UP Computer Teacher Vacancy 2022 Apply Online | यूपी एडेड कॉलेज कंप्यूटर टीचर वैकेंसी 2022 form link
उत्तर प्रदेश के 4512 एडेड कॉलेजों में कंप्यूटर शिक्षक की भर्ती की जाएगी.
UP Aided College Computer Teacher Recruitment 2022 के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है.
उत्तर प्रदेश के 4512 एडेड स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक की भर्ती की जाएगी.
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को कंप्यूटर शिक्षक का प्रस्ताव भेज दिया है.
कंप्यूटर शिक्षक 2 तरीके से रखे जा सकते हैं-
एक तो उनमें पुत्र से स्वीकृत विषय जो अप्रासंगिक हो गए हैं उनके शिक्षकों को आवश्यक प्रशिक्षण देते हुए कंप्यूटर शिक्षक की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
या फिर दूसरा प्रस्ताव संविदा पर कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती की जा सकती है.
UP Aided College Computer Teacher Vacancy 2022 Application Date
आन-लाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि | Available soon |
आनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अन्तिम तिथि | — |
आनलाइन आवेदन स्वीकार (Submit) किये जाने की अन्तिम तिथि | — |
Official website | – |
उत्तर प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक भर्ती महत्त्वपूर्ण अपडेट-
उत्तर प्रदेश सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षक की भर्ती की तैयारियां शुरू कर दी गई है, कंप्यूटर शिक्षक के प्रस्ताव पर सरकार वित्त विभाग से राय ले रही है.
शासन द्वारा मंजूरी मिलने के बाद UP Aided College Computer Teacher की भर्ती की जाएगी,
इससे पहले कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई थी.
इसके लिए आनलाइन आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
आनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को अपना मोबाइल नं0 और ई-मेल आईडी देना होगा जिसके बिना उनका Basic Registration पूरा नहीं होगा।
How to apply for UP Aided College Computer Teacher Vacancy 2022?
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
एवं “ALL NOTIFICATIONS/ ADVERTISEMENTS” अभ्यर्थी द्वारा Click करने पर On-line advertisement स्वतः प्रदर्शित होगा.
STEP-1 “View Advertisement” को Click करें एवं आनलाइन आवेदन हेतु “Apply” पर Click करें।
प्रथम स्तर-Apply Click करने के बाद Candidate Registration’ प्रदर्शित होगा, ‘Condidate Registration’ Click करने पर Basic Registration Form प्रदर्शित होगा।
Basic Registration Form भरने के पश्चात् Submit बटन पर Click करने से पहले अभ्यर्थी भरी गई सूचनाओं को जाँच लें एवं यदि कोई संशोधन करना हो तो “Edit” button पर क्लिक करें।
फिर Submit button पर Click करें.
अब ‘Print Registration Slip’ प्रदर्शित होगी, जिस पर Click करके Registration स्लिप का प्रिंट आउट कर लें।
माध्यमिक विद्यालय कंप्यूटर शिक्षक आवेदन शुल्क-
कोटि | शुल्क |
अनारक्षित/अन्य पिछड़ा वर्ग | – |
अनुसूचित जाति/अनुसूचित | – |
दिव्यांग श्रेणी | – |
भू0 पू0 सैनिक | – |
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित/महिला | – |
Qualification for UP Computer Teacher Vacancy 2022?
शैक्षिक अर्हताएँः
क्रमांक | शैक्षिक अर्हताएँ |
1. | — |
इसे भी पढ़ें-
>>UP Open University admission form
Age limit for UP Aided College Computer Teacher
अभ्यर्थियों को 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए और उन्हें 40 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए .