UP D.El.Ed Counselling Date 2022 | BTC ki Counselling kab hogi 2022

UP D.El.Ed Counselling Date 2022 | UP D.El.Ed Counselling form online apply| UP BTC Counselling Date 2022

UP D.El.Ed Counselling Date 2022

UP D.El.Ed 2nd round Counselling के लिए तिथि जारी कर दी गई है-

Phase 2 की काउंसलिंग के लिए संस्थान का विकल्प 30 अगस्त 2022 से 4 सितंबर 2022 तक भरे जाएंगे.

रैंक 1 से 170107 तक के सभी अभ्यर्थी जिनमें प्रशिक्षण संस्थान आवंटित ना हुआ हो इस काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे.

UP D.El.Ed Phase 2 संस्था आवंटन का प्रकाशन 05 सितंबर 2022 को किया जाएगा.

UP D.El.Ed (BTC) 2022-23 Counselling & Choice filling के लिए डेट जारी कर दिया गया है.

D.El.Ed (BTC) 2022-23 Phase 2 Counselling के लिए Choice filling 30 अगस्त से 4 सितंबर 2022 तक रैंक 1 से 170107 के अभ्यर्थी कॉलेज का विकल्प चुन सकेंगे.

उत्तर प्रदेश के 67 प्रशिक्षण कॉलेज (डायट) में डीएलएड 2022 में नामांकन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.

UP D.El.Ed  (B.T.C) 2022 Admission के लिए Choice filling ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कर सकेंगे.

30 अगस्त से 4 सितंबर 2022 तक Rank 1 से 170107 के अभ्यर्थी कॉलेज विकल्प भर सकेंगे.

5 सितंबर 2022 सेकंड फेज के लिए कॉलेज आवंटित किए जाएंगे.

6 सितंबर 2022 से 8 सितंबर 2022 तक आवंटित संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रिपोर्ट/ लॉक करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर 2022 है.

अंतिम तिथि तक प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन लॉक नहीं किए जाने पर, लिया गया प्रवेश मान्य नहीं होगा.

How to check UP D.ElEd/ BTC Merit list 2022?

अभ्यर्थी अपना मेरिट लिस्ट है चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.

एवं UP D.ElEd Admission Process पर जाएं.

एवं Candidate Services के तहत Know your Rank पर क्लिक करेंगे.

उम्मीदवार अपने Course का चयन करेंगे एवं रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और स्क्रीन पर मौजूद कैप्चा को अंकित कर लॉगिन करेंगे.

रैंक स्क्रीन पर आ जाएगा जिसे डाउनलोड कर सकेंगे.

UP D.El.Ed Counselling Date 2022 online

EventsDate
D.ElEd Session2022-23
UP D.El.Ed rank Released on 03.08.2022
1st Phase Choice filling date 202205.08.2022 to 07.08.2022
संस्था आवंटन प्रकाशित होने की तिथि08.08.2022
2nd Phase Choice filling date 202230.08.2022 to 04.09.2022
संस्था आवंटन प्रकाशित होने की तिथि05.09.2022
आवंटित संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि06.09.2022 से 08.09.2022
प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन लॉक करने की अंतिम तिथि09.09.2022
3rd Phase Choice filling date 2022
संस्था आवंटन प्रकाशित होने की तिथि
आवंटित संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि
प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को लॉक करने की अंतिम तिथि
प्रशिक्षण प्रारंभ14 सितंबर 2022
UP D.El.Ed Counselling Notification pdf DownloadNotification
Official websitehttps://updeled.gov.in/
Follow us on TelegramTelegram link
UP D.El.Ed Application form date

UP D.El.Ed / BTC Merit list का निर्माण

यह नामांकन प्रक्रिया सेशन- 2022-24 में दो वर्षीय D.El.Ed कोर्स के लिए चल रही है। वर्ष-2022-24 में NCTE द्वारा सभी प्रशिक्षण संस्थान में D.El.Ed के लिए स्वीकृत सीटों के विरुद्ध किया जाएगा।

जिसमें दाखिला मेधा सूची के आधार पर होना है।

D.El.Ed Merit list का निर्माण 10th  एवं 12th में प्राप्तांक का प्रतिशत को जोड़कर किया जाएगा। दोनों परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत का औसत निकाल कर नामांकन के लिए कोटिवार मेधा सूची तैयारी की जाएगी।

D.El.Ed Merit list for Reserved Candidate-

प्राप्त सभी आवेदनों की एक समेकित मेधा सूची तैयार की जाएगी। आरक्षित कोटि के उमीदवार के लिए नियमानुसार कोटिवार Merit list तैयार की जाएगी।

UP D.El.Ed Counselling, Choice filling Process-

जारी मेरिट के क्रम में प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प चयन करना होगा.

अभ्यर्थी अधिक से अधिक संस्थान का विकल्प भरें विकल्प चुनने की संख्या पर कोई बाध्यता नहीं है अभ्यर्थी द्वारा कम संख्या में प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प देने पर यह संभावना है कि उन्हें मेरिट के सापेक्ष चुने गए विकल्पों में से किसी प्रशिक्षण कॉलेज का आवंटन ना हो. इसलिए अभ्यर्थी अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प चुनें.

जिसके बाद संस्था आवंटन की सूची प्रकाशित की जाएगी.

अभ्यर्थी की मेरिट के अनुसार प्रशिक्षण के लिए आवंटित संस्थान में प्रवेश के लिए जारी अलॉटमेंट लेटर प्रिंट करने हेतु अभ्यर्थी को ₹10000 का भुगतान वेबसाइट पर दिए गए SBI MOPs Link के माध्यम से करना होगा.

सूची के अनुसार आवंटित प्रशिक्षण संस्थान में अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करना होगा.

How to Download UP D.El.Ed/BTC Merit list 2022?

UP D.El.Ed/ BTC Merit list Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट updeled.gov.in पर विज़िट करें।

होम पेज नोटिस बोर्ड में मेरिट लिस्ट के लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकेंगे।

UP D.El.Ed Merit list Download करने के लिए प्रशिक्षण संस्थान का ऑफिसियल वेबसाईट-

अन्य ट्रैनिंग कॉलेज के वेबसाईट के लिए कॉलेज लिस्ट को देखें।

How to Pay UP D.El.Ed Admission fee?

संस्था वार मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी को Allotment letter download करना होगा.

एवं ₹10000 शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा

अभ्यर्थी की मेरिट के अनुसार प्रशिक्षण के लिए आवंटित संस्थान में प्रवेश के लिए जारी अलॉटमेंट लेटर प्रिंट करने हेतु अभ्यर्थी को ₹10000 का भुगतान वेबसाइट पर दिए गए SBI MOPs Link के माध्यम से करना होगा.

बिल का भुगतान ऑफिशल वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा.

UP D.El.Ed Allotment letter download

अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के लिए अलॉटमेंट लेटर के लिंक पर क्लिक करेंगे.

एवं ₹10000 का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.

इसके बाद अलॉटमेंट लेटर को डाउनलोड कर सकेंगे.

UP D.El.Ed Counselling Helpline No-

किसी प्रकार की समस्या /जानकारी के लिए ईमेल आईडी updeled@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.

Also Read

Jamia Millia Islamia Admission form 2022 के लिए क्लिक करें-

Leave a Comment