SBI CIRCLE OFFICER VACANCY 2022 ONLINE APPLY Link

SBI CIRCLE OFFICER VACANCY 2022 ONLINE APPLY Link | SBI CBO RECRUITMENT 2022 Form link

State Bank of India में CIRCLE Based OFFICER VACANCY 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। योग्य उमीदवर SBI CIRCLE OFFICER Recruitment के लिए Online Apply कर सकते हैं।

SBI CBO 2022 के लिए आवेदन 18 अक्टूबर 2022 से प्रारंभ है, एवं आवेदन की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2022 निर्धारित है।

SBI CIRCLE OFFICER VACANCY 2022 के लिए योग्य एवं एच्छुक उमीदवर online apply कर सकते हैं,

 इस पोस्ट के लिए केवल योग्य अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। इस लिए आवेदन से पहले सभी Eligibility criteria को देख लें। एच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले रेजिस्ट्रैशन एवं शुल्क जमा कर दें। जिन उमीदवार का शुल्क जमा नहीं होगा उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

एच्छुक अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है की आवेदन से पहले सभी SBI CIRCLE OFFICER संबंधित सभी शर्तों, प्रोसेस, योग्यता आदि को पढ़ लें। फिर आवेदन करें। आवेदन करने संबंधित कोई समस्या होतो आप हम से कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

SBI CIRCLE OFFICER VACANCY 2022 Application Date

पद का नामSBI CIRCLE OFFICER 
आवेदन प्रारंभ18.10.2022
आवेदन की अंतिम तिथि07.11.2022
कुल पदों की संख्या1422
SBI CIRCLE BASED OFFICER –विज्ञापन
SBO VACANCY

SBI CIRCLE OFFICER Circle wise Details

CircleStatevacancy
अहमदाबादगुजरात750
बेंगलुरूकर्नाटक750
भोपालमध्य प्रदेश296
 छत्तीसगढ़104
चेन्नईतमिलनाडु550
हैदराबादतेलंगाना550
जयपुरराजस्थान300
महाराष्ट्रमहाराष्ट्र (मुंबई छोड़ कर )517
 गोवा33
कुल पद 3850/
SBO

SBI CIRCLE OFFICER VACANCY के कोटिवार पदों को जानने के लिए Notification को डाउनलोड करें। जिसके माध्यम से सामान्य, OBC, SC, ST, Handicapped आदि पदों को जान पाएंगे। आर्टिकल में दिए लिंक के माध्यम से विज्ञापन को देख सकते हैं।

SBI CIRCLE OFFICER Recruitment Criteria-

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सर्कल ऑफिसर के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता जरूरी है।

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी Discipline से Graduation होना अनिवार्य है या स्नातक के समकक्ष कोई अन्य डिग्री।

SBI CIRCLE OFFICER Age limit-

SBI CIRCLE OFFICER के लिए आवेदन हेतु अभ्यर्थी की आयु 30.09.2022 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

निम्न कोटि के अभ्यर्थी को Age limit में छूट दी जाएगी-

क्रमांककोटिआयु सीमा में छूट
1SC/ ST5 वर्ष
2OBC ( Non Creamy layer)3 वर्ष
3आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (SC/ST)15 वर्ष
 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग PWD (OBC)13 वर्ष
 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ( Gen/EWS)10 वर्ष  
SBO

SBI CIRCLE OFFICER Experience

SBI CIRCLE OFFICER के लिए आवेदन के लिए 2 वर्ष का अनुभव किसी भी कमर्शियल बैंक या Regional रुरल बैंक में होना चाहिए।

LOCAL LANGAUGE-

अभ्यर्थी जिस सर्कल के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस राज्य / क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान आवश्यक है। जिसके लिए उनके 10वीं या 12वी अंक प्रमाण पत्र में उस राज्य / क्षेत्रीय भाषा का होना जरूरी है।

  अन्य शर्तें-

अभ्यर्थी का किसी भी लोन, क्रेडिट कार्ड आदि में रिकार्ड सही होना चाहिए, लोन, क्रेडिट कार्ड में डिफ़ॉल्ट होने पर आवेदन करने के लिए अयोग्य होंगे।

SBI CIRCLE OFFICER VACANCY CATEGORY & CODE-

SBI CIRCLE OFFICER  के लिए अनलाइन आवेदन करते समय कोटि कोड अंकित करना अनिवार्य होगा। एवं बाद में कोटि में किसी प्रकार की तबदीली नहीं की जा सकती है।

CBO Category Code को शॉर्ट नाम भी कहा जा सकता है।

CategoryCodeCategoryCodeCategoryCodeCategoryCode
SC01ST06OBC11GEN16
अनुसूचित जाति (LD)02अनुसूचित जनजाति (LD)07अंत्यन्त पिछड़ा वर्ग (LD)12सामान्य (LD)17
अनुसूचित जाति (VI)03अनुसूचित जनजाति (VI)08अंत्यन्त पिछड़ा वर्ग (VI)13सामान्य (VI)18
अनुसूचित जाति (HI)04अनुसूचित जनजाति(HI)09अंत्यन्त पिछड़ा वर्ग (HI)14सामान्य (HI)19
अनुसूचित जाति (d&e)05अनुसूचित जनजाति (d&e)10अंत्यन्त पिछड़ा वर्ग (d&e)15सामान्य (d&e)20
EWS21आर्थिक रूप से कमजोर (LD)22आर्थिक रूप से कमजोर (VI)23आर्थिक रूप से कमजोर (HI)24
आर्थिक रूप से कमजोर (d&e)25
SBO

SBI CIRCLE OFFICER VACANCY SELECTION PROCESS-

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सर्कल ऑफिसर में सिलेक्शन Online Test, Screening एवं इंटरव्यू के आधार पर होगा।

SBI CIRCLE OFFICER VACANCY Exam Pattern-
TestName of the testQuestionsMax. MarksDuration
IEnglish language303030 Minutes
IIBanking knowledge404040 Minutes
IIIGeneral awareness economy303030 Minutes
IVComputer aptitude202020 Minutes
Total1201202 Hours

SBI CIRCLE OFFICER VACANCY MERIT LIST –

INTERVIEW के बाद प्राप्तांक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। सभी candidate की मेरिट लिस्ट राज्य एवं कोटिवार जारी की जाएगी। समान Cut–off होने पर जन्म तिथि के आधार पर मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी।

 Joining & Training-

Circle Based Officer के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 6 महीने की प्रशिक्षण दी जाएगी अच्छी करगरदिगी करने वाले उमीदवार को आगे पदोन्नति की सुविधा भी दी जाएगी।

SBI CIRCLE OFFICER Online Application Fee-

SC/ ST/ PWD के लिए कोई शुल्क नहीं है।

UR / EWS/ OBC अभ्यर्थी के लिए 750 रुपये शुल्क है, जिसे ऑनलाइन अदा करना होगा एक शुल्क अदा करने के बाद रिफन्ड नहीं होगी।

How to apply for SBI CIRCLE OFFICER Recruitment 2022?

उमीदवार 18 अक्टूबर 2022 से 7 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

उमीदवार के पास एक वैध मोबाईल नंबर एवं ई मेल आइडी जरूरी है, जिसके माध्यम से सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त होगी। जैसे काल लेटर, सूचना आदि इनफार्मेशन-

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

सबसे पहले रजिस्टर करने के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अफिशल वेबसाईट पर जाएं।

https://bank.sbi/careers या

https://www.sbi.co.in/careers पर विज़िट करें।

उपर्युक्त साइट पर सर्वपथम रेजिस्ट्रैशन करें।

रेजिस्ट्रैशन के बाद क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से शुल्क अदा करें।

Required Documents for Online Application-

आवेदन करने के लिए निम्नांकित दस्तावेज़ की आवश्यकता पड़ेगी।

i – हाल का खींचा हुआ फोटो

ii- हस्ताक्षर

iii- आइडी प्रूफ pdf

iv- जन्म तिथि प्रूफ pdf

v- Brief Resume-

vi- शैक्षणिक प्रमाण पत्र pdf

vii प्रोफेशनल शैक्षणिक प्रमाण पत्र

viii -JAIIB/ CAIIB certificate (if any)

ix – अनुभव प्रमाण पत्र pdf

x -फॉर्म 16/सैलरी स्लिप pdf

xi-10th / 12th Marksheet/ Certificate लोकल भाषा की जानकारी के प्रूफ के लिए –

SBI CIRCLE OFFICER Call Letter Downloading-

SBO CALL LETTER DOWLOAD करने के लिए बैंक की वेबसाइट पर जाएं Registration No., Password/ Date of Birth डालकर काल लेटर डाउनलोड/ प्रिन्ट आउट कर सकते हैं।