहले http://sso.rajasthan.gov.in/  पर विजिट कर अपना Registration कर लें.

पंजीयन के लिए होम पेज मौजूद लिंक Registration पर क्लिक करें.

एवं रजिस्ट्रेशन कर अपना SSO ID प्राप्त कर लें अगर पहले SSO ID है तो दोबारा उसी id से आवेदन किया जा सकता है.

ऑनलाइन आवेदन स्वयं या इ मित्र कियोस्क, जंद सुविधा केंद्र के माध्यम से कर सकते हैं.

Step-2 Login

Registration करने के बाद SSO ID एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें, एवं सभी जरुरी विवरण को भरें.

इच्छुक आवेदक को उसकी योग्यता एवं पात्रता के अनुसार संबंधित पद हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

आवेदन पत्र ऑनलाईन अन्तिम रूप से SUBMIT करने के पश्चात आवेदन में किसी भी प्रकार Editing का विकल्प नहीं मिलेगा.

अभ्यर्थी ऑन-लाईन आवेदन अन्तिम रूप से SUBMIT करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लेथे कि ई-मित्र, जन सुविधा केन्द्र, स्वयं द्वारा आवेदन पत्र में भरी गई समस्त जानकारी सही भरी हुई है।

Rajasthan Teacher Recruitment 2022 Application overview-

एक से अधिक पद की योग्यता एवं पात्रता होने पर प्रत्येक पद हेतु अलग-अलग आवेदन पत्र भरना होगा, ऑफलाईन आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे।

 विषयवार विज्ञापित पदों में राजस्थान राज्य के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण एवं अधिकतम आयु सीमा में छूट देय होगी।

गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non TSP AREA) के विज्ञाप्ति पदों के विरूद्ध अनुसूचित क्षेत्र (TSP AREA) सहित सम्पूर्ण राजस्थान एवं राजस्थान के बाहर के निवासी आवेदन कर सकते है।

 अनुसूचित क्षेत्र (TSP AREA) के विज्ञापित पदों के विरुद्ध केवल राजस्थान राज्य के अनुसूचित क्षेत्र के मूल निवासी/सदभावी निवासी ही आवेदन करने हेतु पात्र है।

Rajasthan Level 1 & 2 Teacher Vacancy 2022 application fee-

विवरणआवेदन शुल्क:-  
राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र के सामान्य वर्ग व  क्रीमीलेयर वर्ग के अन्य पिछडा वर्ग/अति पिछडा वर्ग व अन्य राज्य के उमीदार  Rs. 100/-  
राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र व गैर अनुसूचित क्षेत्र के नॉन क्रीमीलेयर वर्ग के EWS/BC/EBC  Rs. 70/-
राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र के SC/ST वर्ग के आवेदक व सहरिया आदिम जाति के उमीदवारRs. 60/-
राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र के नि:शक्तजन एवं जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है –Rs. 60/-

Also Read-

IGNOU Admission form Date

Rajasthan Primary & Upper Primary Teacher Salary-

पुनरीक्षित वेतनमान-2017 के पै-मेट्रिक्स के लेवल-10 के अनुसार 23700 रू. नियत पारिश्रमिक पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में नियुक्त

होने वाले अभ्यर्थियों के लिये राज्य सरकार द्वारा जारी अंशदायी पेंशन योजना एवं अन्य सेवा शर्ते लागू होंगे।

Rajasthan Level 1 & 2 Teacher Vacancy Helpline No-

आवेदन करने में किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन/सूचना के लिए सभी कार्य दिवसों में प्रातः 09:30 से सायं 06:00 बजे तक निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर पर व्यक्तिगत रूप से अथवा हेल्प लाईन नम्बर 0151-2207047 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Rajasthan Teacher Recruitment 2022 Application Form Date

Rajasthan Teacher Level 1 & 2 Teacher Vacancy 2022 के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित अवधि में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

कार्यक्रमतिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ10.01.2022
आवेदन की अंतिम तिथि16.02.2022 के रात्रि 12:00 बजे तक
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
Official websiteClick here
http://recruitment.rajasthan.gov.in  
Short Notification Click here
TSP Level Notification Click here
Non TSP Level Notification Click here

Minimum Marks in REET-2021

Rajasthan Level 1 & 2 Teacher Vacancy हेतु अवेदन के लिए REET-2021 लेवल प्रथम में न्यूनतम प्राप्तांक लाना जरुरी होगा-

श्रेणी न्यूनतम प्राप्तांक %
UR60%
SC55%
ST36%
समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता और भूतपूर्व सैनिक50%
नि:शक्तजन श्रेणी के लिए40%

Eligibility for Rajasthan Teacher Recruitment Level-1 –

राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 के अन्तर्गत लेवल-प्रथम के पदों हेतु न्यूनतम शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यताऐं जरुरी हैं:-

कक्षा 1 से 5 (लेवल-1) के लिए योग्यता:-

A. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो)

अथवा

न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो, जो NCTE विनियम-2002 के अनुसार हो।

अथवा

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी.एल एड.)

अथवा

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) तथा शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में द्विवर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षकों के लिये)

अथवा

स्नातक तथा प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस नाम से जाना जाता हो)

अध्यापक लेवल प्रथम, सानान्य शिक्षा के पदों हेतु प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डी.एल.एड. सामान्य शिक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा LEVEL-I विशेष शिक्षा को पदों हेतु शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में द्विवर्षीय डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

योग्यता संबधित अधिक जानकारी के लिए Notification जरूर देखें-

FAQ-

Q- Teacher Vacancy 2022 in Rajasthan online application date.

Ans- 10.01.2022 से 16.02.2022 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

Leave a Comment