Teacher Teaching Non Teaching Survey Form | Teacher Non Teaching Survey Google form link 2022 | शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्य सर्वे गूगल फॉर्म डेट, लिंक
Teacher Teaching Non Teaching Survey Google Form Date & link 2022
बिहार के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित गूगल सर्वे फॉर्म सबमिट करना है.
Teaching Non Teaching Work Survey Google Form सबमिट करने की अंतिम तिथि 15.02.2022 निर्धारित की गई है.
बिहार के सभी प्राथमिक, मध्य विद्यालय, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा गूगल फॉर्म के जरिए सर्वे फॉर्म भरा जाना है.
स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों के आकलन हेतु संबंधित सर्वे की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है.
इस सर्वे का उद्देश्य शिक्षकों द्वारा शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्य में संलग्नता को जानना है कि विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक कितने प्रतिशत गैर शैक्षणिक कार्य करते हैं.
एवं पठन-पाठन, शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में कितना समय व्यतीत करते हैं.
इसलिए कि देश भर से यह शिकायतें आ रही हैं कि सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों शैक्षणिक कार्य के साथ गैर शैक्षणिक कार्य का बोझ भी रहता है.
जिसके कारण विद्यालय के पठन-पाठन प्रक्रिया बाधित होती है साथ ही शिक्षक संघ द्वारा भी वर्षों से मांग की जा रही है कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त रखा जाए.
आपको बता दूँ कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्य किए जाते हैं:- जैसे मध्याह्न भोजन की व्यवस्था करना, चुनाव प्रक्रिया, बीएलओ कार्य, विभिन्न प्रकार के सर्वे करना, विभिन्न प्रकार की योजनाओं का प्रचार प्रचार-प्रसार, परीक्षा ड्यूटी आदि में प्रतिनियुक्त किए जाते हैं . जिससे स्कूली शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होता है.
Also Read-
Teacher Teaching Non Teaching Work Survey Form
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देशभर के विद्यालयों के शिक्षकों से गूगल फॉर्म के जरिए शैक्षणिक गैर शैक्षणिक कार्य संबंधित विवरण को सबमिट किया जाना है.
Google Form के जरिए Survey की जरूरत क्यों पड़ी?
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2022 में यह अवधारणा है कि शिक्षकों के द्वारा ही शिक्षा में मूलभूत सुधार लाया जा सकता है.
शिक्षक की शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में पूरी तरह से संलग्न हो करके शिक्षा में सुधार ला सकते हैं.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2022 पैराग्राफ 5.12 में शिक्षकों को गैर शैक्षणिक गतिविधियों में ज्यादा समय व्यतीत होने से रोकने के लिए शिक्षकों का ऐसे कार्य जो सीधे शिक्षा से संबंधित नहीं है मना किया गया है.
शिक्षक कितने प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्य करते हैं इसे जानने के लिए सर्वे प्रारम्भ किया गया है.
इसी संदर्भ में 2 Google Survey Form स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 20 जनवरी 2022 के पत्र ले माध्यम से जारी हुआ है.
इस पत्र के अनुसार शिक्षकों द्वारा गूगल सर्वे फॉर्म को भरकर सबमिट किया जाना है ताकि यह पता लगाया जा सके कि शिक्षकों द्वारा शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्यों में कितना समय व्यतीत किया जा रहा है.
How to submit Teacher Teaching Non Teaching Survey Form?
गूगल फॉर्म कैसे सबमिट करेंगे?
गूगल सर्वे फॉर्म दो प्रकार के हैं:-
Form-1 विद्यालयों के प्रधान/ प्रधानाचार्य के लिए होगा.
Form-2 प्राथमिक, मध्य विद्यालय, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों से भरा जाएगा.
गूगल फॉर्म भरने की तारीख अंतिम तिथि 15 फरवरी 2022 निर्धारित है.
फॉर्म भरने के लिए Google Form के लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने गूगल फॉर्म खुल जाएगा जिस में दिए गए सभी विवरण को ध्यानपूर्वक भरेंगे.
जिसमें शिक्षक का नाम, विद्यालय, जिला, प्रखंड आदि एवं शैक्षणिक गैर शैक्षणिक कार्य कार्य का विवरण.
साथ में विद्यालय के पठन-पाठन प्रक्रिया में कितना समय व्यतीत किया जा रहा है संपूर्ण विवरण को भरकर फॉर्म को सबमिट किया जाना है.
How to download Teacher Teaching Non Teaching Survey Google Form?
गूगल फॉर्म इस आर्टिकल में दिए गए लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे जिसे ऑनलाइन ही भर कर सबमिट किया जाना है.
form-1 विद्यालय के प्रधान, प्राचार्य के लिए है.
Form-2 प्राथमिक, मध्य विद्यालय, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए है.
Teacher Teaching Non Teaching Survey Form Last Date 2022
गूगल फॉर्म 15 फरवरी 2022 तक भरा जाना है.
Survey type | Teacher Teaching Non Teaching work |
Form | Google form |
Form Submission Last Date | 15.02.2022 |
Follow us on Telegram | Telegram Link |
शिक्षक संगठनों द्वारा एक लमसे अरसे से मांग की जा रही थी कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखा जाए.
शिक्षक संगठनों के अनुसार राज्य के शिक्षक पढ़ाने के साथ ही दर्जनों प्रकार के कार्य में संलग्न रहते हैं जिसके कारण विद्यालयी शिक्षा बाधित होती है.
अब शिक्षा विभाग ने भी उनके मांग को देखते हुए शिक्षा में सुधार लाने के लिए गैर शैक्षणिक कार्य के संबंधित सर्वे प्रारंभ कर दिया है.
गूगल फॉर्म में दिए गए विवरण-
शिक्षक अपना संपूर्ण विवरण के साथ-साथ साल में वह कितने दिन छुट्टी पर रहे और उसका कारण भी अंकित करेंगे.
वर्ग-कक्ष में औसतन कितनी देर पढ़ाया, कितना वक्त उन्होंने ऐसी ड्यूटी में बिताई जो गैर शैक्षणिक थे.
किताब और लर्निंग मटेरियल मिलने में कितनी देरी हुई.
बच्चों का आर्ट, स्पोर्ट्स समेत अन्य गतिविधियों पर विद्यालय में कितना समय बिताया गया आदि विवरण अंकित किया जाना है.