UP NHM CHO Vacancy 2022 Online form Date | UP Community Health Officer apply online link

UP NHM CHO Vacancy 2022 Online form Date | UP Community Health Officer apply online link

UP NHM CHO Vacancy 2022 Online form Date

उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन के तहत 4000 NHM Community Health Officer (CHO) की भर्ती की जाएगी.

उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे.

UP NHM CHO Vacancy के 4000 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है.

 उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन के तहत UP NHM CHO Vacancy CHO के लिए Online apply दिनांक 02 दिसंबर 2022 से 13 दिसंबर 2022 तक किया जा सकता है.

 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13.12.2022 तक निर्धारित है.

UP NHM CHO Vacancy Details 2022

S.N.Position NameCommunity Health Officer (CHO)
1UR1600
2EWS400
3OBC1080
4SC840
5ST80
6PwD160
Total Vacancy4000
Notification pdfClick here
UP NHM CHO apply online

इसे भी पढ़ें-

यूपी अमीन भर्ती आवेदन

UP NHM CHO Vacancy Application Form Date 2022
Opening Date of application02.12.2022
Last Date of Application13.12.2022 6:00 PM
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://upnrhm.gov.in/
STAFF Nurse apply online

Qualification for UP CHO Vacancy 2022

i-General nursing and midwifery (GNM) RNRM form a recognized Institute or B.Sc nursing or post basic B.Sc nursing form a recognized Institute.

ii-Less than 35 years of age as on dated 21.10.2022.

iii- candidate must be registered as nurse and midwife form uP nurses & midwives Council and have valid Registration certificate at the time of Online submission of application.

How to apply for UP Community Health Officer (CHO) Vacancy 2022?

अभ्यर्थियों का चयन मेरिट एवं बीएससी फाइनल परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर किया जाएगा

आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://upnrhm.gov.in/ पर विजिट करें.

होम पेज पर स्क्रॉल हो रहे हैं लिंक “Oppertunities” पर क्लिक करेंगे.

स्क्रीन पर एक नया पेज उपलब्ध होगा जिसमें Application for Vacant 4000 CHO Position कि आगे Apply Now पर क्लिक करेंगे एवं बॉक्स पर टिक करके Proceed to Register पर क्लिक करेंगे.

पद का चयन करेंगे एवं आवेदक का नाम , मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और स्क्रीन पर मौजूद captcha को अंकित कर सबमिट पर क्लिक करेंगे.

Uploading Documents-

सभी जरूरी दस्तावेज को ऑनलाइन अपलोड करेंगे एवं आवेदन को फाइनल सबमिट करेंगे.

Age limit for UP NHM CHO Vacancy

21.10.2022 को अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए.

आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

UP NHM CHO Application fee-

NIL (कोई आवेदन नहीं है)

NHM CHO Helpline No-

जागरण करते समय किसी प्रकार की समस्या हो तो हेल्पलाइन नंबर 022-6130 6219 पर संपर्क कर सकते हैं.

या ईमेल आईडी nhmuprectuitment@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं.

UP NHM Community Health Officer (CHO) Salary

Rs. 20500 per month salary + up to Rs.15000 per month performance best incentive) पोस्टिंग के समय निर्धारित होगा.

FAQs-

Q-  UP NHM CHO Vacancy application Last Date

ANS- आवेदन की अंतिम तिथि 13.12..2022 है.

Q-  UP NHM CHO Online application Portal

Ans- https://upnrhm.gov.in/ पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.