RIE CCE ADMISSION APPLICATION 2020

NATIONAL COUNCIL OF Educational Research and Training (NCERT) द्वारा  Regional Institute of Education common entrance examination आयोजित किया जाता है.

 इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

NCERT के अंतर्गत TRAINING COLLGES में प्रवेश हेतु ELIGIBLE कैंडिडेट से आवेदन  मांगे गये हैं.
TEACHER EDUCATION PROGRAMMES के अंतर्गत B.SC, B.ED, (ii) B,.A., B.ED (iii) M.Sc.Ed (iv) B.Ed (v) M.Ed  के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

RIE CCE APPLICATION FORM-

RIE CCE APPLICATION FORM 2020 NCERT की ऑफिशियल वेबसाइट पर सबमिट करें. अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के नोटिफिकेशन को डाउनलोन करे.

एवं सारी  प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें. या फिर हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर किसी प्रकार का डाउट हो तो कमेंट करें.

इच्छुक अभ्यर्थी अप्लाई करने के लिए की NCERT OFFICIAL WEBSITE पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

RAPPLICATION FORM को submit करने से पहले, आवेदन पत्र में भरे गए सभी डिटेल्स को दोबारा चेक कर लें. इसलिए कि इनकंप्लीट फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाता है.

RIE CEE IMPORTANT DATE-

EVENTSFROMLAST
ONLINE APPLICATION FORM06/04/202004/05/2020
ADMIT CARD DOWNLOAD12/05/202023/05/2020
EXAM DATE ON 24/05/2020
Last Date for submission qualifying Examination Marks for B.Sc.B.Ed/ B.A.B.Ed/ M.Sc.Ed10/06/2020
Last Date for submission qualifying Examination Marks for B.Ed & M.Ed01/07/2020
RESULT FOR B.A.B.ED AND M.Sc.ED05/07/2020
RESULT FOR B.ED , M.ED10/07/2020
RIE CEE EXAM SCHEDULE
RIE CCE ADMISSION APPLICATION 2020
RIE CEE ADMISSION FORM 2020

STEP-1  सबसे पहले कैंडिडेट ऑफिसियल साईट https://cee.ncert.gov.in./  पर विजिट करें.

STEP-2   फिर Registration link पर क्लिक करें.

STEP- 3 first name , last name , Fathers`name, Mother`name , Mobile Number, E-mail Id और captcha टाइप करें. और Candidate Registration पर क्लिक करें.

STEP- 4 user Name, Password डालकर Login करें.

STEP-5 निम्न विवरण को भरें.

  • Personal Details
  • Qualifying Examination Marks
  • Eligibility के अनुसार Course सेलेक्ट करें.
  • Domicile के अनुसार Institute/कॉलेज  सेलेक्ट करें
  • Photograph and Signature Upload करे.
  • Draft Application को देखिएं.
  • Online CEE Payment करें.
  • Confirm Application फॉर्म करें.
  • Final Applicationका  Print आउट / सेव करें.

HOW TO PAY RIE CEE APPLICATION FEE?

RIE CEE APPLICATION FEE केवल ऑनलाइन के माध्यम से PAY कर पाएंगे. अन्य कोई मेथड नहीं है.

RIE COMMON ENTANCE EXAM FEE pay करने हेतु सबसे पहली NCERT की साईट  पर जाएँ.

भरे गए फॉर्म के अनुसार लॉग इन करें.

एवं क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से पेमेंट करें.

RIE CEE FORM FEE CHARGE-

CATEGORY.  CHARGE

RIE CEE ADMISSION ELIGIBILITY CRITERIA-

Candidate को  Minimum 50% marks के साथ  Bachelor Degree/ Master Degree in Science Bachelor in Engineering/ technology आदि. पास  होना जरुरी है. SC/ST/ OBC को मार्क्स में 5% की छुट दी जाएगी. पूरी जानकारी के लिए ऑफिसियल साईट पर जाएँ.

CANDIDATE +2/ SENIOR SECONDARY या इसके समकक्ष कोई डिग्री हो.

ARTS/ SCIENCE/ COMMERCE STREAMS MINIMUM 50% मार्क्स के साथ होना जरुरी है.

SC/SC/ OBC/   मार्क्स में 5% की छुट दी जाएगी.

  1. B.,Ed
  2.  B.A. B.,Ed/ B.A.Ed/ B.Sc. B.Ed/ B.Sc.Ed/
  3. B.El.Ed
  4. D.El.Ed एवं B.A/B.Sc/  MINIMUM 50% मार्क्स के साथ.

अधिक जानकारी हेतु ऑफिसियल साईट पर जाएँ.

RIE CCE Exam Pattern-

Total  SubjectsQuestionsMarks
LANGUAGE PROFICIENCY In English 2040
TEACHING APTITUDE     3060
REASONING ABILITY     3060
TOTAL80160
RIE CEE EXAM SCHEDULE

LANGUAGE PROFICIENCY-

भाषा की  समझ, वाक्यों को दोबारा व्यवस्थित करना, रिक्त स्थान  की पूर्ति  उपयुक्त शब्दों  के द्वारा, वाक्यों में  दिए गए  त्रुटियों को ढूँढना, वाक्यांशों के लिए सामान  अर्थ वाले शब्द बताना.  अधूरे वाक्यों में दिए गए खली स्थान को  उपयुक्त शब्दों से भरना. अनुक्रमण, व्याकरण,  समानार्थी शब्द, विलोम शब्द, मुहावरे, प्रस्तावना, वाक्यों में  काल का पता लगना, लेख आदि शामिल है.

TEACHING APTITUDE

  • शिक्षा, बच्चों और शिक्षण के प्रति दृष्टिकोण एवं समझ.
  •  शिक्षण में रुचि, नेतृत्व गुण, और समूह प्रबंधन,  भावनात्मक और सामाजिक समायोजन,  पारस्परिक कौशल.
  • विभिन्न गतिविधियों / कला के माध्यम से शिक्षण  प्रक्रिया.  और स्कूली शिक्षा से संबंधित  मुद्दों की पहचान.
  • शिक्षण/ अधिगम की विभिन्न आयाम को जानना. शिक्षण सम्बंधित सामान्य जानकारी.

REASONING ABILITY

Verbal / non verbal Reasoning (गैर-मौखिक तर्क) , missing  संख्या को ढूँढना, संख्या श्रृंखला, letter श्रृंखला, थीम खोजना. जंबलिंग, सादृश्य,

सम/ विषम एक जैसे क्षेत्रों को इंगित करना. क्रमबद्ध रूप में कथनों को व्यवस्थित  करना. कथन और निष्कर्ष, तार्किक समस्याएं को  हल करना आदि शामिल है.

RIE CEE ADMISSION EXAM CENTRES-

 Examination centre Name             State Name

  1.  Ahmedabad Gujarat
  2. Ajmer Rajasthan
  3.  Allahabad Uttar Pradesh
  4.  Berhampur   Odisha
  5. Bhopal Madhya Pradesh
  6. Guneshwar Odisha
  7.  Chandigarh Chandigarh
  8.  Chennai Tamil Nadu
  9. Dehradun Uttrakhand
  10. Delhi Delhi
  11. Ernakulam Kerala
  12. Gangtok Sikkim
  13.  Guwahati Assam
  14.  Hyderabad Telangana
  15.  Jaipur Rajasthan
  16. Jammu Jammu & Kashmir
  17. Srinagar  Jammu &Kashmir
  18.  Guwahati Assam
  19. Kolkata West Bengal
  20. Lucknow Uttar Pradesh
  21. Mumbai Maharashtra
  22. Mysore Karnataka
  23. Nagpur Maharashtra
  24. Panaji Goa
  25.  Patna Bihar
  26.  Port Blair Andaman and Nicobar Island
  27.  Raipur Chandigarh
  28.  Ranchi Jharkhand
  29.  Sambalpur Odisha
  30.  Shimla Himachal Pradesh
  31. Silchar Assam
  32. Umiam    Meghalaya
  33. Vijayawada Andhra Pradesh

   RIE CEE RESERVATION

आरक्षण कोटे के तहत आवेदन करने वाले  अभ्यर्थी को सिर्फ भारत सरकार द्वारा अधिसूचित सूची/ श्रेणी के प्रमाण पत्र के आधार आरक्षण मान्य होगा.

Reservation quota के कैंडिडेट को निम्नानुसार आरक्षण मिलेगा.

  •  SC 15%
  • ST 7.5%
  • OBC 27%
  • PWD  5%

   Hostel Facility for  RIE CEE ADMISSION-

 Hostel Facility Boys और  girls के लिए सभी    RIE CEE Centre में अवेलेबल है.

   CEE COLLEGE LIST –

RIE AJMER
RIE BHOPAL
RIE BHUBANESWAR
RIE MAYSURU
RIE NIRIE SHILLONG
Teacher training College JHAJJAR HARY
RIE

RIE CEE ADMISSION SEAT AVAILABLE FOR B.Ed Programme-

                                    

College  science and math group    social science and Language Group
RIE AJMER   5050
RIE BHOPAL  5050
RIE BHUBANESWAR5050
RIE MYSURU 2525
RIE NERIE SHILLONG.2525
RIEE CEE COLLEGE

 RIE CEE SELECTION PROCESS –

60% वेटेज RIE entrance exam  स्कोर को दिया जाता है. और 40% वेटेज क्वालिफाइंग B.SC.B.ED/ B.A. B.ED/ M.Sc.ED/ M.ED/ B.ED  के अंकों का होता है।

अधिक जानकारी के लिए Notification को देखें.

   RIE CEE ADMISSION SCHOLARSHIP

   RIE CEE ADMISSION छात्र वृत्ति 50% sc/ ST के लिए . बाकि छात्रों को  NCERT के नियम अनुसार दिए जायेंगे. इसके लिए  अभ्यर्थी को माता-पिता आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना जरुरी होगा.

   RIE CEE SCHOLARSHIP मेरिट सूची के आधार पर प्रदान की जाती है।. इसके अलावा, छात्रवृत्ति धारकों के लिए छात्रावास में रहना अनिवार्य होगा.

RIE CEE 2020 Counselling

RIE CEE RESULT घोषित होने के बाद  RIE CEE एडमिशन 2020 के लिए काउंसलिंग शुरू होती है.

RIE CEE  प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. और उन्हें काउंसलिंग  के लिए बुलाया जाता है।  काउंसलिंग  संबंधित सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाती है।  

RIE CEE 2020 Counselling में भाग लेने वाले अभ्यर्थी सभी दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों के साथ निर्दिष्ट तिथि पर भाग लेने की कोशिश्स करें.

जो अभ्यर्थी काउंसलिंग में उपस्थित नहीं हो पाएंगे. वे प्रवेश प्रक्रिया के लिए ELIGIBLE नहीं होंगे.

RIE CEE 2020 PREPARATION TIPS

  • RIE CEE 2020 एक सामान्य प्रवेश परीक्षा है। उम्मीदवार जो परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं. उन्हें परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सर्वोत्तम संसाधनों और MATERIAL के साथ तैयारी करनी चाहिए।
  • RIE CEE 2020 के लिए प्रदान किए गए सिलेबस के मुताबिक तैयारी करें।
  • प्रतयेक दिन का शेड्यूल तैयार करें. और दैनिक आधार पर इसका पालन करें।
  • RIE CEE EXAM पैटर्न  को देखिएं. और उसी के अनुसार रणनीति बनायें.
  • पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करें. इससे प्रश्न पत्र हल करने में काफी मदद मिलेगी.
  • लगातार अभ्यास करें.
  • MOCK टेस्ट में भाग लेना काफी मददगार होगा.
  • ऑनलाइन सूचना संसाधनों का उपयोग करें.
  •  लेखन कौशल और गति को बेहतर बनायें-
  •  सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, लेख और काल पर अधिक ध्यान दें.
  • इससे सम्बंधित विडियो को देखना भी लाभदायक होगा.

ABOUT REGIONAL INSTITUTE OF EDUCATION

REGIONAL INSTITUTE OF EDUCATION (RIE) जिसे प्रशिक्षण कॉलेज  के रूप में जाना जाता है.  NCERT नई दिल्ली की एक घटक इकाई है। RIE की स्थापना 1963 में भारत सरकार द्वारा भारत के विभिन्न हिस्सों में  हुयी.

   RIE CEE ADMIT CARD

 RIE CEE एडमिट कार्ड को ऑफिसियल साईट  पर जारी किया जाएगा. आप    RIE CEE ADMIT CARD  ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे.  common entrance Exam centre में जाते समय ADMIT CARD का ले जाना जरूरी होगा. इसके बगैर एग्जामिनेशन हाल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

  कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि     RIE CEE ADMIT CARD/ Hall ticket के साथ कोई एक Id card साथ में ले जाएं.  जैसे :-Id card में आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी कार्ड /आदि कोई भी हो.

  Detsails on RIE CEE ADMIT CARD –

  • Candidate Name
  • Photo
  • Roll Number
  • Signature
  • Date of Birth
  • Adress
  • Caste Category
  •    RIE CEEExam centre Name/ number

 

RIE CEE RESULT KAISE CHECK KARE-

रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. RIE CEE 2020EXAM में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है.

केवल मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले  कैंडिडेट ही  काउंसलिंग के लिए सम्मिलित हो पाएंगे.

Leave a Comment