SBI Clerk Vacancy Application form Date 2023

SBI Clerk Vacancy Application form Date 2023 | SBI Junior Associate Vacancy Application form Date

SBI Clerk Vacancy Application form Date 2023

State Bank of India Clerk के 8283 पदों पर भर्ती के लिए online apply की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.

योग्य उमीदवर SBI Clerk Recruitment के लिए आवेदन 17.11.2023 से Online Apply कर सकते हैं.

SBI Clerk Application form Last Date is 07.12.2023.

SBI Clerk Recruitment के लिए योग्य एवं एच्छुक उमीदवर online apply कर सकते हैं.

 इस पोस्ट के लिए केवल योग्य अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।

इस लिए आवेदन से पहले सभी Eligibility /Criteria को देख लें। एच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले रेजिस्ट्रैशन एवं शुल्क जमा कर दें। जिन उमीदवार का शुल्क जमा नहीं होगा उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

एच्छुक अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है की आवेदन से पहले सभी SBI Clerk (Junior Associate) संबंधित सभी शर्तों, प्रोसेस, योग्यता आदि को पढ़ लें।

SBI Clerk (Junior Associate) Recruitment 2023 Application form date

पद का नामSBI Junior Associate Vacancy
Starting date of application17.11.2023
Last date of application07.12.2023
Last date for Closing application Details07.12.2023
Last date for Fee Payment07.12.2023
Download of Preliminary Examination
Call Letter
January 2024
Phase-I Online Preliminary Examination January 2024
PT Result
Download of Main Examination Call Letter
Phase-II Online Main Examination February 2024
Result of Main Examination
कुल पदों की संख्या8283
SBI Junior Associate RECRUITMENT Notification 2023Notification pdf
SBi Junior Associate VACANCY form date

SBI Junior Associate RECRUITMENT 2023 Details

CategoryRegular Vacancy
SC300
ST150
OBC540
EWS200
UR810
Total2000
CircleState
अहमदाबादगुजरात
बेंगलुरूकर्नाटक
भोपालमध्य प्रदेश
 छत्तीसगढ़
चेन्नईतमिलनाडु
हैदराबादतेलंगाना
जयपुरराजस्थान
महाराष्ट्रमहाराष्ट्र (मुंबई छोड़ कर )
 गोवा
SBO

Junior Associate के लिए कोटीवार पदों को जानने के लिए Notification को डाउनलोड करें। जिसके माध्यम से सामान्य, OBC, SC, ST, Handicapped आदि पदों को जान पाएंगे। आर्टिकल में दिए लिंक के माध्यम से विज्ञापन को देख सकते हैं।

Also Read-

>IBPS Clerk Vacancy form

SBI Junior Associate Recruitment Criteria in Hindi –

आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता जरूरी है-

01.04.2023 तक जरुरी शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करना जरुरी होगा.

किसी भी Discipline में Graduation मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होना अनिवार्य है। या स्नातक के समकक्ष कोई अन्य डिग्री।

SBI Junior Associate Age limit-

एसबीआई क्लर्क आ रही है गुस्सा हैके लिए आवेदन हेतु अभ्यर्थी की आयु 01 अप्रैल 2023 को न्यूनतम 20 वर्ष होनी चाहिए. सुहागी रह गए

एवं 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

अर्थात 02.04.1995 से पूर्व एवं 01.04.2003 के बाद की जन्म तिथि नहीं होनी चाहिए।

निम्न कोटि के अभ्यर्थी को Age limit में छूट दी जाएगी:-

क्रमांककोटिआयु सीमा में छूट
1SC/ ST5 वर्ष
2OBC ( Non Creamy layer)3 वर्ष
3आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (SC/ST)15 वर्ष
 4आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग PWD (OBC)13 वर्ष
 5आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ( Gen/EWS)10 वर्ष  
SBO

LOCAL LANGAUGE-

अभ्यर्थी जिस सर्कल के लिए  आवेदन करना चाहते हैं उस राज्य / क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान आवश्यक है। जिसके लिए उनके 10वीं या 12वी अंक प्रमाण पत्र  में उस राज्य / क्षेत्रीय भाषा का होना जरूरी है।

  अन्य criteria For SCO-

अभ्यर्थी का किसी भी लोन, क्रेडिट कार्ड आदि में रिकार्ड सही होना चाहिए, लोन, क्रेडिट कार्ड में डिफ़ॉल्ट होने पर आवेदन करने के लिए अयोग्य होंगे।

SBI Clerk Category & Code

एसबीआई क्लर्क के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करते समय कोटि कोड अंकित करना अनिवार्य होगा। एवं बाद में कोटि में किसी प्रकार की तबदीली नहीं की जा सकती है।

Category Code को शॉर्ट नाम भी कहा जा सकता है।

CategoryCodeCategoryCodeCategoryCodeCategoryCode
SC01ST06OBC11GEN16
अनुसूचित जाति (LD)02अनुसूचित जनजाति (LD)07अंत्यन्त पिछड़ा वर्ग (LD)12सामान्य (LD)17
अनुसूचित जाति (VI)03अनुसूचित जनजाति (VI)08अंत्यन्त पिछड़ा वर्ग (VI)13सामान्य (VI)18
अनुसूचित जाति (HI)04अनुसूचित जनजाति(HI)09अंत्यन्त पिछड़ा वर्ग (HI)14सामान्य (HI)19
अनुसूचित जाति (d&e)05अनुसूचित जनजाति (d&e)10अंत्यन्त पिछड़ा वर्ग (d&e)15सामान्य (d&e)20
EWS21आर्थिक रूप से कमजोर (LD)22आर्थिक रूप से कमजोर (VI)23आर्थिक रूप से कमजोर (HI)24
आर्थिक रूप से कमजोर (d&e)25
SBO

SBI Clerk RECRUITMENT SELECTION PROCESS-

अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

SBI Clerk ( Junior Associate) Phase-I Preliminary Examination

परीक्षा परीक्षा 100 अंकों की ली जाएगी, जिसमें 3 सेक्शन होंगे.

प्रत्येक सेक्शन के अलग समय निर्धारित होगा.

SBI Junior Associate PT EXAM Pattern-

SL.Name of testNo. of QuestionsMax. marksDuration
1English Language303020 Minutes
2Numerical Ability353520 Minutes
3Reasoning Ability3535 20 Minutes
1001001 hour
Clerk Exam pattern

SBI Junior Associate Phase-II Main Examination

Objective टेस्ट 200 अंकों का होगा.

SBI PO MAIN EXAM Pattern-

SL.Name of testMedium of examNo. of QuestionsMax. marksDuration
1General/ financial awareness*505035 Minutes
2General EnglishEnglish404035 Minutes
3Quantitative aptitude*505045 Minutes
4Reasoning ability and computer aptitude*506045
Minutes
1552002 hour 40 Min.
exam pattern

SBI Clerk online Application Fee-

SC/ ST/ PWD के लिए कोई शुल्क नहीं।

सामान्य / EWS/ OBC अभ्यर्थी के लिए 750 रुपये शुल्क है, जिसे अनलाइन अदा करना होगा। एक शुल्क अदा करने के बाद रिफन्ड नहीं होगी।

How to apply for SBI Clerk /Junior Associate Recruitment 2023?

उमीदवार के पास एक वैध मोबाईल नंबर एवं ई मेल आइडी जरूरी है, जिसके माध्यम से सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त होगी। जैसे काल लेटर, सूचना आदि इनफार्मेशन-

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

सबसे पहले रजिस्टर करने के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अफिशल वेबसाईट पर विजिट करें.

https://bank.sbi/careers या

https://www.sbi.co.in/careers पर विज़िट करें।

उपर्युक्त साइट पर सर्वपथम रेजिस्ट्रैशन करें।

रेजिस्ट्रैशन के बाद क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से शुल्क अदा करें।

Required Documents for Online Application-

आवेदन करने के लिए निम्नांकित दस्तावेज़ की आवश्यकता पड़ेगी:-

i – हाल का खींचा हुआ फोटो-

ii- हस्ताक्षर

iii- आइडी प्रूफ pdf

iv- जन्म तिथि प्रूफ pdf

v- Brief Resume-

vi- शैक्षणिक प्रमाण पत्र pdf

vii प्रोफेशनल शैक्षणिक प्रमाण पत्र

viii -JAIIB/ CAIIB certificate (if any)

ix – अनुभव प्रमाण पत्र pdf

x -फॉर्म 16/सैलरी स्लिप pdf

xi-10th / 12th Marksheet/ Certificate लोकल भाषा की जानकारी के प्रूफ के लिए –

SBI Junior Associate Recruitment Apply Online form link

ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें,या निम्न लिंक के माध्यम से आवेदन लिंक पर पहुँच सकते हैं.

Online application link