RBSE 10th / 12th EXAM Form 2023 Date Online Apply | Rajasthan Board 10th 12th Exam form 2023
RBSE 10th / 12th Exam form 2023 Online Apply की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
10th / 12th Exam 2023 में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी 09 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2022 निर्धारित है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर ने RBSE Secondary/ Senior Secondary Exam form 2023 के लिए Notification जारी कर दिया है।
Rajasthan Board 10th / 12th Exam form 2023 में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा फॉर्म भरने संबंधित जानकारी होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए अपने विद्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
Rajasthan Board 10th / 12th Exam form 2023 के लिए आवेदन 09 सितंबर 2022 तक कर सकेंगे.
विलंब शुल्क के साथ आवेदन 19 सितंबर 2022 तक किया जा सकता है.
10th/12th 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यालय प्राचार्य द्वारा फॉर्म भरा जाना है।
Board of Secondary Education Rajasthan Class 10th/ 12th 2023 में अध्ययनरत सभी विद्यार्थी को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म भरना आवश्यक होगा। विद्यार्थी अपने विद्यालय प्राचार्य के माध्यम से 10th/12th Exam 2023 के लिए आवेदन कर पाएंगे।
RBSE10th Exam 2023 & RBSE 12th EXAM 2023 में शामिल होने सभी परीक्षार्थी आवेदन संबंधित सभी प्रकार की जानकारी www.rajedu.rajasthan.edu.in के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
RBSE 10th / 12th Exam form 2023 Last Date-
प्रक्रिया | तिथि |
सामान्य शुल्क के साथ ऑनलाइन फॉर्म / चालान मुद्रण की अंतिम तिथि | 09.09.2022 |
शुल्क बैंक जमा करने की अंतिम तिथि | 14.09.2022 |
Application form एवं चालान नोडल केंद्र पर जमा करने की अंतिम तिथि | 19.09.2022 |
विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन फॉर्म / चालान मुद्रण की अंतिम तिथि | 19.09.2022 |
शुल्क बैंक जमा करने की अंतिम तिथि | 22.09.2022 |
Application form एवं चालान नोडल केंद्र पर जमा करने की अंतिम तिथि | 27.09.2022 |
इसे भी पढ़ें-
>NTSE RAJASTHAN Stage I form
RBSE 10th / 12th Exam form Fee-
10th / 12th Exam form 2023 के लिए Application Fee इस प्रकार है:-
Secondary / Senior Secondary Exam 2023 के नियमित विद्यार्थियों 600/ रुपये शुल्क है।
एवं सभी कोटि के Private उम्मीदवार को ₹ 650/ आवेदन शुल्क निर्धारित है।
RBSE Board Practical Exam के लिए अलग से परीक्षा शुल्क 100/ रुपए अदा करना होगा।
मद | Application Fee |
रेगुलर कोटी के लिए | 600/ रुपये |
स्वयंपाठी परीक्षार्थी के लिए | 650/ रुपये |
प्रायोगिक परीक्षा शुल्क | 100/ रुपये |
Rajasthan Board 10th / 12th Exam form 2023 के लिए आवेदन कौन कर सकता है ?
Rajasthan Board 10th / 12th Exam form 2023 के लिए आवेदन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के सभी राजकीय, राजकीयकृत, अल्पसंख्यक, प्रोजेक्ट, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, आवासीय विद्यालय, स्वीकृत,संबद्धता प्राप्त और उत्क्रमित विद्यालय में अध्ययनरत नियमित एवं प्राइवेट विद्यार्थी कर सकते हैं।
जिन विद्यालयों की मान्यता रद्द हो गयी है या जिन्होंने अपनी संबद्धता वापस ले ली है या जिन विद्यालयों ने वार्षिक शुल्क जमा नहीं किया है ऐसे विद्यालय आवेदन नहीं कर पाएंगे।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के अधिसूचना के अनुसार कक्षा सेकन्डेरी/ सीनियर सेकन्डेरी के सभी अभ्यर्थी RBSE BOARD EXAM के लिए apply कर पाएंगे.
RBSE 10th एवं 12th Exam form 2023 के अभ्यर्थी सामान्य शुल्क के साथ 9 सितंबर 2005 तक अपने विद्यालय द्वारा ऑनलाइन आवेदन करा सकेंगे।
विलंब शुल्क के साथ 19 सितंबर 2022 तक फॉर्म भर सकेंगे.
RBSE 10th / 12th Exam form 2023 आवेदन, फॉर्म आदि की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।
कोई प्रश्न होतो तो नीचे कॉमेंट कर सकते हैं।
RBSE 10th / 12th Exam form 203 Application Process-
How to apply for RBSE Exam form 2023-
RBSE 10th / 12th Exam form 2023 के लिए आवेदन विद्यालयों द्वारा किया जाएगा।
- सभी अभ्यर्थी अपना फॉर्म अपने विद्यालय द्वारा भरवाएंगे। आवेदन भरने के लिए अंतिम तिथि का ख्याल रखें।
- RBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट www.rajedu.rajasthan.edu.in पर आवेदन कर सकेंगे।
- सभी नियमित एवं रेगुलर कोटि के विद्यार्थी अपने विद्यालय के माध्यम से आवेदन करा पाएंगे।
Step-1 Login करें :
बोर्ड की वेबसाईट पर विज़िट करें। एवं लॉगिन टैब पर जाकर प्राप्त यूजर आइडी एव पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
Step-2 Application Form:
आवेदन पत्र का नमूना आधिकारिक वेबसाईट पर उपलब्ध है। इसे डाउनलोड कर परीक्षार्थी से भरवाएं, आवेदन फॉर्म में निर्धारित स्थान पर फोटो एवं काली स्याही से हस्ताक्षर कराएं, एवं प्राप्त आवेदन फॉर्म के आधार पर ऑनलाइन अवदन प्रक्रिया पूरी करें।
Step-3 विद्यालय प्रोफाइल :
सबसे पहले विद्यालय से प्रोफाइल की पूर्ति करें,
जिसमें विद्यालय प्रधान का नाम
दूरभाष संख्या
जमा किए वार्षिक शुल्क का विवरण
संबद्धता आदि विविरण भरें।
Step-4 10th / 12th Exam form भरना:
परीक्षार्थियों से प्राप्त आवेदन के आधार पर ऑनलाइन आवेदन भरें। आवेदन पत्र में जाति कोटी का कोड का सही अंकित करें बाद में इसमें संशोधन नहीं कर पाएंगे।
Step-5 पात्रता प्रमाण पत्र:
अन्य बोर्ड से प्रवर्जित परीक्षार्थियों को इस बोर्ड से पात्रता प्रमाण लेना जरूरी है। इस लिए CBSE/ राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड जयपुर से प्रवर्जित विद्यार्थी अनलाइन आवेदन कर पात्रता प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें।
Step-6 चेक लिस्ट प्राप्त करना:
सभी फॉर्म की पूर्ति करने के बाद प्रिन्ट आउट कर मूल आवेदन एवं रिकार्ड से मिलान करें एवं आवश्यक संशोधन करें।
Step-7 चालान फॉर्म व अग्रेषण सूची प्रिन्ट आउट:
अब DATA LOCK पर क्लिक करें अब चालान फॉर्म एवं अग्रेषण सूची प्रिन्ट आउट करें।
RBSE 10th / 12th Exam form 2023 Pdf Download-
Rajasthan Board के सभी अभ्यर्थी 10th / 12th Exam Form pdf में ऑनलाइन Download कर सकेंगे। ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट www.rajedu.rajasthan.edu.in पर जाएं।
स्टेप-1 होम पेज पर उपलब्ध लिंक “Online Form Filling 10th, 12th Prav. & V. Upad. Main Exam 2021 Portal” का ऑप्शन मिलेगा।
उक्त लिंक पर क्लिक करने के बाद सभी संकाय 12th Arts,/Science/ Commerce form एवं 10th Exam form Download कर सकेंगे।
RBSE 10th / 12th Exam form 2023 Pdf Downloading link-
RBSE Application Form For Class 10th के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
Secondary Application form 2023 pdf
RBSE 12th Examination Form Download के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
Senior Secondary Application Form pdf-
प्रवेशिका कक्षा
उपाध्याय कक्षा फॉर्म
व्यवसायिक शिक्षा Class 10 level II
व्यवसायिक शिक्षा Class XII Level IV
RBSE 10th/ 12th Exam Form Related Helpline –
आवेदन पत्र भरने संबंधित किसी प्रकार की समस्या/ जानकारी के लिए कंट्रोल रूम नंबर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर संपर्क कर सकते हैं।