UNION EMPLOYEES PENSIONERS DEARNESS ALLOWANCE

  आपको बतादूँ  कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरा देश में लॉक डाउन है. इस से होने वाले आर्थिक नुक्सान को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ता पर रोक लगा दी है.

FOR UNION EMPLOYEES AND PENSIONERS NEW DEARNESS ALLOWANCE ORDER-

केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनरों को 30 June 2021 तक नहीं मिलेगा महंगाई भत्ता.

 वित्त मंत्रालय ने जारी किया आदेश.

1 January 2020 से 30 जून 2021 तक दिए जाने वाले महंगाई भत्ता का भुगतान का नहीं होगा.

TOTAL KENDRIYA KRAMCHARI & PENSIONERS का कटेगा DEARNESS ALLOWANCE-

  इससे एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशन भोगियों पर इसका असर पड़ेगा.

अब  सभी कर्मचारी को 1 जनवरी 2020  से कोई अतिरिक्त महंगाई भत्ता नहीं मिलेगा. इस प्रकार पेंशन भोगियों को भी 1 जनवरी 2020  से  दिए जाने वाले सभी अतिरिक्त अतिरिक्त महंगाई एवं महंगाई राहत भत्ता पर लगी रोक.

 हालाकी मौजूदा दर के हिसाब से महंगाई भत्ता का भुगतान होता रहेगा. इससे सभी Karamchari aur Pensioner प्रभावित होंगे.

भारतीय वित्त मंत्रालय ने कहा. कि साथ ही 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 से भी दी जाने वाली सभी प्रकार की महंगाई भत्ता का भुगतान नहीं हो पाएगा.

UNION Employees, Pensioners Dearness Allowance आदेश का प्रभाव-

  • सभी  Union employees and pensioners को जून 2021 तक महंगाई भत्ते का भुगतान नहीं हो सकेगा.
  • जैसे ही जुलाई 2021 से Union employees and pensioners को भावी dairness allowance का भुगतान प्रारंभ होगा.
  • 1 Jnauary 2020, 1 July 2020 and 1 January 2021 से प्रभावी महंगाई भत्ते को आगे लागु कर दिया जायेगा.
  •  जबकि जुलाई 2021 से प्रभावी संचयी दर में शामिल कर लिया जायेगा.
  • 1 जनवरी 2021 से 30 जून 2021 की अवधि के बकाया का भुगतान नहीं किया जायेगा.

KENDRIYA KRAMCHARI & PENSIONER`s D.A.-

आपको बता दूं कि प्रत्येक 6 माह के अंतराल पर महंगाई भत्ते का संशोधित दर लागु होता है.

केंद्र सरकार के इस फैसले से लगभग 1.13 करोड़ कर्मचारी एवं पेंशन भोगी को नुकसान का सामना करना पड़ेगा. जिससे  केंद्र सरकार को वर्ष 2020-21 एवं  2021-22 में  लगभग  37 करोड़ रुपए की बचत होगी।

Leave a Comment