UP ITI Online form 2021 | UP SCVT ITI Admission 2021 Last Date

UP ITI Online form 2021 Date | UP SCVT ITI Admission 2021 last Date |

UP ITI Online form 2021 Last Date | UP ITI Admission 2021

UP SCVT ITI Admission 2021

उत्तर प्रदेश के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 2021 से प्रारंभ प्रशिक्षण सत्र में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

 उमीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना फॉर्म भर सकेंगे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 4 अगस्त 2021 से 28 अगस्त 2021 रात 12:00 बजे तक भर सकेंगे।

UP ITI Online form 2021 Date

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि04.08.2021
आवेदन की अंतिम तिथि28.08.2021 (12:00) बजे रात तक
आधिकारिक वेबसाईटhttp://www.scvtup.in/
Prospectus /NotificationClick here
up iti admission form

How to apply for UP ITI Admission For 2021-22?

आवेदन करने के लिए सबसे पहला ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें एवं होम पेज पर बने हुए लिंक राजकीय/ निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हेतु “online submission of application for admission for session 2021-22 for government/ private ITI”  लिंक पर क्लिक करेंगे।

लिंक पर क्लिक करने के बाद अभ्यर्थी का नाम,, पिता का नाम माता का नाम, अपना मोबाइल नंबर अंकित करके OTP प्राप्त करें। एवं OTP अंकित कर मोबाइल नंबर का सत्यापन कर लें।

उसके बाद आपके सामने निम्न विकल्प प्रदर्शित होंगे:-

राजकीय

निजी

राजकीय एवं निजी

अपने अनुसार विकल्प का चयन कर सबमिट पर क्लिक करें।

दिए गए विकल्पों के अनुसार फॉर्म को भरने के बाद प्रीव्यू कर लें। कोई त्रुटि होतो सुधार करें।

एवं Proceeed for payment पर क्लिक करें एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया /स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पेमेंट गेट पर के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें।

शुल्क का भुगतान करने के बाद आप के फॉर्म का प्रिन्ट आउट प्राप्त कर लें।

जरूरी दिशा निर्देश-

 आवेदन फॉर्म भरते समय केवल अंग्रेजी के बड़े अक्षर (A,B,C) और अंग्रेजी के अंकों (1,2,3) में ही विकल्प भरे जाएं।

 आवेदन फॉर्म में अभ्यर्थी का नाम, माता -पिता का नाम हिंदी में प्रविष्ट करना होगा जिसके लिए ऑनलाइन कीबोर्ड की व्यवस्था उपलब्ध है।

आवेदन करते समय निम्न विकल्प को भरना होगा:-

अभ्यर्थी का नाम

 पिता का नाम

 माता का नाम

पति /पत्नी का नाम

 लिंग

जन्मतिथि

 वर्ग, उप वर्ग

 अल्पसंख्यक श्रेणी

दिव्यांगता का प्रकार

 आधार कार्ड नंबर

 मोबाइल नंबर

 ईमेल आईडी

मूल निवास स्थान

 गृह जनपद

पत्राचार का पता

Also Read- Delhi University Admission Form

Education Qualification For ITI college admission

निर्धारित शैक्षणिक योग्यता रखने वाला व्यक्ति ही केवल आवेदन भरने के योग्य है।

शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी  के लिए अधिसूचना को अवश्य देखें-

शैक्षणिक योग्यताशैक्षणिक योग्यता कोड
आठवीं पास1
दसवीं पास2
दसवीं पास विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ4
10वां उत्तीर्ण (प्लस टू व्यवस्था के अंतर्गत विज्ञान एवं गणित विषय के साथ तथा अलग-अलग न्यूनतम 40% अंकों के साथ)5
दसवीं पास (10+2 व्यवस्था के अंतर्गत भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं गणित विषय के साथ6
दसवीं पास (10+2 व्यवस्था के अंतर्गत या समकक्ष तथा शारीरिक दक्षता ऊंचाई 165 सेंटीमीटर, वजन 52 किलोग्राम, सीना 81 सेंटीमीटर,  सामान्य,  फुला हुआ 85 सेंटीमीटर  तथा पंजीकृत एमबीबीएस योग्यता धारक चिकित्सक द्वारा विशेष हेतु प्रदत्त चिकित्सा स्वास्थ्य प्रमाण(
up iti admission form

ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर अभ्यर्थियों को वही व्यवसाय प्रदर्शित होंगे जिनमें प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता उसके पास होगी।

 इसलिए शैक्षिक योग्यता का कॉलम सही प्रकार देख कर के भरें, अगर अभ्यर्थी 1 से अधिक कॉलम की शैक्षणिक योग्यता रखते हैं तो उसके अनुसार भर सकते हैं।

Application fees for ITI admissions-

प्रवेश पंजीकरण के लिए शुल्क निम्नानुसार है-

कोटिशुल्क
सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के लिए250/ रुपये
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए150/ रुपये
up iti admission form
Reservation for UP ITI Admission
क्रमांक आरक्षित कोटिप्रत्येक व्यवसाय की कुल सीटों में आरक्षित सीट
1SC21%
2ST02%
3OBC27%
4EWs10%
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान  

अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को अवश्य देखें-

UP ITI Admission Merit list-

अभ्यर्थियों का अर्हकरी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट का निर्माण किया जाएगा।

प्रथम सूची, द्वितीय सूची एवं तृतीय सूची के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी।

http://www.scvtup.in/scvt2021A/draft.html

Total UP ITI college & Seats

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान  

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानसंख्या
कुल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान  305
महिलाओं के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान  12
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की महिला शाखाएं  47
अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में स्थापित प्रशिक्षण संस्थान  43
SC/ST के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान  84
कुल व्यवसाय जिनमें प्रशिक्षण दिया जाता है।70
सत्र 2021-22 में उपलब्ध सीटों की संख्या1,19,831
up iti admission form
निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
संस्थानसंख्या
कुल निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान  2749
कुल व्यवसाय जिनमें प्रशिक्षण दिया जाता है51
सत्र 2021-22 में उपलब्ध सीटों की संख्या3,74,716
up iti admission form

UP ITI Admission age limit-

आवेदन करने के लिए 1 अगस्त 2021 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। इस तरह अभ्यर्थी का जन्म दिनांक 31.07.2007 के बाद ना हो,

अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है।

FAQs:-

Q:- UP ITI के अंतर्गत कुल कितने कोर्स हैं?

ANS:- UP ITI में 118 से अधिक Course में दाखिला लिया जा सकता है।

Q:- UP ITI Admission 2021 application Last Date?

ANS:- 28 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment