UP D.El.Ed Admission online Form 2023 | UP D.El.Ed Entrance Test form Date 2023

UP D.El.Ed Admission online Form 2023 | UP D.El.Ed Entrance Test Date 2023. Uttar Pradesh Diploma in Elementary Education Admission 2023 | UP 2 Year BTC admission form | UP Basic Teacher Education Admission Date| UP D.El.Ed Admission Notification 2023

UP D.El.Ed Admission online Form 2023 Date Released

UP D.El.Ed (BTC) सत्र-2023 के रिक्त सीटों पर Admission के लिए online Registration दिनांक 31 अगस्त 2023 तक कर सकेंगे एवं 02 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकेंगे.

उत्तर प्रदेश के 67 प्रशिक्षण कॉलेज (डायट) में डीएलएड 2023 में नामांकन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.

UP D.El.Ed  (B.T.C) 2023 Admission के लिए online application 02 सितंबर 2023 तक कर सकेंगे.

आवेदन शुल्क का भुगतान 02 सितंबर 2023 तक कर सकेंगे.

एवं आवेदन का प्रिंटआउट 05 सितंबर 2023 तक ले सकेंगे.

उत्तर प्रदेश के प्रशिक्षण संस्थान में D.El.Ed  (B.T.C) 2023 में नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

UP D.El.Ed 2023 Admission Process-

UP D.El.Ed सत्र-2023 में Admission मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।

UP D.El.Ed सत्र-2023 Admission के लिए 02 जून 2023 से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं.

ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://updeled.gov.in/ के माध्यम से कर सकेंगे.

डीएलएड कक्षाओं का संचालन 21 नवंबर से किया जाएगा.

UP D.El.Ed Application Fee

अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹600 .

अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को ₹400 .

और विकलांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को ₹100 शुल्क का भुगतान करना होगा.

 गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी UP BTC/ DELED में Admission Merit list के आधार पर लिया जा सकता है

इसके लिए प्राप्त आवेदनों की सूची बनाई जाएगी, सूची में अंकित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण संस्थान आवंटन ऑनलाइन किया जाएगा।

जबकि सभी सभी DIET, BITE, PTEC अन्य ट्रैनिंग कॉलेज द्वारा ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से भी इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट updeled.gov.in पर विज़िट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आरक्षित कोटि के उमीदवार के लिए नियमानुसार कोटिवार Merit list प्रकाशित की जाएगी।

UP D.El.Ed Admission Online Form Schedule 2023

EventsDate
UP D.El.Ed Notification29.05.2023
Starting Date of Online Registration 02.06.2023
UP D.El.Ed Registration form Last Date31.08.2023
last Date for Application & fee Payment02.09.2023
Last date for Application form & Print out05.09.2023
State Merit list releasing Date12.09.2023
Counselling 1st Phase 202315.09.2023 to 06.10.2023
2nd Phase Counselling 202326.10.2023 to 10.11.2023
UP D.El.Ed Admission 2023 Notification pdf DownloadNotification
Official websitehttps://updeled.gov.in/
Follow us on TelegramTelegram link
UP D.El.Ed Application form date
UP D.El.Ed Admission online Form 2023 notification | UP D.El.Ed Entrance Test form Date 2023
UP D.El.Ed Admission online Form 2023 Notification

UP D.El.Ed (BTC) Direct Admission form 2023

UP D.El.Ed  (B.T.C) 2023 Direct Admission के लिए online application 31.08.2023 तक कर सकेंगे.

स्टेट रैंक जारी होने की तिथि12 सितंबर 2023
काउंसलिंग का प्रथम चरण15.09.2023
काउंसलिंग के प्रथम चरण के अंतर्गत अभ्यर्थियों का अभिलेख जांच एवं प्रवेश प्रक्रिया
सेकंड काउंसलिंग की तिथि
द्वितीय चक्र के तहत अभ्यर्थियों की प्रवेश प्रक्रिया
प्रशिक्षण प्रारंभ21 नवंबर 2023

प्राथमिक विद्यालयों शिक्षक प्रशिक्षण के लिए दो वर्षीय Diploma in Elementary Education में admission 02.06.2023 से आवेदन प्रारंभ किया जाएगा.

परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को प्रस्ताव भेजा था मगर मौजूदा हालात को देखते हुए विभाग द्वारा इसकी अनुमति नहीं मिली, अब मेरिट के आधार पर ही प्रवेश लिया जाएगा।

UP D.El.Ed / BTC Merit list का निर्माण

यह नामांकन प्रक्रिया सेशन- 2023 में दो वर्षीय D.El.Ed कोर्स के लिए चल रही है। NCTE द्वारा सभी प्रशिक्षण संस्थान में D.El.Ed के लिए स्वीकृत सीटों के विरुद्ध किया जाएगा।

जिसमें दाखिला मेधा सूची के आधार पर होना है।

D.El.Ed Merit list का निर्माण 10th  एवं 12th में प्राप्तांक का प्रतिशत को जोड़कर किया जाएगा। दोनों परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत का औसत निकाल कर नामांकन के लिए कोटिवार मेधा सूची तैयारी की जाएगी।

D.El.Ed Merit list for Reserved Candidate-

प्राप्त सभी आवेदनों की एक समेकित मेधा सूची तैयार की जाएगी। आरक्षित कोटि के उमीदवार के लिए नियमानुसार कोटिवार Merit list तैयार की जाएगी।

UP D.El.Ed Merit list

D.El.Ed Merit list का प्रकाशन ऑफिसियल वेबसाईट पर किया जाएगा।

आपत्तियों के निराकरण के बाद D.El.Ed Final Merit list का ऑफिसियल वेबसाईट पर किया जाएगा।  

काउंसेलिंग के लिए कोटीवार, श्रेणिवार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

प्रथम मेधा सूची के आधार पर फिर waiting list के आधार पर नामांकन लिया जाएगा।

UP D.El.Ed Admission 2023 Counselling Date

उमीदवारों से वर्गवार/ श्रेणिवार मेरिट के क्रम में प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प लिया जाएगा।

प्राप्त आवेदनों के आधार पर NIC लखनऊ द्वारा संस्थान आवंटित किया जाएगा एवं काउंसेलिंग के लिए बुलाए जाएंगे।

काउंसेलिंग के लिए कोटीवार, श्रेणिवार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

EventsDate
काउंसेलिंग का पहला चरण15.09.2023
काउंसेलिंग के प्रथम चरण के अंतर्गत प्रवेश की कारवाई एवं कॉलेज के वेबसाईट पर सूचना का प्रकाशन
प्रशिक्षण प्रारंभ
रिक्त सीटों के आधार पर द्वितीय चरण की काउंसेलिंग
द्वितीय चरण की काउंसेलिंग के लिए प्रवेश की कारवाई
द्वितीय चरण के अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण प्रारंभ
UP D.El.Ed Admission 2023 Counselling Date

How to Download UP D.El.Ed/BTC Merit list 2023?

Uttar Pradesh D.El.Ed/ BTC Merit list Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट updeled.gov.in पर विज़िट करें।

होम पेज नोटिस बोर्ड में मेरिट लिस्ट के लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकेंगे।

UP D.El.Ed Merit list Download करने के लिए प्रशिक्षण संस्थान का ऑफिसियल वेबसाईट-

अन्य ट्रैनिंग कॉलेज के वेबसाईट के लिए कॉलेज लिस्ट को देखें।

Also Read

Jamia Millia Islamia Admission form 2023 के लिए क्लिक करें-

UP Deled entrance test Covid19 के करना रद्द-

UP D.El.Ed 2021 में दाखिला के लिए Entrance Exam का आयोजन प्रस्तावित था जिसे

कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इसकी अनुमति नहीं दी गई थी.

पूर्व की भांति अभ्यर्थी के दसवीं एवं 12 वीं के प्राप्त के आधार पर नामांकन लिया गया था

 Eligibility for UP DElEd Admission-

D.El.Ed में दाखिला के लिए उमीदवार को इन्टर (10+2) पास होना चाहिए।

Age Limit-

उमीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।

आरक्षित कोटि के उमीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष हो।

एवं विकलांगजन की आयु 18 से 50 वर्ष होनी चाहिए।

UP D.El.Ed Admission fee

सभी सरकारी प्रशिक्षण संस्थान जैसे: DIET, BITE, PTEC में नामांकन शुल्क विभाग निर्धारित है। जबकि अन्य प्राइवेट प्रशिक्षण संस्थान में शुल्क अधिक देना पड़ सकता है। इसलिए अभ्यर्थी सरकारी प्रशिक्षण संस्थान में नामांकन को प्राथमिकता देते हैं। शुल्क संबंधित अधिक जानकारी के लिए संबंधित कॉलेज के ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

UP D.El.Ed Admission Seats-

D.El.Ed के लिए 67 सरकारी कॉलेज हैं एवं 3087 निजी D.El.Ed कॉलेज है.

डीएलएड में 2.41 लाख सीटों की संख्या है।

सरकारी प्रशिक्षण संस्थान में 10600 सीटों की संख्या हैं.

प्राइवेट कालेजों मने 230850 सीटों की संख्या है।

कॉल 241450 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा.

D.El.Ed Entrance Admission Process-

D.El.Ed College में Merit list के आधार पर उमीदवारों का नामांकन होगा.

फाइनल मेधा सूची में चयन के उपरांत निर्धारित शुल्क एवं सभी जरूरी प्रमाण पत्र के साथ कॉलेज उपस्थित होकर नामांकन कराना होगा।

काउंसलिंग के समय निम्नांकित दस्तावेज़ को साथ में ले जाना जरूरी है।

मैट्रिक, इंटर प्रमाण पत्र

मैट्रिक, इंटर अंक पत्र/प्रवेश पत्र

आधार कार्ड

जाति सर्टिफिकेट (आरक्षित कोटि के उमीदवार के लिए )

Affidavit (शपथ पत्र )

माइग्रेशन सर्टिफिकेट / CLC

निर्धारित नामांकन शुल्क पेमेंट की Receipt

FAQs:-

Q:- UP D.El.Ed 2023 Registration form Last Date?

ANS:- UP D.El.Ed 2023 के लिए 21 अगस्त 2023 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Leave a Comment