UP B.Ed Entrance Exam Admit Card 2024 link & Date

Uttar Pradesh BEd Entrance Admit Card 2024 Released-

UP B.Ed Entrance Exam 2024 का आयोजन 09 June 2024 को किया जाएगा।

UP BEd Entrance Exam Admit Card 2024 released कर दिया गया है.

09 June 2024 को यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

यूपी बीएड प्रवेश पत्र 2024 अफिशियल वेबसाईट के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

सेशन 2024 के लिए प्रवेश परीक्षा रूहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाएगी.

रूहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा B.Ed Entrance Exam Schedule 2024 जारी कर दिया गया है।

UP B.Ed Entrance Exam 2024 Admit Card Download Link

UP BEd Entrance Exam Admit Card 2024 Online Download कर सकते हैं।

यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट https://bujhansi.ac.in/ पर विजिट करें एवं UP JEE B.Ed 2024 के लिंक पर क्लिक करें.

UP JEE B.Ed 2024 Application form & Candidate Login” पर क्लिक करें.

Sign in पर क्लिक कर User Id & Password अंकित का लॉगिन करें.

एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड/प्रिंट आउट कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें-

UP BEd JEE Exam Pattern

UP B.Ed Entrance Exam Centre-

इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा का केंद्र राज्य के सभी 75 जिलों में बनाए गए हैं. जिसमें 6.69 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 प्रदेश के 75 जिलों में आयोजित की जाएगी।

UP B.Ed Entrance Exam Date sheet 2024

 यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 09 June 2024 को आयोजित की जाएगी.

 संयुक्त प्रवेश परीक्षा मैं सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी B.Ed प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे.

EventsDate
UP B.Ed Entrance Exam Admit Card 2024Released
सेशन2024
UP B.Ed Entrance Exam 2024 Date09.06.2024
UP B.Ed Entrance Exam Result30.06.2024
Commencement of Online Counseling
शैक्षणिक सत्र प्रारंभ
Official Websitehttps://bujhansi.ac.in/
UP B.Ed Entrance Admit Card 2024

FAQs-

Q- UP JEE B.Ed 2024 Admit Card downloading date.

Ans-यूपी बीएड प्रवेश पत्र 2024 30 May 2024 को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, रजिस्ट्रेशन करने वाले सभी परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करेंगे किसी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों को उपलब्ध नहीं कराया जाएगा, परीक्षा के समय प्रवेश पत्र एवं कोई एक वैध फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ परीक्षा हॉल में उपस्थित होंगे.

Q- UP JEE B.Ed Admit Card downloading link.

Ans- अधिकारिक वेबसाइट https://bujhansi.ac.in/ पर विजिट का प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा.

Leave a Comment