UP BOARD 10th Exam Form 2023 Date | UPMSP 10th Exam Form 2022-23 last Date

UP BOARD 10th Exam Form 2023 | UPMSP 10th Exam Form 2023 Last Date | UPMSP High School Exam Registration form date 2022

UPMSP High School Exam Registration form date 2022

इस आर्टिकल में हम UP BOARD 10th Exam Form 2023 से संबंधित बात करेंगे।

 माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने High School Exam Application Form 2023 भरने की तिथि निर्धारित कर दी है।

UPMSP 10th/ 12th Exam form 2023 Date Extended-

UPMSP 10th परीक्षा फॉर्म की तिथि तिथि 10.10.2022 तक विस्तारित कर दी गई है.

UP BOARD 10th Exam Form 2022-23 संस्थागत/ व्यक्तिगत अभ्यर्थियों के प्रवेश लेने एवं आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

 माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने Secondary Exam Application Form 2023 10 अक्टूबर 2022 मध्यरात्रि 12:00 बजे तक विलंब शुल्क के साथ भरे जायेंगे.

 यूपी बोर्ड के छात्र/छात्राओं 10th Exam form 2022-23 एवं परीक्षा शुल्क विद्यालय प्रधानाचार्य के पास जमा कर सकते हैं.

UP BOARD 10th Exam Form 2023 संस्थागत/ व्यक्तिगत अभ्यर्थियों के प्रवेश लेने एवं आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

UP BOARD 10th Exam Form online upload विद्यालय द्वारा ऑफिसियल वेबसाईट – www.upmsp.edu.in/ पर किया जाना है।

UP Secondary Exam 2023 में सम्मिलित होने के लिए 10 अक्टूबर 2022 तक विद्यालय द्वारा परीक्षा शुल्क का विवरण एवं आवेदन पत्र ऑनलाइन किया जाना है।

संस्था के प्रधान द्वारा सभी विद्यार्थियों से प्राप्त परीक्षा शुल्क एक मुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में 15 अक्टूबर 2022 तक जमा किया जायेगा.

प्रति छात्र 100/रूपये विलंभ शुल्क के साथ 10 अक्टूबर 2022 तक जमा किया जा सकेगा.

विलंभ शुल्क के साथ जमा राशि का विवरण एवं विद्यार्थियों का शैक्षणिक विवरण 10 अक्टूबर 2022 तक वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किया जायेगा.

Also Read-

UP BOARD 12th Exam Form 2023 Date

UP BOARD 10th Exam Form Highlights-

बोर्डमाध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश
विद्यालय प्रधान द्वारा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2022 तक
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि (विलंब शुल्क शब्द के साथ)10 अक्टूबर 2022 तक
विद्यालय प्रधान द्वारा विलंभ शुल्क के साथ ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2022 तक
ऑनलाइन अपलोड किया गया विद्यार्थियों की चेक लिस्ट प्राप्त उनके विवरण में जांच करने की तिथि
आवेदन फॉर्म में संशोधन की तिथि
संस्था के प्रधान द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों कोई फोटो युक्त नामावली जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि15 अक्टूबर 2022 तक
परीक्षा10th Exam Form
फॉर्म का प्रकारऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाईटhttps://upmsp.edu.in/   
Joins Us on Telegram Click Here
fee

UP BOARD High School Form Apply करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।

माध्यमिक शिक्षापरिषद द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार छात्र/ छात्रा परीक्षा फॉर्म UPMSP 10th Exam Form 2022-23 10 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन किए जा सकते हैं.

एवं निर्धारित विलंभ शुल्क के साथ 10 अक्टूबर 2022 तक भर सकेंगे।

सभी अभ्यर्थी को परीक्षा फॉर्म डाउनलोड कर सही तरीके से भरकर अपने विद्यालय/ कॉलेज में जमा करना होगा। बाकी विद्यालय/ कॉलेज द्वारा 10th Form Online Apply किया जाएगा।

UP BOARD 10th Exam Application Form Schedule 2023

Events Date
प्रधानाचार्य द्वारा समस्त विद्यार्थियों से प्राप्त परीक्षा शुल्क एक मुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि (विलंब शुल्क शब्द के साथ)10 अक्टूबर 2022 तक
विद्यालय द्वारा सभी विद्यार्थियों से प्राप्त परीक्षा शुल्क, शैक्षणिक विवरण को परिषद की वेबसाईट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2022 तक मध्यरात्रि 12:00 बजे तक
100/ रुपये विलंभ शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि10 अक्टूबर 2022 तक
ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्रों के विवरणों की जांच करने की तिथि
ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्रों के विवरणों में संशोधन करने की तिथि
संस्था के प्रधान द्वारा पंजीकृत विद्यार्थियों की फोटोयुक्त नामावली जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि15 अक्टूबर2022 तक
up 10th exam form
How to Apply UP BOARD 10th Exam Form 2022-23 ?

विद्यार्थी कक्षा 10th Exam Form अभ्यर्थी भरकर अपने विद्यालय प्रधानाचार्य के पास सबमिट करेंगे।

अभ्यर्थी परीक्षा फॉर्म एवं निर्धारित आवेदन शुल्क विद्यालय प्रधान के पास जमा करेंगे।

जिसे विद्यालय प्रधान द्वारा परीक्षा फॉर्म अनलाइन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाईट पर अपलोड किया जाएगा एवं शुल्क चालान के माध्यम से एक मुश्त कोषागार में जमा किया जाएगा। या फिर अपने विद्यालय प्राचार्य से प्राप्त करें।

UP High School Exam Form 2023 को सही तरीके भरें अपना हाल का खींचा हुआ फोटो चिपकाएं। फिर अपने विद्यालय/ प्राचार्य के पास जमा करें।

साथ में बोर्ड द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क भी जमा करें।

विद्यालय द्वारा आपका फॉर्म भर दिया जाएगा।

विद्यालय द्वारा परीक्षा फॉर्म माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिसियल वेबसाईट पर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।

Also Read-

UP 9th/ 11th REGISTRATION FORM

How to download UP 10th Application Form 20223 ?

UPMSE 10th Examination Form Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।

स्टेप-1 संस्थागत (Regular) के विकल्प पर क्लिक करें।  

स्टेप-2 “Download” tab के अंतर्गत Download फॉर्म के अंतर्गत “ हाई स्कूल फॉर्म “ पर क्लिक करें.

एवं 10th Exam form पर क्लिक कर फॉर्म डाउनलोड करें।

UP BOARD 10th Exam Admit Card Download कैसे करें?

UP BOARD 10thExam Admit Card Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट www.upbsp.edu.in/ पर विज़िट करें।

10th Exam Admit Card Download के ऑप्शन पर क्लिक करें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्म तिथि अंकित कर डाउनलोड कर सकेंगे, साथ हो अपने विद्यालय द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं।

UP BOARD 10th Exam Form 2023 Filling Date-

UPMSP 10th Exam Form & Fee 2023 10 अक्टूबर 2022 तक भर सकेंगे।

UPMSP 10th Exam Form Fee-

क्रमांकपरीक्षासंस्थागत/ व्यक्तिगतपरीक्षा शुल्ककोषागार में जमा की जाने वाली परीक्षा शुल्क
1हाई स्कूलसंस्थागत500/ रुपये500.75 रुपये
2हाई स्कूल क्रेडिट सिस्टमसंस्थागत200/ रुपये200.75 रुपये
3हाई स्कूल  व्यक्तिगत700/ रुपये706 रुपये
4हाई स्कूल क्रेडिट सिस्टमव्यक्तिगत300/ रुपये306 रुपये
5 हाई स्कूल विनियम के अंतर्गत अतिरिक्त विषय की परीक्षा व्यक्तिगत 200/ रूपये प्रति विषय 206/ रूपये
fee 10 exam

FAQS-

Q- UP BOARD High School Exam Form 2023 last Date?

ANS-10 अक्टूबर 2022 तक फॉर्म भर सकते हैं.

Q- UPMSP 10th Exam FEE 2022-23 Date.

Ans- उत्तर प्रदेश हाई स्कूल परीक्षा फॉर्म 2023 का शुल्क विलंभ के साथ 10 अक्टूबर 2022 तक जमा किया जा सकता हैं.

5 thoughts on “UP BOARD 10th Exam Form 2023 Date | UPMSP 10th Exam Form 2022-23 last Date”

Leave a Comment