LOCK DOWN के बीच यात्रियों के लिए आई बड़ी खुश खबरी|
KAB SE RAIL TICKETS BOOKING KAR PAYENGE?
सभी यात्री 15 APRIL 2020 या उसके बाद किसी भी दिन का RAIL TICKETS BOOKING कर सकते हैं. BOOKING तत्काल से ऑनलाइन AVAILABLE हो गया है. Passenger जहाँ के लिए train TICKET BOOKING करना चाहते हैं. IRCTC की साईट पर train TICKETAvailability check कर सकते हैं. फिर AC/ SLEEPER आदि RAIL ticket Reservation कर सकते हैं.
आपको मालूम होगा कि 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने Corona Virus संकट के मद्देनजर पूरे भारत में 21 दिनों के LOCK DOWN की घोषणा की थी । यह LOCK DOWN 14 APRIL 2020 को ख़तम होने वाला है.
कब से RAIL TICKETS BOOKING Band hai?
LOCK DOWN की घोषणा के बाद से , देश भर में MATRO, RAIL SERVICES/ RAIL TICKETS BOOKING और बसों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था.
Indian Railway ने Press Release करते हुए कहा था. कि सभी Passenger Trains/ TICKETS BOOKING 14 APRIL 2020 तक बंद रहेंगी.
और केवल मालगाड़ियां ही इस दौरान चलेंगी.
कब से tickets book किया जा सकेगा?
Indian Railways RAIL TICKETS BOOKING from 15 APRIL 2020.
लेकिन अब Indian RailWAY ne 15 APRIL 2020 से TRAIN TICKETS BOOKING शुरू कर दी गयी है. इसका मतलब यह है कि LOCK DOWN केवल 14 APRIL 2020 तक तक लागू होगा. 15 APRIL से सभी लोग अपने-अपने गंतव्य स्थान तक पहुँच पाएंगे. क्यूंकि LOCK DOWN के दौरान देखने में आया कि लोग पैदल, साइकिल, मोटर साइकिल, रिक्शा आदि से ही सेकड़ों किलो मीटर दूर सफ़र कर रहे थे.
आपको बता दूँ कि केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि को 14 अप्रैल से आगे नहीं बढ़ाएगा. अफवाहों का कोई आधार नहीं है. वह कहते थे, ‘मैं इस तरह की खबरें देखकर बहुत हैरान हूं। सरकार के पास अभी लॉकडाउन बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।
RAIL TICKETS BOOKING KAISE KARE?
अगर आप कहीं यात्रा करने की सोच रहे हैं. तो इसके लिए सबसे आसान, सस्ता और उपयोगी माध्यम RAIL SERVICES है. तो RAIL TICKETS BOOKING करने के लिए 2 तरीके हैं.
- TRAIN TICKETS BOOKING COUNTER.
- ONLINE TRAIN TICKETS BOOKING.
ONLINE TICKETS RESERVATION के लिए IRCTC AUTHORISED SITE है. जहाँ से आप TICKET BOOKING, CANCEL कर सकते हैं.
अगर रेल टिकेट बुक करने के लिए APP ढूंढ रहे हैं. तो आप PLAYSTORE से “IRCTC RAIL CONNECT” APPLICATION DOWNLOAD करें. जहाँ TICKET BOOKING के साथ-साथ CANCELLATION, MEALS आदि सुविधा उपलब्ध है.
Indian Railways started booking from April 15 2020. Tickets are available from April 15 on the IRCTC app and website.
IRCTC website FOR TICKETS BOOKING batayen.
IRCTC की ऑफिसियल website का लिंक के लिए यहाँ click करें-