UP Mukhyamantri Abhyuday Free Coaching online Form 2022 | Abhyuday IAS/ PCS Coaching Exam Date 2022
Abhyuday Free Coaching form 2022
अब यूपी के हर जिले में अभ्युदय फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध होगी.
अभी 18 मंडल मुख्यालयों पर अभ्युदय कोचिंग योजना चल रही है.
Abhyuday Coaching में पढ़ने वालों को मेरिट के आधार पर सरकार फ्री में टेबलेट भी देगी.
समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के निर्धन वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए प्रशासनिक सेवाओं के तैयारी के लिए निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत अभ्यर्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण के साथ-साथ भोजन, छात्रावास और पुस्तकालय की व्यवस्था उपलब्ध है.
Mukhyamantri Abhyudaya Free Coaching Entrance Exam के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों का चयन प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए किया जाएगा.
जिसमें भाग लेकर अभ्यर्थी यूपीएससी/ पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे.
अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के साथ-साथ छात्रावास, पुस्तकालय और भोजन की सुविधा दी जाएगी.
निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 13 नंबर 2021 को Abhyudaya IAS/ PCS Coaching Exam का आयोजन किया गया था.
आईएएस /पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2022 की तैयारी के लिए कोचिंग 29 नवम्बर से संचालित किए गए थे.
UP Mukhyamantri Abhyudaya Free Coaching Program Duration-
Abhyudaya IAS/ PCS Coaching के लिए प्रशिक्षण की अवधि इस प्रकार है:-
कोचिंग की अवधि 10 माह की होगी, कोचिंग स्तर नवंबर 2021 से शुरू हुआ है.
UP Abhyuday Free Coaching Eligibility –
इस के लिए अर्हता इस प्रकार होगी:-
फ्री कोचिंग में प्रवेश के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु संबंधित आवश्यक अर्हताएं संबंधित परीक्षा के लिए संघ लोक सेवा आयोग या उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित अर्हताएं ही हैं.
जो संबंधित आयोग द्वारा शर्तों को पूरा करते हैं वह इस परीक्षा में आवेदन के पात्र होंगे.
अभ्युदय योजना प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लये उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए.
अनुसूचित जाति /जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के माता-पिता /अभिभावक की वार्षिक आय 6 लाख से अधिक न हो.
और किसी भी अन्य शैक्षणिक संस्थान में अध्ययनरत या कहीं पर सेवारत न हो.
सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा की कोचिंग के लिए अभ्यर्थी को अधिकतम दो अवसर प्राप्त होंगे.
अभ्यर्थी का स्नातक पास होना जरूरी है।
UP Abhyuday Free Coaching Exam Centre & Total Seats-
क्रमांक | प्रशिक्षण केंद्र | सीटों की संख्या |
1 | छत्रपति शाहूजी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, भागीदारी भवन लखनऊ | 250 |
2 | आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र अलीगंज लखनऊ | 150 |
3 | आईएएस/ पीसीएस कोचिंग केंद्र हापुर गाजियाबाद | 200 सीट (120 पुरुष + 80 महिला के लिए ) |
4 | संत रविदास आईएएस /पीसीएस कोचिंग केंद्र वाराणसी | 100 |
5 | डॉक्टर बी आर अंबेडकर आईएएस /पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र आगरा | 100 |
6 | डॉक्टर बी आर अंबेडकर आईएएस /पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र अलीगढ़ | 100 |
7 | न्यायिक सेवा प्रशिक्षण केंद्र प्रयागराज | 50 |
आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र अलीगंज लखनऊ केवल महिलाओं के लिए डेढ़ सौ सीटें
आईएएस/ पीसीएस कोचिंग केंद्र हापुर गाजियाबाद
संत रविदास आईएएस पीसीएस कोचिंग केंद्र वाराणसी
डॉक्टर बी आर अंबेडकर आईएएस पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र आगरा
अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों की कोचिंग की सुविधा केवल छत्रपति शाहूजी छत्रपति छत्रपति शाहूजी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ (पुरुष के लिए)
एवं आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र लखनऊ महिलाओं में ही है.
महिला अभ्यर्थियों को कोचिंग की सुविधा केवल आदर्श पूर्व परीक्षा केंद्र अलीगंज लखनऊ और आईएएस/ पीसीएस कोचिंग केंद्र हापुर गाजियाबाद में उपलब्ध है.
UP Abhyuday Free Coaching Application form Date 2021
उत्तर प्रदेश अभ्युदय फ्री कोचिंग स्कीम के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 11 अक्टूबर 2021 से प्रारंभ किया गया है.
26 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए करने के बाद प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 नवंबर 2021 को जारी किया जाएगा.
UP Abhyuday Free Coaching लिखित परीक्षा 13 नंवबर 2021 को 12:00 बजे अपराह्न से 2:00 तक आयोजित की जाएगी।।
प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी प्रकार का भत्ता नहीं दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ | 11.10.2021 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 26.10.2021 |
प्रवेश पत्र डाउनलोड | 08.11.2021 |
लिखित परीक्षा की तिथि | 13.11.2021 |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://abhyuday.up.gov.in/ http://socialwelfareup.upsdc.gov.in/ |
इसे भी पढ़ें-
How to apply for UP Abhyuday Free Coaching form?
आईएएस /पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2022 के पूर्व कोचिंग सत्र में प्रवेश के लिए पात्रता एवं शर्तें पूरा करने वाले अभ्यर्थी 26 अक्टूबर तक ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे.
इसके लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 13 नंबर 2021 को आयोजित की जाएगी.
STEP-1 Online apply करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट http://abhyuday.up.gov.in/ पर विजिट करें.
होम पेज पर मौजूद लिंक “ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें” लिंक पर क्लिक करें.
सामने एक पेज खुलेगा
जिसमें जनपद का नाम
अभ्यर्थी का नाम
पिता का नाम
स्थाई पता पिन कोड के साथ
ईमेल आईडी
मोबाइल नंबर
जन्मतिथि हाई स्कूल के प्रमाण पत्र के आधार
लिंग
आरक्षित कोटि
विकलांग है या नहीं
माता पिता /अभिभावक की वार्षिक आय
आय प्रमाण पत्र क्रमांक
अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता का विवरण अंकित करेंगे:- जिसमें हाई स्कूल परीक्षा बोर्ड का नाम, परीक्षा का वर्ष , रोल नंबर, प्रमाण पत्र क्रमांक, पूर्णांक एवं प्राप्तांक अंकित करेंगे.
इसी प्रकार इंटर और स्नातक का सभी विवरण अंकित करेंगे.
फोटो पहचान पत्र का प्रकार
पहचान पत्र संख्या
परीक्षा का चयन करेंगे जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं.
प्रवेश परीक्षा केंद्र का नाम जहां पर परीक्षा देना चाहते हैं.
कोचिंग का नाम जहां पर आप प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं वरीयता के आधार पर दो विकल्प को भरेंगे अंत में कैप्चा अंकित करके Save details and proceed to upload documents “ पर क्लिक करेंगे .
STEP-2 Upload Documents-
अब जरूरी डॉक्यूमेंट दिए गए विकल्पों के अनुसार अपलोड करेंगे एवं फाइनल सबमिट करेंगे.
IAS preliminary examination 2022
PCS preliminary examination 2022
UP Abhyudaya Free Coaching Exam Cetre & City-
Lucknow
Ghaziabad ( Hapur )
Agra
Aligarh
Prayagraj
UP Abhyudaya Free Coaching Entrance Exam Admit Card
Admit Card 8 number 2021 से डाउनलोड किया जा सकता है.
प्रवेश परीक्षा डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करेंगे.
8 नवंबर 2021 को प्रवेश परीक्षा ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
जिन्हें उमीदवार स्वयं डाउनलोड कर सकेंगे, एडमिट कार्ड एवं वैध प्रमाण पत्र के साथ परीक्षा केंद्र में पहुंचेंगे.
UP Abhyudaya Free Coaching Yojana
पाठ्यक्रम पर इस प्रकार होगा प्रश्न में पूछे जाने वाले प्रश्न संबंधित परीक्षा के लिए आयोग द्वारा निर्धारित नए पाठ्यक्रम के अनुसार होंगे.
UP Abhyudaya Free Coaching Syllabus-
प्रवेश परीक्षा 2 घंटे की होगी.
प्रश्न पत्र हिंदी माध्यम में होगा.
सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे एवं प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे.
प्रत्येक प्रश्न का एक अंक निर्धारित है.
UP Abhyudaya Free Coaching Result-
प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर 2021 को ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा जिससे अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, पासवर्ड अंकित करके चेक कर सकेंगे.
UP Abhyudaya Free Coaching Selection Process-
उमीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा.
चयन सूची में स्थान प्राप्त अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट एवं आवेदन पत्र के प्रिंटआउट और ₹2000 काश के साथ संबंधित कोचिंग केंद्र में जायेंगे.
सभी जरूरी दस्तावेज की जांच करने के बाद प्रवेश लिया जाएगा.