UDID Card Online Registration 2023 | UDID Card official website

UDID Card Online Registration 2023 | UDID Card official website

UDID Card Online Registration Form 2023 Date

UDID Card (Handicapped Certificate) के लिए online apply ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से किया जायेगा.

दिव्यांगता आईडी की विशेषता-

 दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र है, दिव्यांगजनों के लिए एक राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार करने के लिए प्रत्येक दिव्यांगजन को एक खास दिव्यांगता पहचान पत्र जारी किया जा रहा है.

विशेष अभियान कर पहचान पत्र जारी किया जा रहा है.

 इसका उद्देश्य केवल पारदर्शिता, कार्यकुशलता दिव्यांगजनों को सरकारी लाभ प्रदान करना ही नहीं बल्कि यह सार्वभौमिकता भी सुनिश्चित करती है.

यह परियोजना गांव से ब्लॉक स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर लाभार्थियों की भौतिक और वित्तीय प्रगति की निगरानी में भी सहायता करेगी.

विभिन्न मंत्रालयों और उनके विभागों के परियोजना के तहत सरकार द्वारा चलाये जा रहे लाभों को को दिव्यांग जनों तक पहुंचाने के लिए यूडी आईडी कार्ड दिव्यांग प्रमाण पत्र सहायक होगा.

 यह कार्ड पैन इंडिया के तौर पर कार्य करेगा. UDID Card पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही UDID Card का समापन एवं मौजूद कार्ड का नवीनीकरण के लिए आवेदन भी किया जा सकेगा.

UDID Card Online Registration Details
YojanaUDID Card
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
वेरिफिकेशनऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.swavlambancard.gov.in/
UDID Card Online Registration

UDID Card Benefits-

यूडीआईडी कार्ड का लाभ यह है कि अब दिव्यांगजनों को बहुत सारे दस्तावेज बनाने एवं रखरखाव करने, लाने ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी, केवल UDID Card ही काफी होगा.

 क्योंकि UDID Card में सभी आवश्यक विवरण मौजूद होगा.

सरकार द्वारा लाभ प्राप्त करने के लिए यूडीआईडी कार्ड पहचान /सत्यापन के लिए दस्तावेज का काम करेगा.

सभी ग्रामीण, प्रखंड स्तर, जिला स्तर, राज्य स्टार एवं राष्ट्रिय स्टार पर सहायक होगा.

यूडीआईडी कार्ड क्या है ?

दिव्यांगजनों का सशक्तिकरण के लिए विभाग द्वारा शुरू की गई एक परियोजना है. इस योजना का उद्देश्य दिव्यांगजनों के लिए उनकी दिव्यांगता पहचान एवं विवरण के लिए एक पहचान पत्र जारी करना है.

 देशभर में इसके माध्यम से दिव्यांग के आंकड़े ऑनलाइन उपलब्ध करना.

दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए पंजीकरण ऑनलाइन प्रस्तुत करना, अस्पतालों /चिकित्सा बोर्ड द्वारा दिव्यांगता की प्रतिशतता की गणना करने में मूल्यांकन प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध कराना है.

एवं  सरकार द्वारा शुरू की गई लागू योजनाओं की को पहुंचाना.

इसे भी पढ़ें-

Digital Health Card Online application

How can apply for UDID Card?

कौन से दिव्यांग आवेदन कर सकेंगे?

UDID Card बनाने के लिए सबसे पहले इसका ऑफिसियल वेबसाइट https://www.swavlambancard.gov.in/ पर विजिट कीजिए.

स्टेप-1 और Register पर क्लिक कीजिए.

अब आपको 4 स्टेप्स में फॉर्म को भरना है:-

 Personal Details-

Disability Details

Employment Details

Identity Details

जिसमें आवेदक का नाम हिंदी और अंग्रेजी में

 आवेदक के पिता का नाम हिंदी और अंग्रेजी में

माता का नाम

 जन्मतिथि

 मोबाइल नंबर

 कोई पहचान का निशान अंकित करें.

कोटि

ब्लड ग्रुप

वैवाहिक स्थिति

गार्जन का नाम

गार्जन का विकलांगजन से क्या संबंध है अंकित करेंगे.

लाभार्थी का फोटो जेपीजी/jpef /पीएनजी फॉर्मेट में 15 केवी से 30 केवी की बीच में अपलोड करेंगे.

 सिग्नेचर /अंगूठे के निशान को अपलोड करेंगे .

उसके बाद पत्राचार का पता अंकित करेंगे.

 एड्रेस प्रूफ अपलोड करेंगे.

क्वालीफिकेशन डीटेल्स अंकित कर नेक्स्ट करेंगे.

 Disability Details

डिसेबिलिटी विवरण

 डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट है या नहीं है

डिसेबिलिटी का परसेंटेज

 पैदाइशी विकलांग है या नहीं आदि विवरण को अंकित करेंगे.

Employment Details

एंप्लॉयमेंट डीटेल्स जॉब है या नहीं.

 विकलांगजन का पेशा

बीपीएल/ एपीएल लिस्ट

सालाना आमदनी

विकलांगजन के पिता की वार्षिक आय

Identity Details

पहचान विवरण में ड्राइविंग लाइसेंस //पैन कार्ड/ राशन कार्ड/ वोटर आईडी आधार कार्ड अंकित कर सकते हैं.

उसका नंबर सबमिट करेंगे

सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद एप्लिकेशन के लिए एप्लिकेशन / पंजीकरण नंबर जेनरेट किया जाएगा।

अपलोड किये जाने वाले डाक्यूमेंट्स-

लाभार्थी फोटो

लाभार्थी हस्ताक्षर / अंगूठे का निशान

निवास प्रमाण पत्र

I Don’t Have Disability Certificate, Can We apply for UDID Card?

नामांकन / आवेदन पंजीकरण संख्या के साथ आवेदक को एसएमएस पुष्टिकरण भेजा जाएगा.

जिन आवेदकों में दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं है|

 Verification /जाँच के लिए निकटतम सीएमओ कार्यालय/सदर हस्पताल जाना पड़ेगा, Verification के लिए तिथि और समय एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगा.

दिव्यांगता प्रमाण पत्र / UDID कार्ड मूल्यांकन और सत्यापन के बाद ऑनलाइन जेनरेट होगा.

UDID नंबर के आवंटन के साथ आवेदक को एसएमएस भेजा जाएगा.

How to check UDID Card Status Online?

UDID Card Application का Status पंजीकरण संख्या के माध्यम से Online चेक किया जा सकता है.

ऑनलाइन स्थिति चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.

Step-1  होम पेज पर दायें साइड पर मौजूद लिंक “Track Your Application Status” पर क्लिक करेंगे.

एवं Enrollment /Registration No. अंकित कर “Go” बटन पर क्लिक करें.

How to get UDID Card?

UDID card मुद्रित होने के बाद पीडब्ल्यूडीएस को उनके डाक पते पर भेज दिया जायेगा.

 How to Download e-Disability Card & e-UDID Card?

ऑनलाइन स्थिति चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.

एवं होम पेज पर मौजूद लिंक Download Your e-Disability Card & e-UDID Card पर क्लिक करेंगे.

एवं Enrollment Number/ UDID Number

Date of Birth और Captcha अंकित कर login करेंगे.

How to apply for Lost UDID Card?

ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.

एवं apply for Lost UDID Card पर क्लिक करें.

Enrollment Number

UDID Card Number

Date Of Birth अंकित कर submit पर क्लिक करें.

How to search CMO Office (Chief Medical Officer Address)?

ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे एवं पेज को नीचे स्क्रोल करने पर “Find Nearest Medical Authority” पर क्लिक करेंगे.

एवं राज्य और जिला का चयन कर Go पर क्लिक करेंगे.

अपके सामने मेडिकल ऑफिसर का विवरण आजायेगा.

FAQs-

Qविकलांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

ANS- UDID Online Apply करने के लिए https://www.swavlambancard.gov.in/ पर विजिट करें.