RSMSSB Lab Assistant Vacancy Application form 2022 | Rajasthan Prayogshala Sahayak Bharti 2022

Rajasthan Lab Assistant Vacancy Apply Online 2022 | Rajasthan Lab Assistant Application Form Date | Rajasthan Prayogshala Sahayak Bharti 2022

RSMSSB Lab Assistant Vacancy Application form 2022 |

राजस्थान प्रयोगशाला सहायक के 1012 पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया गया है.

Rajasthan Lab Assistant Recruitment के लिए Online application form भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

 आवेदक चयन के बाद जिस विभाग में पदस्थापन चाहते हैं जैसे माध्यमिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय, राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला की प्राथमिकताओं का क्रम ऑनलाइन आवेदन करते समय कॉलम में भरें.

चयनित अभ्यर्थियों को विभागों का आवंटन मेरिट एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा.

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने Lab Assistant एवं कनिष्ठ सहायक प्रयोगशाला भर्ती संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में प्रयोगशाला सहायक व कनिष्ठ सहायक प्रयोगशाला के 1012 पदों पर भर्ती की जाएगी.

 इस प्रकार कुल 1012 प्रयोगशाला सहायक, कनिष्ठ सहायक प्रयोगशाला के पदों पर भर्ती की जाएगी

Rajasthan Prayogshala Sahayak Recruitment Details-

राजस्थान प्रयोगशाला सहायक के पदों पर नियमित भर्ती की जाएगी.

पद कोड पद का नाम विभाग गैर अनुसूचित क्षेत्र पद अनुसूचित क्षेत्र पद कुल पद
01प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान)माध्यमिक शिक्षा विभाग218243461
02प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान)कृषि विभाग150116
03प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान)कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय28226308
04प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान)राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला1414
05कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान)राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला4848
06प्रयोगशाला सहायक भूगोलकॉलेज शिक्षा आयुक्तालय12305128
07प्रयोगशाला सहायक गृह विज्ञानकॉलेज शिक्षा आयुक्तालय350237
कुल पद  7352771012
How to apply for RSMSSB Lab Assistant Vacancy Form 2022?

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उमीदवार www.sso.rajasthan.gov.in पर विजिट कर SSO ID बना लें. राज्य के इमित्र कियोस्क, जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भी SSO ID बनवा सकते हैं.

SSO ID एवं पासवर्ड के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा.

राजस्थान अनुदेशक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकेंगे. आवेदन संबंधित शर्तें,, आयु सीमा शैक्षणिक योग्यता अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार करें.

आवेदन करने केलिए ऑफिसियल वेबसाईट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर विज़िट करें।

एवं होम पेज पर मौजूद लिंक “Recruitment Advertisement” पर क्लिक करें।

Step-1 “ Recruitment of Lab Assistant, Junior Assistant-” के आगे “Apply Online” पर क्लिक करें।

Step-2 आपके सामने आवेदन का पेज खुलेगा जिसमे फिर “Apply Online” पर क्लिक करें।

एवं “ पंजीकरण” पर क्लिक करें।

राजस्थान के स्थायी निवासी – जनआधार या भामाशाह पर क्लिक करें।

(अन्य राज्य के निवासी facebook/ Gmail के ऑप्शन पर क्लिक करें)

एवं रजिस्ट्रेशन कर लें।

Step-3 Login -फिर SSOID एवं Password और Captcha के माध्यम से login करें।

लॉगिन होने के बाद आवेदन फॉर्म को पूरा भरें एवं अंत में Preview पर क्लिक कर चेक कर लें कोई त्रुटि होतो सही करने।

एवं फॉर्म को सबमिट करने।

Payment-

अंत में ऑनलाइन पेमेंट करें।

RSMSSB Lab Assistant Application Fee-

उमीदवारों को निम्न लिखित परीक्षा शुल्क अदा करना होगा।

सामान्य वर्ग / क्रीमी लियर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ के अन्य पिछड़ा वर्ग लिए 450/ रुपये।

राजस्थान के नॉन क्रीमी लियर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के लिए 350/ रुपये।

समस्त विशेष योग्यजन और राजस्थान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 250/ रुपये।

सभी वर्ग़ के ऐसे उमीदवार जिनके परिवार की वार्षिक आया 2.5 लाख से कम हो के लिए 250/ रुपये।

राजस्थान से भिन्न राज्यों के सभी कोटि के उमीदवारों को सामान्य कोटि के उमीदवारों के समान 450/ रुपये शुल्क अदा करना होगा।

आवेदन राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड के माध्यम से किया जा सकता है या राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. विस्तृत जानकारी अधिसूचना को देखें.

RSMSSB Lab Assistant Vacancy Form Date 2022-

अधिसूचना जारी 16.03.2022
Opening Date of Rajasthan Computer Teacher Vacancy25.03.2022
Last Date for application23.04.2022
पदों की संख्या 1012
Total Vacancy10157
Application modeOnline
RSMSSB Lab Assistant Exam Date 202228 व 29 जून 2022
Selection processwritten exam
Notification pdfClick here
Basic Computer Instructor

RSMSSB Lab Assistant Exam Date 2022.

प्रयोगशाला सहायक, कनिष्ठ सहायक प्रयोगशाला परीक्षा का आयोजन 28 व 29 जून 2022 को किया जायेगा.

इसे भी देखें-

कुशल युवा र्पोग्राम फॉर्म

Qualification for RSMSSB Lab Assistant Vacancy 2022

पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता:-

पद कोड-1 माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) के लिये :-

वैकल्पिक विषयों के रूप में निम्नलिखित विषयों में से कम से कम तीन विषयों के साथ सीनियर सैकण्डरी : सूक्ष्मजीव-विज्ञान, जैव-प्रौद्योगिकी,

जैव-रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित।

और

देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए.

पद कोड-2 से 5 प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) व कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) के लिये :-

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय के साथ सीनियर सैकण्डरी या उसके समतुल्य परीक्षा।

और

देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए.

पद कोड-6 प्रयोगशाला सहायक (भूगोल) के लिये :-

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भूगोल विषय के साथ सीनियर सैकण्डरी या उसके समतुल्य परीक्षा।

और

देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान ।

पद कोड-7 प्रयोगशाला सहायक (गृह विज्ञान) के लिये :-

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गृह विज्ञान विषय के साथ सीनियर सैकण्डरी या उसके समतुल्य परीक्षा।

और

देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान ।

Rajasthan RSMSSB Lab Assistant Salary-

प्रयोगशाला सहायक के पदों पर नियुक्त अभ्यर्थियों को पे मेट्रिक L-8 एवं कनिष्ठ सहायक प्रयोगशाला के पदों पर नियुक्त शिक्षकों को पे मेट्रिक लेवल -5 के अनुसार वेतन दिया जायेगा.

Age limit for Rajasthan Lab Assistant Vacancy-

01 जनवरी 2023 को न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष हो, एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है.

 आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है.

 Qराजस्थान Lab Assistant फॉर्म कब आएगा?

 Ans- RSMSSB Lab Assistant भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है उमीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Q- Rajasthan RSMSSB Lab Assistant Exam Date 2022.

Ans- परीक्षा का आयोजन दिनांक 28 व 29 जून 2022 को आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा.