UP ASSISTANT TEACHERS BHARTI RESULT 2020

UP ASSISTANT TEACHERS BHARTI 2020 का RESULT आज जारी हुआ . अभी तक वेबसाइट पर अपडेट नहीं आया है.  

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 69000 ASSISTANT TEACHERS  की BHARTI के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर को जारी हुआ . जिसमें कुल 146060 अभ्यर्थी Passed  हुए.

UP ASSISTANT TEACHERS BHARTI Exam में सभी अभ्यर्थी को पाठ्यक्रम के बाहर से पूछे गए तीन प्रश्न के बदले 3 अंक देने की सहमती भी बोर्ड द्वारा बनी है. सभी अभ्यर्थी UP ASSISTANT TEACHERS BHARTI RESULT ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख पाएंगे.

How to check up assistant teachers result 2020?

उत्तर प्रदेश ASSISTANT TEACHERS BHARTI RESULT check  देखने के लिए सबसे पहले की ऑफिशियल वेबसाइट: www.atrexam.upsdc.gov.in/ पर जाएँ.

इसी वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

वेबसाइट के  होम पेज पर दिए गए ASSISTANT TEACHERS रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें. सभी जानकारी/ ऑप्शन जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर को भरें.

स्क्रीन पर आपके सामने UP ASSISTANT TEACHERS BHARTI RESULT आ जाएगा. जिससे आप लोग

 डाउनलोड कर सकते हैं. प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.

UP ASSISTANT TEACHERS BHARTI Exam Appeared Candidate-

उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक भर्ती में कुल 69000 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र एसोसिएशन ने 60-65 percent पासिंग मार्क्स के फेवर में हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दर्ज कर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने की मांग की. या उसे रद्द करने की मांग अभ्यर्थियों द्वारा की गई है.

पाठ्यक्रम से बाहर से  दिए गए तीन प्रश्न को हटाकर उनके बदले 3 अंक देकर मेरिट तैयार की गई है. एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा यह फैसला किया था. एवं इसी  आधार पर UP ASSISTANT TEACHERS BHARTI का रिजल्ट प्रकाशित किया गया है.

UP TEACHER BAHALI EXAM RESULT 2020

परीक्षा का नामUP ASSISTANT TEACHERS BHARTI
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://atrexam.upsdc.gov.in/
RESULT DECLARATION DATE-12.05.2020
UP TEACHER BAHALI

UP ASSISTANT TEACHERS BHARTI PASSING PERCENT-

आपको बता दूं कि पिछले  सप्ताह  प्राथमिक स्कूलों में 69000 ASSISTANT TEACHERS की भर्ती 60 – 65 प्रतिशत अंकों के आधार पर 3 महीने के अंदर बजे के अंदर करने का आदेश जारी.

कोर्ट के आदेश के मुताबिक UP ASSISTANT TEACHERS BHARTI परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य अभ्यर्थी को 150 अंकों में से 65 फीसद, और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 60 फीसद अंक लाने होंगे.

जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट के आदेश के आलोक में 1 सप्ताह के अंदर 69000 सहायक शिक्षक भर्ती  की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया था.

Up assistant teachers merit list Kaise Banega?

Up assistant teacher bharti Avedan Kab se honge?

सहायक शिक्षक भर्तीRESULT आने के बाद उम्मीद जताई जा रही है.

कि 69000 टीचर्स भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. और उसके लिए आवेदन का आदेश जारी किया जाएगा. इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने  तैयारी भी शुरू कर दिया है. सहायक भर्ती के सिलसिले में सभी आवश्यक करवाई की जा रही है.  जिला वार  रिक्तियों का विवरण के आधार पर बहाली  की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

5 जनवरी 2019 को UP ASSISTANT

सहायक शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें 412000 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. अब जारी रिजल्ट के आधार पर 146600 अभ्यर्थी पास हुए हैं.

UP ASSISTANT TEACHERS Recruitment RESULT QUALIFYING CRITERIA.

SAHAYAK SHIKSHAK भर्ती में पास होने के लिए .

  • सामान्य कैटेगरी के 65% यानी 150 में से 97 नंबर लाना है.
  • जबकि दूसरे अरक्षित कोटि के अभ्यर्थी को 60% अर्थात 150 में से 90 नंबर लाना होगा.

3 Questions हटाने के बाद अब

  •  बोर्ड द्वारा तीन प्रश्न हटाने के बाद अब अभ्यर्थी को सामान्य कैटेगरी के 65% यानी 147 में से 96 नंबर लाना होगा.
  • दूसरे अरक्षित कोटि के अभ्यर्थी को 60% अर्थात 147 में से 88 नंबर होगा.

कुछ अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में पिटीशन दायर करते हुए अपील दर्ज किया था कि 45% सामान्य कैटेगरी के लिए, और 40% Reserved  कैटेगरी के लिए पासिंग मार्क्स रखा जाए. जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था.

Leave a Comment