UP High School NISHTHA Training Module link 2022 | UP Class 9 12 NISHTHA Course link

UP High School NISHTHA Training Module link 2022 | UP Class 9 – 2 NISHTHA Course link

NISHTHA 2nd batch

निष्ठा का दूसरा बैच प्रारम्भ हो चुका है

राजकीय व एडेड माध्यमिक विद्यालयों के ऐसे शिक्षक जिन्होंने निष्ठा की अनिवार्य 12 मॉड्यूल की ट्रेनिंग पूरा नहीं कर पाये हैं, ऐसे शिक्षकों के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एक और अवसर दिया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अंतिम मौका है।
इन कोर्सो को 29 अप्रैल 2022 तक ज्वाइन कर सकते हैं.

NISHTHA ट्रेनिंग मॉड्यूल- 1 पाठ्यचर्या और समावेशी कक्षा
Course link

NISHTHA ट्रेनिंग मॉड्यूल- 2, पठन, पाठन और मूल्यांकन में सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक की भूमिका

Course link

NISHTHA ट्रेनिंग मॉड्यूल- 3 शिक्षार्थियों के समग्र विकास के लिए व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का विकास-

Course link

NISHTHA ट्रेनिंग मॉड्यूल- 4 कला समेकित शिक्षा (एआईई)

Course link

NISHTHA ट्रेनिंग मॉड्यूल- 5: माध्यमिक स्तर के शिक्षार्थियों को समझना

Course link

NISHTHA ट्रेनिंग मॉड्यूल- 6 स्वास्थ्य और कल्याण

Course link

NISHTHA ट्रेनिंग मॉड्यूल- 7 विद्यालयी प्रक्रियाओं में जेंडर समावेशन

Course link

NISHTHA ट्रेनिंग मॉड्यूल- 8 : विद्यालयी नेतृत्व : अवधारणा एवं अनुप्रयोग

Course link

NISHTHA ट्रेनिंग मॉड्यूल- 9 व्यावसायिक शिक्षा

Course link

मॉड्यूल 10 : विद्यालय आधारित आकलन

Course link

मॉड्यूल 11 : विद्यालयी शिक्षा में नई पहलें

Course link

मॉड्यूल 12 : खिलौना आधारित शिक्षाशास्त्र

Course link

UP Secondary, Senior Secondary School NISHTHA Training-

NCERT के निर्देश के अनुसार NISHTHA Secondary, Senior Secondary School के शिक्षकों का प्रशिक्षण दीक्षा एप के माध्यम से आयोजन किया जा रहा है.

माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी विद्यालयों के शिक्षकों के लिए Module 07,08,09 (हिन्दी मीडियम शिक्षकों के लिए) के लिए प्रारम्भ किया गया है.

एवं Module 04,05,06 English एवं Urdu मीडियम के शिक्षकों के लिए है.

 01 फ़रवरी 2022 से यह सभी मोड्यूल आरंभ किया गया है 27 फ़रवरी 2022 तक कोर्स में नामांकन किया जा सकता है.

जबकि 28 फ़रवरी 2022 तक सभी मोड्यूल को पूरा किया जाना है.

UP High School NISHTHA Training Date 2022

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षकों के लिए (हिन्दी मीडियम शिक्षकों के लिए) निष्ठा प्रशिक्षण 2022

Module 07,08,09 को किया जाना है.

उर्दू एवं अंग्रेजी मीडियम के शिक्षकों को मोड्यूल 04,05,06 किया जाना है.

कोर्स आरम्भ करने की तिथि 1 फ़रवरी 2022 निर्धारित है.

कोर्स में नामांकन की अन्तिम तिथि 27 फ़रवरी 2022 है.

जबकि कोर्स को पूरा करने की अंतिम तिथि 28 फ़रवरी 2022 निर्धारित है.

निष्ठा कार्यक्रम में कौन जुड़ेंगे?

निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में 15 दिसम्बर,2021 से दीक्षा पोर्टल के माध्यम से कराया जा रहा है.

इसी क्रम में हिन्दी मीडियम शिक्षकों के लिए Module ,07,08,09 01 फ़रवरी 2022 से शुरू  किये गए हैं.

RRG (रीजनल रिसोर्स ग्रुप), ज़िला विद्यालय निरीक्षक, DRG (डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स ग्रुप), NRG (नोडल रिसोर्स ग्रुप), प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण निर्धारित अवधि में कोर्से को पूरा करने/ कराने का प्रयास करेंगे.

इस अनिवार्य प्रशिक्षण में सभी राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के शिक्षक भाग लेंगे.

UP High School NISHTHA Training Course Details in Hindi

प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ इस प्रकार है-

प्रशिक्षण से पहले सभी Users अपना दीक्षा ऐप Play store से Update करेंगे।

निम्नांकित कोर्से को मॉडल नंबर के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक कर संबंधित module को open कर सकते है।

Module-7  विद्यालयी प्रक्रियाओं में जेण्डर समावेशन-

Module—8 विद्यालय नेतृत्व अवधारणा एवं अनुप्रयोग

Module–9 व्यवसायिक शिक्षा

For English Medium Teacher ( Uttar Pradesh)

English मीडियम के शिक्षक निम्न मोड्यूल को पूरा करेंगे.-

Module- 04 Art Integrated Learning , Module- 05 Understanding Secondary Stage Learners, Module- 06 Health and Well-being

Urdu मीडियम के शिक्षक निम्न मोड्यूल को पूरा करेंगे.-

Module- 04 آرٹ سے مربوط آموزش

Module- 05 ثانوی مرحلے کے سیکھنے والوں کو سمجھنا,

Module- 06 صحت اور تندرستی

Also Read-

Bihar Secondary NISHTHA Training Module

UP High School NISHTHA Training 2nd batch Date 2022

कोर्स आरम्भ करने की तिथि
कोर्स में नामांकन की अन्तिम तिथि29.04.2022

Leave a Comment