UP ASSISTANT TEACHER BHARTI 2020 ONLINE APPLICATION DATE

UP ASSISTANT TEACHER BHARTI 2020 के लिए ONLINE APPLICATION प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी गया है.

उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया –

अब  18 मई 2020 से UP ASSISTANT TEACHER BHARTI 2020 के लिए ONLINE APPLY कर पाएंगे.

 इसका नोटिफिकेशन 17 मई 2020 को विभाग द्वारा प्रकाशित किया जाएगा.

 UTTAR PRADESH TEACHER BHARTI  2020 के लिए 26 मई 2020 को रात 12:00 बजे तक ONLINE आवेदन कर सकेंगे.

ASSISTANT TEACHER BHARTI  2020 के लिए 3 June से 6 June 2020 तक COUNSELING  का आयोजन. एवं चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाएगा.

UTTAR PRADESH ASSISTANT TEACHER BHARTI  2020 ONLINE APPLICATION SCHEDULE-

1विज्ञप्ति प्रकाशन17 May 2020
2Online application form प्रारम्भ18.05.2020
3Online application Last Date-26.05.2020 (12:00 pm )
4आवेदन पत्रों की जाँच के बाद सूचि डाउनलोड करना-27.05.2020 to 31.05.2020
5काउन्सलिंग का आयोजन एवं नियुक्ति पत्र निर्गत करना-03.06.2020 to 06.06.2020
Official site-http://upbasiceduboard.gov.in/
UP TEACHER VACANCY

18 MAY से UP ASSISTANT TEACHER BHARTI के लिए लिए जायेंगे Online Application-

आपको बता दूं कि उत्तर प्रदेश परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 sahayak shikshak Niyukti के लिए 18 मई से Online aavedan  लिए जाएंगे. विभाग ने बुधवार को बेसिक शिक्षा परिषद का प्रस्ताव मिलने के बाद बहाली प्रक्रिया प्रारंभ करने की सुचना दे दी है. विभाग   के आदेशानुसार

जून के पहले सप्ताह तक UP ASSISTANT TEACHER RECRUITMENT के लिए चयनित सभी अभ्यर्थियों को शिक्षक नियुक्ति पत्र निर्गत कर दिए जाएंगे.

UP SAHAYAK SHIKSHAK BHARTI  पात्रता परीक्षा ASSISTANT TEACHER BHARTI 2019 में 146660 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. जिसमें 69000 शिक्षक पदों के लिए बहाली होनी है.

UTTAR PRADESH ASSISTANT TEACHER बहाली प्रक्रिया, में मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा.

  • SAHAYAK SHIKSHAK BHARTI 2020 merit list-
  • sahayak shikshak bahali   के लिए Merit List का निर्माण. इस आधार पर होगा.  कि 10 – 10 फीसद अंक 10th, 12th , ग्रेजुएशन, प्रशिक्षण, (D.EL.ED, BTC,B.Ed के)
  • 60 फीसद अंक UP ASSISTANT TEACHERS BHARTI परीक्षा के.
  • एवं शिक्षामित्रों को मिलने वाला वेटेज भी मेरिट लिस्ट में जोड़ा जाएगा.

UP ASSISTANT TEACHER BHARTI 2020 Eligibility Criteria- (आवश्यक योग्यता)

UP ASSISTANT TEACHER BAHALI के लिए अभ्यर्थियों के पास एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से D.El.Ed/BTC/ B.Ed  या  4 वर्षीय बीएलएड या 2 वर्षीय बीटीसी उर्दू विशेष प्रशिक्षण NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त से होना आवश्यक है.

शिक्षामित्रों के लिए दूरस्थ शिक्षा विधि से प्रशिक्षण (2 वर्षीय बीटीसी) होना चाहिए. या शिक्षा शास्त्र में 2 वर्षीय डिप्लोमा NCTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से हो.

एवं TET ( शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास होना जरुरी है.

इन CRITERIA को पूरा करने वाले  अभ्यर्थी UP ASSISTANT TEACHER RECRUITMENT (उत्तर प्रदेश असिस्टेंट टीचर बहाली) प्रक्रिया में भाग ले पाएंगे.

UP ASSISTANT TEACHER BHARTI ONLINE APPLY PROCESS-

How to apply for sahayak shikshak bharti 2020.

69000 UP ASSISTANT TEACHER VACANCY के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा का RESULT 12 मई 2020 को घोषित हुआ. इसके साथ ही विभाग ने  बहाली हेतु आवेदन प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

STEP-1 सबसे पहले ऑफिसियल साईट: http://upbasiceduboard.gov.in/ पर जायें.

UP ASSISTANT TEACHER BAHALI 2020 सम्बंधित Online Application format, जरुरी दिशा निर्देश, और जनपदवार रिक्तियों का विवरण . 18.05.2020 से 06.06.2020 शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगा.

STEP-2 अभ्यर्थी SAHAYAK SHIKSHAK BHARTI ROLL NO., Date of Birth, Mobile No. निर्धारित स्थान पर भरें.

Mobile पर एक OTP प्राप्त होगा. जिसे डालने के बाद आगे फॉर्म खुल जायेगा.

फॉर्म में दिए गए आप्शन को ध्यानपूर्वक पढ़ें. और भरें.

अभ्यर्थी द्वारा केवल एक ही आवेदन पत्र जायेगा.

प्रदेश के 75 जनपदों का विकल्प अपनी इच्छानुसार सेलेक्ट करें.निर्धारित जनपद में दिनांक 03.06.2020 से 06.06.2020 के बीच भाग लेना जरुरी होगा.

यह  उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक परीक्षा में पास हुए सभी अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी कहीं जा सकती है. अब अभ्यर्थी को और प्रतीक्षा नहीं करनी परेगी. बल्कि सीधे UP ASSISTANT TEACHER RECRUITMENT के लिए Online apply  कर पाएंगे.

जबकि पूरे देश में कोरोनावायरस के  खतरे को देखते हुए लॉक डाउन  चल रहा है. ऐसे में ऑनलाइन अप्लाई प्रक्रिया काफी महत्वपूर्ण है. UP SAHAYAK TEACHER NIYUKTI के लिए Teacher Eligibility Test Qualified  अभ्यर्थी ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे.

UP SAHAYAK SHIKSHAK BHARTI 2020 COUNSELING-

CANDIDATE को नियुक्ति हेतु आयोजित COUNSELING में अपने सभी शैक्षणिक अन्य मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा.

सभी प्रमाण पत्र 2 सेट सव- अभिप्रमाणित छाया प्रति, 4 पासपोर्ट साइज़ फोरोग्राफ लायें.

UP ASSISTANT TEACHER BAHALI Bank Draft-

साथ में General/ OBC Rs. 500/ का.

SC/ST/ Rs. 200/ विकलांग हेतु नि : शुल्क Bank Draft.

” सचिव ऊ० प्र ० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ” के पदनाम से बनायें. इसे लेकर प्रतिभाग करना होगा.

UP ASSISTANT TEACHER BAHALI ONLINE APPLICATION FEE-

General / OBC Rs. 500

SC/ST Candidate Rs. 200/

Disabled Candidate- Nil

Leave a Comment