UP Amin Recruitment Application form 2021 | UPSSC Amin Vacancy Exam Date

UP Amin Recruitment Application form 2021 | UPSSC Amin Vacancy Exam Date

वाणिज्य कर विभाग में जल्द शुरू होगी अमीन की भर्ती.

Uttar Pradesh Govt 315 Amin की भर्ती करने का फैलसा लिया है. नियमित व सीजनल अमीनों की भर्ती की तैयारी शुरू कर दी गई है, इसके अगले सप्ताह तक शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा.

राजस्व वसूली के लिए जरूरत को देखते हुए वाणिज्य कर विभाग ने अमीन की भर्ती का प्रस्ताव तैयार किया है. इसके तहत कर्मचारियों के रिक्त पदों पर बहुत जल्द भर्ती की जाएगी.

 फिलहाल प्रमुख भूमिका निभाने वाले अमीनो के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए विभागीय स्तर पर 315 Regular व सीजनल Amin की भर्ती करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

वर्तमान में कार्यरत अमीन (UP Amin )

वाणिज्य कर विभाग में नियमित अमीनों के कुल 475 पद हैं जिनमें से 150 पद खाली हैं.

इन पदों पर अब भर्ती शुरू होने जार रही हैं.

यह सभी पद सिर्फ 20 बड़े जिलों के लिए मंजूर हैं बाकि 55 जिलों में वसूली का काम सीजनल अमीनों से कराया जाता है.

इन सभी जिलों में नियमित व सीजनल अमीनो की भर्ती की जाएगी.

UP Amin Recruitment Application form 2021
पदUPSSC Amin vacancy 2021
पदों की संख्या315
भर्ती प्रक्रियापरीक्षा के आधार पर
आवेदन की तिथिप्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अधिसूचना जरी होगा.
ऑफिसियल वेबसाइट http://upsssc.gov.in/

UP Amin Recruitment 2021 total Vacancy-

UPSSC  द्वारा 315 Amin के पदों पर भर्ती की जाएगी, पदों की कुल संख्या अधिसूचना के बाद मालूम होगा.

इसे भी पढ़ें-

SBI PO Bharti 2021

UP Amin Recruitment Application form 2021 | UPSSC Amin Vacancy Exam Date
UP Amin Recruitment Application form
 How to apply for UP Amin Recruitment Application form 2021?

नियमित व सीजनल अमीन के पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन करना होगा.

फिर लॉग इन करेंगे एवं दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार पूरा फॉर्म भरेंगे.

अंत  में अवेदम शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करेंगे.

UP Amin Recruitment Application Fee-

नियमित व सीजनल अमीन भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की जानकारी अधिसूचना जारी होने के बाद प्राप्त हो सकेगी. फ़िलहाल नोटिफिकेशन का इंतज़ार करें.

UP Amin Recruitment Age limit-

आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष तक हो सकती है. एवं आरक्षण कोटि के उमीदवार को आयु सीमा में छुट मिल सकेगी.

आयु सम्बंधित जानकारी के लिए अधिसूचना की प्रतीक्षा करें.

 UP Amin Recruitment Exam Date

उत्तर प्रदेश अमीन भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रस्ताव को मंजूरी मिलने तक प्रतीक्षा की जाए.

Leave a Comment