PU CET 2022 Application form Date | PUCET Exam Pattern 2022

PU CET 2022 Application form Date

PATNA UNIVERSITY UG & PG ADMISSION 2022-23 के लिए 02 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी.

PU CET 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 02 मई से शुरू होगी.

UG & PG Programme का नया सत्र दो सितम्बर से शुरू होगा.

Patna University PG Program के लिए 02 मई से ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी.

18 जून 2022 PU CET 2022 का आयोजन होगा.

PATNA UNIVERSITY UG Program 2022-23 में Admission PU CET (Common Entrance Test) के आधार पर लिया जायेगा.

PATNA UNIVERSITY ने PG General Program में दाखिला मेरिट के आधार पर होगा।

जबकि वोकैशनल कोर्स के कुछ पाठ्यक्रम में एड्मिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा, कुछ पाठ्यक्रम में दाखिला इंटरव्यू के आधार पर लिया जायेगा.

PU CET 2022 Application form Date

SL NO.ParticularDATE
1ONLINE APPLICATION STARTS02 मई 2022
LAST Date for filling application Form For UG Programmeमई 2022
2LAST Date for filling application Form For PG-
PU CET 2022 Date18.06.2022
ONLINE APPLICATION WEBSITE https://pup.ac.in/
PUCET 2022
PATNA UNIVERSITY PG Program Details
Programme Date
M.A ( Humanities/ Social Science) M.Sc., M.COMNO TEST
M.A. (PM&IR )      
LL.M     
M.Ed      
M.A Music –
M.A क्रिमोनोलोजी
M.SC बायोकेमिस्ट्री
M.SC बायोटेक्नोलॉजी
M.A in Social Work
M.C.A
M.A ग्रामीण प्रबंधन
M.A विमेनस स्टडीज़
M.A इन जर्नलिज़्म
pucet date 2022

PU CET 2022 PATTERN-

पटना यूनिवर्सिटी एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय EXAM PATTERN का जानना जरुरी है. उमीदवार सबसे पहले एग्जाम पैटर्न को समझ ले फिर फॉर्म भरें.

ताकि किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, PATNA UNIVERSITY EXAM PATTERN गत वर्ष के आधार पर निम्नांकित है.

  • परीक्षा समय – 2 घंटे
  • प्रश्न पत्र टाइप – MCQ ( OBJECTIVE)
  •  पूर्णांक –100 Marks
  • कुल प्रश्न – 100
  • सभी प्रश्न का 1 number है.  
  • Subject wise Marks-
  • General knowledge & Aptitude Test-      40 Marks
  • Humanities & Social Science-                      60 Marks
  •  परीक्षा समय – 2 घंटे
  • प्रश्न पत्र टाइप – MCQ (OBJECTIVE)
  •  पूर्णांक –100 Marks
  • कुल प्रश्न – 100
  • Subject wise Marks-
  • General knowledge & Aptitude Test-    
  • Physics, Chemistry, Biology / Mathematics
  • परीक्षा समय – 2 घंटे
  • प्रश्न पत्र टाइप – MCQ (OBJECTIVE)
  •  पूर्णांक –100 Marks
  • Subject wise Marks-
  • General knowledge
  • CURRENT AFFAIRS & LEGAL Aptitude Test- 

ELIGIBILTY CRITERIA for PUCET (PATNA UNIVERSITY ADMISSION)

पटना विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को पात्रता की जांच करना जरुरी है.

जैसे P.G. DIPLOMA के लिए Graduation हो. .

विस्तृत जानकारी के लिए  Prospectus ऑफिसियल वेबसाईट से डाउनलोड करें.

PU CET 2022 ADMIT CARD-

पटना यूनिवर्सिटी केबल ऑनलाइन स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिन उम्मीदवार ने आवेदन सफलतापूर्वक किए हैं.

वे अपना प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फिलहाल यूनिवर्सिटी ने डेट जारी नहीं किया है.

अधिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाईट का अवलोकन करते रहें.

PATNA UNIVERSITY ADMIT CARD को EXAM CENTRE में ले जाना अनिवार्य होगा इसके बगैर एग्जाम सेंटर में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ADMIT CARD DOWNLOAD करने के बाद उस पर अंकित सभी विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़ें. किसी प्रकार की त्रुटि होने पर यूनिवर्सिटी से संपर्क कर सकते हैं.

  •  PATNA UNIVERSITY ADMIT CARD पर अंकित विवरण-
  • अभ्यर्थी का नाम
  • पिता का नाम
  • रोल नंबर
  • कोर्स
  • एग्जाम सेंटर का नाम एवं  कोड
  • तिथि
  • समय आदि.

PU CET 2022 RESULT Date

 Patna University common entrance test RESULT पटना यूनिवर्सिटी अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगा. कोर्सेज के अनुसार एंट्रेंस टेस्ट अलग-अलग जारी किया जाएगा.

ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों का अपना रोल नंबर/ रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता पड़ेगी. एंट्रेंस टेस्ट RESULT किसी अन्य माध्यम से जारी नहीं किया जाएगा.

 सभी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर पाएंगे. 

PUCET में प्राप्त अंकों के आधार पर कॉलेजेस में उम्मीदवार अपना नामांकन करा पाएंगे.

PUCET Application form सम्बंधित दिशा निर्देश-

  •  PUCET APPLICATION FORM ENGLISH में भरे जायेंगे.
  • प्रत्येक आवेदक के लिए स्वयं का मोबाइल नंबर, ईमेल होना जरुरी है. ईमेल नहीं होने की सूरत में आवेदन से पहले ईमेल बना लें.
  • फॉर्म भरने से पहले अपना  फोटो, एवं हस्ताक्षर को स्कैन कर लें.
  • PUCET APPLICATION FORM FEE PAYMENT करने से पहले सभी सूचनाएं को ध्यान पूर्वक पढ़ लें. पेमेंट के बाद संशोधन का आप्शन नहीं मिलेगा.
  • आवेदन से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि सम्बंधित पाठ्यक्रम हेतु निर्धारित योग्यता पूरा हो रही है.
  • वैसे कोर्स जिन में ADMISSION  ENTRANCE TEST के आधार पर होता है. उनमे वैसे अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते है. जिनका रिजल्ट अभी प्रकाशित नहीं हुआ है. मगर उन्हें नामांकन सूचि प्रकाशित होने से पहले अपना अंक पात्र जमा करना होगा.
  • ONLINE APPLICATION print copy, self-attested शैक्षणिक अंक पत्रों की प्रति, अन्य कागजात जैसे जाति, निवासी, आदि प्रमाण पत्र सुरक्षित रख लें. यूनिवर्सिटी द्वारा मांगे जाने पर देना आवशयक होगा.
  • ONLINE payment के बाद यदि amount कट जाता है. और तकनिकी कारण से राशि की पुष्टि नहीं हो पति है. तो इसकी सुचना निम्न ईमेल पर दें.

support@puonline.co.in/

इस प्रक्रिया में 2-3 दिन लग सकता है. Patna University Admission Related अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करें।

PU CET PG Date 2022

18 June 2022 Patna University Entrance Test आयोजित किये जायेंगे.

PUCET UG Date 2022

स्नातक वोकैशनल कोर्स टेस्ट –

PROGRAMMETEST DATE
B.SC in Computer Application available soon
B.A in Computer Application
B.B.A
B.MC
B.SW
Bachelor in Environmental Science0–
Bachelor in Biotechnology
Bachelor in Functional English
pu ug test

ALL the Facilities (REGULAR & SEL FINANCING Test Date

22.08. to 05.09. Entrance Test आयोजित किये जायेंगे.

PU स्नातक सामान्य पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा –

ProgrammeEntrace test Date
B.COM
B.A.
B.SC
B.F.A
B.LIB
pu entrance test 2020

PATNA UNIVERSITY Common Entrance test सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए PUCET Prospectus download करें.

Patna University Entrance test for certificate Programmes –

Certificate Programme के लिए Entrance test सम्बंधित कॉलेज द्वारा आयोजित किया जायेगा.

FOR MORE BLOG-

Leave a Comment