REET Admit Card 2022 official website | reetbser2022 in Admit Card

REET Admit Card 2022 official website | reetbser2022 in Admit Card | REET 2022 Exam center City check

REET Admit Card 2022 direct link | REET Admit Card 2022 kab aayega

REET Admit Card 2022 direct link

REET Admit Card will be release today.

Rajasthan Reet परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड आज 14 जुलाई 2022 को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा,

रीट राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे.

राजस्थान रीट लेवल 1 & 2 परीक्षा का आयोजन 23 & 24 जुलाई 2022 को किया जायेगा.

46500 पदों के लिए REET परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.

REET Level 2 के लिए 31500 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.

भर्ती परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी –

प्रथम चरण में योग्यता परीक्षा ली जायगी जबकि दुसरे चरण की परीक्षा के आधार पर चयन किया जायेगा.

23 & 24 जुलाई 2022 को परीक्षा का आयोजन होगा एवं सितम्बर में परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जायेगा.

परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद अक्तूबर में शिक्षक के सिलेक्शन के लिए भर्ती परीक्षा होगी.

REET Level 1 & 2 EXAM Date 2022

राजस्थान रीट लेवल 1 & 2 की परीक्षा का आयोजन 23 & 24 जुलाई 2022 को किया जायेगा.

इसका प्रवेश पत्र 14 जुलाई 2022 को जारी किया जा रहा है.

REET Level 1 & 2 Schedule 2022

इवेंट्स तिथि समय
ExamReet 2022
Reet 2022 Admit Card date14.07.2022
रीट परीक्षा की तिथि23 & 24 July 2022
REET Level -2 (कक्षा- 6-8 )Exam Date23 & 24 July 2022
REET Level -1 (कक्षा- 1-5 ) Exam Date23 & 24 July 2022
1st Sitting10:00 am to 12:30 pm
2nd Sitting2:30 pm to 5:00 pm
REET Level -1, 2 Exam Date

नोट- ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने प्रथम स्तर एवं द्वितीय स्तर दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है उन्हें दोनों परीक्षाओं के निर्धारित समय पर परीक्षा देनी पड़ेगी।

How to download REET Admit Card 2022?

REET Admit Card Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट- www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/ या http://www.reetbser2022.in/ पर विजिट करें. 

होम पेज पर मौजूद Admit Card Downloading link लिंक पर क्लिक करें.

एवं परीक्षार्थी अपना आवेदन संख्या जन्म तिथि अंकित कर सबमिट करेंगे.

उमीदवार REET Admit Card ऑनलाइन डाउनलोड/प्रिंट आउट कर सकेंगे।

प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन ही डाउनलोड कर पाएंगे किसी अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा.

REET Admit Card डाउनलोड कर परीक्षा केंद्र परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पहले जरूर पहुंचे।

परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

REET Admit Card 2022 direct link

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र निम्न वेबसाइट लिंक के माध्यम से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे.

Admit card download

http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/

How to check REET 2022 Exam Center /City ?

REET 2022 Exam City check करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करेंगे.

एवं परीक्षा केंद्र /सिटी के विकल्प पर क्लिक करेंगे.

जन्मतिथि एवं कैप्चा अंकित कर Next पर क्लिक करेंगे, परीक्षार्थी के सामने परीक्षा का शहर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

REET 2022 Exam City check link

Minimum Qualification for REET level 1 & 2 –

REET EXAM में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर तथा B.Ed स्नातकोत्तर योग्यताधारी उमीदवारों को शामिल होने का मौका दिया गया है। यानि जिन उमीदवार के स्नातक में 50% से कम अंक प्राप्त है लेकिन स्नातकोत्तर में 50% या अधिक प्राप्तांक है , वेसे उमीदवार REET के लिए आवेदन कर सकेंगे।

वाणिज्य विषय के अभ्यर्थी सामाजिक अध्ययन लेवल- 2″ में शामिल हो सकेंगे।

Level- 1 रीट परीक्षा में केवल D.El.Ed एवं B.El.Ed उमीदवार ही शामिल हो पाएंगे।

इसमें B.Ed अभ्यर्थी लेवल- 1 में शामिल नहीं हो पाएंगे क्यूंकी B.Ed अभ्यर्थी के

पास लेवल-2 ग्रैड-2, ग्रैड-1 आदि में भाग ले सकते हैं।

REET 2022 Result Date

REET 2022 का result अगस्त-सितम्बर में जारी कर दिया गया है.

ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से रीट परीक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं.

REET Result check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें एवं पेपर का चयन करें.

परीक्षा फल चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

http://www.reetbser22.in/

http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/

FAQ-

Q- REET Admit Card 2022 Kab aayega?

Ans- 14 जुलाई 2022 को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा.

Q- REET Admit Card 2022 in Hindi.

Ans- अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे, अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट विजिट करेंगे.

Leave a Comment