UP Aided Madhyamik Teacher Transfer Online Apply | UP Aided Secondary Teacher Transfer Application Form 2021

UP Aided Madhyamik Teacher Transfer Online Apply | UP Aided Secondary Teacher Transfer Application Form |  up aided Madhyamik teacher transfer online form 2021

UP Aided Madhyamik  Teacher  Transfer Order

उत्तर प्रदेश के शासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों, प्रवक्ताओं एवं सहायक शिक्षकों के तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं।

UP Aided Madhyamik Teacher Transfer के लिए दिनांक- 12 जुलाई 2021 से 15 जुलाई 2021 तक Online Apply किए जा सकेंगे।

आवेदन पत्रों को संस्था प्रबंद्धतंत्र द्वारा ऑनलाइन अग्रसारित किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों प्रधानाचार्य की वर्षों से पुरानी स्थानांतरण की मांग पूरी हो गई है।

 जिसके लिए विभाग द्वारा आवेदन करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू की गई है शिक्षक ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकेंगे।

UP Aided Madhyamik teacher transfer online form 12 जुलाई 2021 से 15 जुलाई 2021 रात 12:00 बजे तक भरे जा सकते हैं।

 उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशक माध्यमिक श्री विनय कुमार पांडे के अनुसार सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एनआईसी द्वारा वेबसाइट तैयार किया गया है इस वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करने की सारी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

UP Aided Madhyamik teacher transfer form Details

 इवेंट्स तिथि  
Application Date12 जुलाई 2021 से 15 जुलाई 2021 रात 12:00
जनपदवार रिक्ति
Click here
ऑफिसियल वेबसाईटhttp://secaidedtransfer.upsdc.gov.in/
Transfer संबंधित दिशा-निर्देशClick here
UP Aided madhymik teacher

Transfer संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करें।

UP Aided Madhyamik teacher transfer online form Process-

 आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://secaidedtransfer.upsdc.gov.in/ पर विजिट करें.

होम पेज पर “ अशासकीय सहायत प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकों का ऑनलाइन स्थानांतरण प्रणाली-2021 “ दिखाई देगा।

STEP-1 सबसे पहले “रजिस्ट्रेशन फॉर्म” पर क्लिक करें। एवं Click here to Registration” पर क्लिक करें। एवं स्क्रीन पर मौजूद विवरण को पढ़ लें और ON पर क्लिक कर  “I Agree” पर क्लिक करें।

और रजिस्ट्रेशन फोरम भर कर सबमिट करें।

STEP-2   फिर “आवेदन पत्र” पर क्लिक करें और Registration No, और मोबाईल नंबर अंकित करें आपके मोबाईल पर OTP प्राप्त होगा।

 OTP अंकित कर लॉगिन कर लें।

एवं मांगी गई विकल्पों के अनुसार फॉर्म भरकर सबमिट करें।

 अभ्यर्थी आवेदन करते समय स्वयं का मोबाइल नंबर ईमेल आईडी का प्रयोग करें.

 UP Aided Madhyamik Teacher Transfer Application Schedule 2021

विभागउत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड
स्थानांतरण का प्रकारशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता एवं सहायक शिक्षक
रजिस्ट्रेशन/आवेदन की प्रारम्भिक तिथि12 जुलाई 2021
रजिस्ट्रेशन/आवेदन की अंतिम तिथि15 जुलाई 2021
जहां अध्यापक कार्यरत है, द्वारा ऑनलाइन अग्रसारित करना16 जुलाई 2021  से 19 जुलाई 2021 तक
सबंधित जिला निरीक्षक द्वारा शिक्षा निदेशक को अग्रसारित करना20 जुलाई 2021  से 23 जुलाई 2021 तक
संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वरा निदेशालय को अग्रसारित करना24 जुलाई 2021  से 25 जुलाई 2021 तक
निदेशालय द्वारा प्राप्त आपत्ति का निस्तारण, व nic को अग्रसारित26 जुलाई 2021 से 28 जुलाई 2021 तक
NIC द्वारा आवेदकों का ऑनलाइन स्थानांतरण निर्गत29 जुलाई 2021 से 30 जुलाई 2021 तक
UP Aided madhymik teacher
UP Aided madhymik teacher transfer form Related Helpline-

आवेदन संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 9452999157 पर संपर्क कर सकते हैं.

या ईमेल आइडी- upgovtaidedteachertransfer@gmail.com पर मेल करें।

महत्वपूर्ण अपडेट-

 स्थानांतरण की प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी।

आवेदक जिस वर्ग, संवर्ग, आरक्षित श्रेणी एवं विषय हा है, वे उसी संवर्ग, आरक्षित श्रेणी एवं विषय के लिए आवेदन कर सकेंगे।

 ऑनलाइन आवेदन करने के बाद माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को अपने पसंद के जिले में पद ढूँढना नहीं पड़ेगा।

 अब दोनों विद्यालयों के प्रबंधकों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं लेना होगा।

 बालक वर्ग के शिक्षक बालक वर्ग के विद्यालय में स्थानांतरण करा सकेंगे ।

बालिका वर्ग के शिक्षक बालिका वर्ग के विद्यालय के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Also Read- UP राजकीय विद्यालय शिक्षक ट्रांसफर आवेदन

इन जिलों के शिक्षकों का नहीं होगा तबादला-

अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा के द्वारा कहा गया है कि महत्वकांक्षी जिले जैसे फतेहपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती बहराइच, सोनभद्र, चंदौली, सिद्धार्थनगर और चित्रकूट के विद्यालय से स्थानांतरण किसी दूसरे जिले में नहीं कर सकेंगे।

 साथ ही जिस पद के लिए नियुक्ति हेतु चयन बोर्ड की तरफ से विज्ञापन दिया जा चुका है ऐसे पद के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता।

 आवेदन करने की प्रक्रिया गुणांक के आधार पर होगी, उच्च गुणांक वाले आवेदकों का स्थानांतरण पहले किया जाएगा।

UP Aided  Madhyamik Teacher Transfer हेतु पात्रता-

15 जुलाई 2021 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

 स्थानांतरण सत्र 2021-22 के लिए शासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक शिक्षकों से ट्रांसफर के लिए  ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं।

तबादले की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

विभाग के अनुसार वेबसाईट पर उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक अधिकतम 5 विकल्पों का वरीयता क्रम में चयन कर सकते हैं।

हस्तानन्तरण के लिए निर्धारित मानक के आधार पर वरीयता सूची तैयार की जाएगी।

हस्तानन्तरण संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट PAR विज़िट करें।

https://aajinformation.com/up-secondary-teacher-transfer-online-apply-up-secondary-teacher-transfer-order/

Leave a Comment