SSC CPO Vacancy Online Form 2022| SSC CPO Sub Inspector Recruitment 2022

SSC CPO Vacancy Online Form 2022| SSC CPO Sub Inspector Recruitment 2022 form Date | SSC Delhi Police SI Recruitment 2022

SSSSC CPO, Inspector in Delhi Police, CAPF Vacancy Online Form Date 2022 & Notification-

कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CPO के 4300 पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी कर दिया है.

SSC CPO 2022 के लिए Application form की अंतिम तिथि तक इच्छुक उमीदवार आवेदन कर सकते हैं.

SSC CPO के लिए Online apply 10.08.2022 से 30.08.2022 तक Online Apply किया जा सकता है.

SSC CPO Recruitment 2022 की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अहम अपडेट कि PO, Inspector in Delhi Police, CAPF Vacancy के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है.

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2022 है.

CPO Recruitment 2022 के तहत विभिन्न विभागों के 4300 पदों पर भर्ती की जाएगी .

Age Limit for SSC CPO Vacancy 2022

CPO, Inspector in Delhi Police, CAPF Vacancy वेकेनसी के लिए आवेदन करने हेतु उमीदवार की आयु 01.01.2022 को 20 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए.

आरक्षित कोटि (SC, ST के उमीदारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

OBC कोटि के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.

इस वैकेंसी के तहत के पदों बहाली की जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें-

SSC CPO ONLINE APPLICATION DATE 2022

Events Date
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ10.08.2022
आवेदन की अंतिम तिथि30.08.2022 (23:00)
ऑनलाइन पेमेंट की अंतिम तिथि31.08.2022 (23:00)
ऑफलाइन चालान जेनरैट करने की अंतिम तिथि30.08.2022 (23:00)
चालान के माध्यम से पेमेंट करने की अंतिम तिथि31.08.2022 (23:00)
आवेदन में संशोधन की तिथि01.09.2022
CBT Exam DateNovember 2022
Notification DownloadClick here
Official websitehttps://ssc.nic.in/
ssc CPO vacancy online apply

SSC CPO Exam Date 2022

Events Date
SSC CPO Admit Card DownloadAvailable soon
SSC CPO CBT Exam Date 2022November 2022
SSC CPO Exam Date 2022

How to check CPO 2022 VACANCY DETAILS?

वेकेन्सी का विवरण अपलोड कर दिया गया है जिसे ऑफिसियल वेबसाईट पर देखा जा सकता है. साथ ही इस आर्टिकल के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

वेकेन्सी का विवरण जानने के लिए अधिकारी वेबसाईट -ssc.nic.in> Candidate`s Corner> Tentative Vacancy पर जाकर देख पाएंगे।

How to apply for SSC CPO RECRUITMENT 2022?

SSC CPO RECRUITMENT के लिए ऑनलाइन ONLINE APPLY करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट- www.ssc.nic.in पर विज़िट करें।

Step-1 होम पेज पर “Register Now” पर क्लिक कर Registration कर लें.

Step-2 Login पर क्लिक कर User Id, password और Captcha अंकित कर लॉग इन कर लें.

एवं CPO Post को चयन कर फॉर्म भरें.

SSC CPO Application Fee-

 SSC CPO आवेदन शुल्क 100/ रुपये निर्धारित है.

जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ Ex-Serviceman एवं महिला अभ्यर्थी के लिए कोई शुल्क नहीं है।

SSC CPO Vacancy 2022 Exam Pattern-

SSC CPO VACANCY के लिए सिलेक्शन कंप्युटर बेस्ड एग्जाम होगा,

दोनों पेपर वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. जिसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी, objective Type प्रश्न होंगे।

लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास होना जरूरी होगा.

Paper-1

PartTotal QuestionsTotal MarksMaximum marksDuration

2 Hours
IGeneral Intelligence & Reasoning5050
II General knowledge and general awareness5050
IIIQuantitative aptitude 5050
IVEnglish comprehension5050
exam pattern

Paper-II

SubjectNumber of questionsMaximum marksDuration
English language and comprehension2002002 hours

Reservation for SSC CPO RECRUITMENT

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, Ex- Serviceman एवं विकलांग अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा जारी नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।

आरक्षण संबंधित अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को पढ़ें-

Nationality/ Citizenship-

अभ्यर्थी भारतीय नागरिक हो या निम्न में से हो:-

नेपाल

भूटान

या तिबेतन रिफ्यूजी जो जनवरी 1962 से पूर्व स्थाई तौर पर भारत में रहने के इरादे से आया हो।

FAQs-

Q- SSC CPO Vacancy 2022 application last Date.

ANS- SSC CPO Post के लिए अप्लाई 30.08.2022 तक किया जा सकता है.

Q- SSC CPO APPLICATION LINK-

ANS- SSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.

Leave a Comment