UKPSC Assistant Professor Vacancy 2021 Date | Uttarakhand Assistant Professor Vacancy application Date 2021

UKPSC Assistant Professor Vacancy 2021 Date | Uttarakhand Assistant Professor Vacancy application Date 2021

UKPSC Assistant Professor Vacancy application Date 2021

उत्तराखंड राजकीय महाविद्यालय असिस्टेंट प्रोफेसर के 455 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की तिथि जारी की गई है.

योग्य उमीदवार दिनांक 24 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कार्यक्रमतिथि
विज्ञापन प्रकाशनकी तिथि04 दिसंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन पत्र पस्ने को अन्तिम तिथि24 दिसंबर 2021 (रात्रि 11.59.59 बजे तक)

Uttarakhand Assistant Professor Vacancy Important Points-

अभ्यर्थी के पास ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की अन्तिम तक अनिवार्य शैक्षिक अर्हताएं एवं अन्य अर्हताएं होना जरुरी होगा.  

आवेदन के इस चरण में ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट या किसी भी प्रमाण पत्र को आयोग में जमा करने की जरुरत नहीं होगी. आवेदन का प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखें.

आयोग में ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के बाद आवेदन पत्र में की गई प्रविष्टियों जैसे:

पदनाम, अर्हता, आरक्षण से सम्बन्धित श्रेणी /उप श्रेणी, आयु एवं अनुभव इत्यादि में

किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा.

अभ्यर्थी एक विषय के पद के लिए एक से अधिक आवेदन न करें। एक विषय के पद हेतु एक से

अधिक आवेदन प्राप्त होने पर अभ्यर्थी के इस प्रकार आवेदित समस्त आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे।

अगर उभ्यर्थी एक से अधिक विषयों की अर्हता रखता है एवं एक से अधिक विषयों के पदों के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे प्रत्येक विषय हेतु आवेदन करना होगा।

साक्षाकार से पूर्व उमीदवार को ऑनलाईन आवेदन पत्र को स्व हस्ताक्षरित प्रिंटआउट कॉपी एवं विज्ञापन के निर्देशानुसार अनिवार्य अर्हत,, अनुभव एवं अन्य अर्हताओं से संबंधित समस्त हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्रों (शैक्षिक

योग्यता/अनुनय / आमाण आदि) की छायाप्रति आयोग कार्यालय द्वारा मंगे जाने पर जमा करना होगा.

UKPSC Assistant Professor Selection Process-

उत्तराखंड राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय असिस्टेंट प्रोफेसर (सहायक आचार्य) समूह का के पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी.

Academic Performance Indicator के आधार पर विषयवार रिक्तियों के सापेक्ष अभिलेखों के परीक्षण के लिए अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

अभिलेखों के परीक्षण में योग्य पाए गए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा तथा श्रे साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर श्रेणीवार/ उप श्रेणीवार रिक्तियों के सापेक्ष मेरिट तैयार की जाएगी.

UKPSC Assistant Professor total Vacancy 2021

कुल रिक्तियों की संख्या 455 है यह संख्या घट या बढ़ सकती है.

रिक्त पदों का विषयवार/श्रेणीवार विवरण:-

क्र. स०  विषय  कुल पदक्र. स०  विषय  कुल पद
1हिन्दी (Hindi)  3315संगीत02
2अंग्रेजी5216सांख्यिकी (Statistics)01
3संस्कृत1917भूगर्भ विज्ञान (Geology)06
4भूगोल (Geography)1918चित्रकला (Drawing & Painting)02
5अर्थशास्त्र (Economics)4219मानव विज्ञान (Anthropology)01
6राजनीति शास्त्र (Political Science)2420भौतिक विज्ञान (Physics)36
7समाजशास्त्र (Sociology)  2312रसायन विज्ञान (Chemistry)34
8इतिहास2422जन्तु विज्ञान (Zoology)34
9शिक्षाशास्त्र (Education)  0423BOTANY21
10मनोविज्ञान (Psychology )0224गणित29
11शारीरिक शिक्षा (Physical Education)0125वाणिज्य (Commerce)25
12दर्शनशास्त्र (Philosophy)  0126B.C.A03
13गृह विज्ञान (Home Science)15   
14सैन्य विज्ञान (Military Science)02   
Total    455

Uttarakhand Assistant Professor Salary-

वेतनमान इस प्रकार है:-

बेसिक पे- 15600-39100 ग्रेड पे-6000/ रूपये वेतन मेट्रिक्स 57700-182400/ रूपये

Education qualification for UKPSC Assistant Professor –

(Eligibility A or B)

  1.  न्यूनतम 55% प्राप्तांक के साथ मास्टर डिग्री (SC/ST/OBC Non creamy layer/ PWD के लिए 50% प्राप्तांक) या इसके समकक्ष ग्रेड हो,

एवं

NET/SLET/SET क्वालिफाइड हो या Ph.D डिग्री धारक हो.

OR

B-The Ph.D degree has been obtained from a foreign university with a ranking

among top 500 in the World University Ranking (at any time) by any one of the

following: i) Quacquarelli Symonds (QS) (ii) The Times Higher Education (THE) or (iii)

the Academic Ranking of World Universities (ARWU) of the Shanghai Jiao Tong

University (Shanghai)

 शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.

उत्तराखंड सहायक आचार्य आयु सीमा-

01 जुलाई 2021 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित है.

आरक्षित कोटि के उमीदवार को राज्य सरकार के आदेशानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट मिलेगी.

उत्तराखंड सहायक आचार्य भर्ती विवरण-

योगउत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार-24
Vacancy सहायक आचार्य
पदों की संख्या455
Notification pdfClick here
वेबसाइटwww.ukpsc.gov.in

How to apply for Uttarakhand Assistant Professor 2021?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट www.ukpsc.gov.in  या https://ukpsc.net.in पर विजिट करें.

होम पेज पर Menu Bar में Apply Now पर क्लिक करें.

STEP-1 Registration-

रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर अपना विवरण भरकर लॉग इन id और पासवर्ड बनाकर Continue पर क्लिक करें.

एवं सभी विवरण को देखें कोई त्रुटी होतो सही करें वरना submit करें.

STEP-2 Login

लॉग इन करने के बाद शैक्षणिक योग्यता आदि विवरण को अंकित करें.

एवं फोटो, हस्ताक्षर को अपलोड कर

फॉर्म को सबमिट करें.

 Uttarakhand Assistant Professor form Correction Process-

फॉर्म को फाइनल सबमिट करने के बाद संशोधन करने का विकल्प नहीं मिलेगा अगर कोई त्रुटी रह गई होतो लॉग इन कर अपना आवेदन cancel कर दोबारा आवेदन कर सकते हैं.

Uttarakhand Assistant Professor Application fee-

सहायक आचार्य के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नही है.

FAQs-

Q- UKPSC Assistant Professor application last Date.

Ans- 24.12.2021 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

Q- उत्तराखंड सहायक आचार्य आवेदन लिंक .

Ans- ऑफिसियल वेबसाइट ukpsc.gov.in या ukpsc.net.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Leave a Comment