UP Board Compartment Exam form 2022 10th 12th | UP High School Compartment Exam form Date

UP Board Compartment Exam form 2022 10th 12th | UP 10th 12th Compartment Exam form date 2022 | UP Board High School / Inter Compartment Exam 2022 form date | UP Compartment Exam Admit Card 2022 | UPMSP Compartment Exam DATE 2022 | UP High School/ Inter Compartment Exam Date@ upmsp.edu.in –

UP Board Compartment Exam form 2022 10th 12th Released-

UP Board ने 10th, 12th Compartment Improvement Exam form 2022 जारी कर दिया है.

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित वर्ष 2022 के हाईस्कूल परीक्षा मैं एमपी में कंपार्टमेंटल एवं इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर किया जा सकेगा.

UP Board Compartment Exam form 2022 10th 12th दिनांक 10 जुलाई 2022 से 25 जुलाई 2022 की मध्य रात्रि 12:00 बजे तक आवेदन किया जा सकता है.

कंपार्टमेंटल/ इंप्रूवमेंट परीक्षा फॉर्म भरने वाले विद्यार्थी संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क करें.

UP High School Compartment Exam 2022 में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी को ₹256.50 रुपए परीक्षा शुल्क एवं एक आवेदन पत्र के साथ अंक पत्र की छाया प्रति संलग्न करना होगा.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 12th Compartment Exam 2022 सम्मिलित होने के लिए ₹306 परीक्षा शुल्क एवं आवेदन पत्र के साथ अंक पत्र की छाया प्रति प्रधानाचार्य को प्रस्तुत करेंगे.

UP Board High School/ Inter Compartment Exam का आंतरिक/ प्रायोगिक मूल्यांकन का आयोजन किया जाता है ताकि ताकि विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए विषय की परीक्षा में दोबारा सम्मिलित हो सके.

UP Board High School Compartment Exam

Uttar Pradesh High School में अंतर्गत परीक्षार्थी अपने हुए एक विषय में तथा कंपार्टमेंटल के अंतर्गत परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण हुए में हुए दो विषयों में से केवल एक विषय में ही परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

UP 12th Compartment Exam में कौन सम्मिलित हो सकेंगे?

इंटरमीडिएट परीक्षा में मानविकी, वैज्ञानिक एवं वाणिज्य वर्ग से सम्मिलित परीक्षार्थी किसी एक विषय में, कृषि भाग-1 एवं 2 में निर्धारित विषयों में से किसी एक प्रश्न पत्र में, एवं व्यवसायिक वर्ग के लिए निर्धारित ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्न पत्र में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे.

UP Board High School, Inter Compartment form Registration की प्रक्रिया चल रही है.

UP Board Compartment Exam form Date 2022 10th 12th –

UP Board High School / 12th Compartment Exam form 2022 के लिए अधिसूचना जारी किया जा चुका है, परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क करेंगे.

इवेंट्सDate
10th Compartment Exam form date 202210.07.2022 to 25.07.2022
Inter Compartment Exam form date 202210.07.2022 to 25.07.2022
10th / 12th Compartment आंतरिक परीक्षा
10th/ 12th Compartment Exam Admit Card
UP Board 10th 12th Compartment Exam form

How to apply for UP Board High School / Inter Compartment Exam form 2022?

Uttar Pradesh 10th, 12th Compartment Exam form के लिए परीक्षार्थी को अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क करना होगा,

परीक्षा शुल्क एवं आवेदन पत्र के साथ अंक पत्र की छाया प्रति संलग्न करेंगे.

विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा आधिकारिक वेबसाईट upmsp.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा.

सभी छात्रों के परीक्षा शुल्क एकमुश्त कोषागार में चालान के माध्यम से जमा किए जाएंगे.

Also Read-

UP Board Compartment Exam Date 2022

UP Board High School/ Inter Compartment Exam कौन दे सकता है ?

UP Board 10th Exam संबंधित अभ्यर्थी अपने अनुत्तीर्ण हुए किसी एक विषय में इम्प्रूवमेंट परीक्षा फॉर्म एवं कंपार्टमेंटल के अंतर्गत परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण हुए 2 विषयों में से केवल किसी एक विषय में ही नहीं परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

इंटरमीडिएट परीक्षा में मानविकी, वैज्ञानिक एवं वाणिज्य वर्ग से सम्मिलित परीक्षार्थी किसी एक विषय में, कृषि भाग-1 एवं 2 में निर्धारित विषयों में से किसी एक प्रश्न पत्र में, एवं व्यवसायिक वर्ग के लिए निर्धारित ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्न पत्र में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे.

UP Board Compartment Exam Fee

हाई स्कूल कंपार्टमेंटल /इंप्रूवमेंट परीक्षा फॉर्म के लिए 256.50 रूपए आवेदन शुल्क अदा करना होगा.

यूपी इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा फॉर्म के लिए 306/ रूपए आवेदन शुल्क अदा करना होगा.

Uttar Pradesh 10th, 12th Compartment Exam Form संबंधित अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट कर सकते हैं या फिर अपने विद्यालय प्रधानाचार्य से संपर्क करें.

Leave a Comment