UKPSC PATWARI Lekhpal Admit card 2022 link

UKPSC PATWARI Lekhpal Admit card 2022 link & Date |Uttrakhand PATWARI, Lekhpal Admit card 2022 link | UKSSSC PATWARI VACANCY 2022

Uttrakhand PATWARI, Lekhpal Admit card 2022

UKPSC PATWARI & Lekhpal Admit card 2022 02 फरवरी 2023 से ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से online download किया जा सकता है.

UKPSC PATWARI Lekhpal Exam 2022 का आयोजन 12 फरवरी 2023 को किया जाएगा.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने Patwari & Lekhpal के 563 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है.

इस प्रकार UKPSC Patwari एवं Lakhapal के कुल 563 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

अधिसूचना के अनुसार रिक्तियों की संख्या बढ या घट सकती है।

Uttrakhand PATWARI, Lekhpal के कुल 563 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2023 को किया जाएगा.

UKPSC PATWARI Lekhpal Exam Date 2022

उत्तराखंड पटवारी लेखपाल परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2023 रविवार को राज्य के 13 जनपदों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा.

Uttrakhand PATWARI, Lekhpal Selection Process-

अभ्यर्थियों के चयन हेतु आयोग द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षण तथा वस्तुनिष्ठ प्रकार की

Offline या Online mode में लिखित परीक्षा आयोजित करायी जा सकती है।

Uttrakhand PATWARI, Lekhpal Competitive Exam संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाईट का अवलोकण करते रहें।

एवं अभ्यर्थियों को उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन-पत्र में दिये गये मोबाइल नम्बर पर SMS तथा ई-मेल द्वारा भी उपलब्ध करायी जाएगी।

अभ्यर्थी Patwari Exam Admit Card आयोग की वेबसाइट से Download कर सकेंगे। आयोग द्वारा डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र भेज नहीं जाएगा।

UKSSSC PATWARI पद के लिए वेतनमान –

29,200-92,300 रुपये/ लेवल-5

 पटवारी पद का स्वरूप-

अराजपत्रित/ स्थायी/ अंशदायी पेंशनयुक्त पद है।

Education Qualification for Patwari-

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

पटवारी पद के लिए शारीरिक दक्षता-

 पुरुष उमीदवारों को 60 मिनट में 07 किलोमीटर और महिला उमीदवारों को 35 मिनट में

3.5 किलोमीटर दौड़ना जरूरी है।

UKSSSC Patwari पद के लिए शारीरिक मानक-

पुरुष उमीदवार के लिए न्यूनतम ऊंचाई 168 cm एवं महिला उमीदवारों के लिए 152 cm होना जरूरी है।

पर्वतीय मूल के उमीदवारों को 5 सेमी ० की छूट दी जाएगी।

पुरुष उमीदवार के लिए सीना फुलाव के साथ 84 cm, जिसमें न्यूनतम 5 cm फुलाव होना जरूरी है।

पर्वतीय मूल के उमीदवारों को 5 सेमी ० की छूट दी जाएगी।

महिला उमीदवार का वजन न्यूनतम 45 किलोग्राम होना चाहिए।

UKSSSC PATWARI Exam Pattern-

उमीदवार का चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार की 02 घंटे की एक लिखित परीक्षा होगी।

जिसमें सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान,सामान्य अध्ययन विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

UKSSSC Lekhapal पद के लिए वेतनमान –

29,200-92,300 रुपये/ लेवल-05

UKSSSC Lekhapal  के लिए आयु सीमा-

उमीदवार की आयु 21 वर्ष से 28 वर्ष तक होनी चाहिए।

 पटवारी पद का स्वरूप-

अराजपत्रित/ स्थायी/ अंशदायी पेंशनयुक्त पद है।

Education Qualification for Lekhapal

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

Lekhapal पद के लिए शारीरिक दक्षता-

 पुरुष उमीदवारों को 60 मिनट में 09 किलोमीटर और महिला उमीदवारों को 35 मिनट में 4.5 किलोमीटर दौड़ना जरूरी है।

UKSSSC Patwari पद के लिए शारीरिक मानक-

पुरुष उमीदवार के लिए न्यूनतम ऊंचाई 168 cm एवं महिला उमीदवारों के लिए 152 cm होना जरूरी है।

पर्वतीय मूल के उमीदवारों को 5 सेमी० की छूट दी जाएगी।

पुरुष उमीदवार के लिए सीना फुलाव के साथ 84 cm, जिसमें न्यूनतम 5 cm फुलाव होना जरूरी है।

पर्वतीय मूल के उमीदवारों को 5 सेमी० की छूट दी जाएगी।

महिला उमीदवार का वजन न्यूनतम 45 किलोग्राम होना चाहिए।

UKSSSC Lekhapal Exam Pattern-

उमीदवार का चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार की 02 घंटे की एक लिखित परीक्षा होगी।

जिसमें सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान,सामान्य अध्ययन विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

UKPSC PATWARI, Lekhpal Admit card 2022 Date

विज्ञापन2022
UKPSC PATWARI Lekhpal Admit card Date02.02.2023
UKPSC PATWARI Lekhpal Exam 202212.02.2023
Result
Official websiteClick here
UKSSSC PATWARI

Also Read->>

Navodaya Vidyalaya Admission form 2023

How to download Uttrakhand PATWARI, Lekhpal Admit card?

आवेदन करने केलिए ऑफिसियल वेबसाईट https://ukpsc.net.in/ पर विज़िट करें।

एवं होम पेज पर मौजूद Admit card लिंक पर क्लिक करें।

फिर Email ID एवं Password के माध्यम से login करें।

इस प्रकार एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रिंट आउट कर सकेंगे.