UP PGT Vacancy 2022 online form | UPSESSB PGT Application form Date 2022 & Notification

UP PGT Vacancy 2022 online form | UPSESSB PGT Application form Date 2022 & Notification

UPSESSB PGT New VACANCY 2022 online form

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता के 624 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया है।

PGT ( प्रवक्ता) के 624 पदों पर विषयवार, वर्ग वार बालक- बालिका संस्था हेतु पदों का विवरण जारी कर दिया गया है.

UP PGT के लिए रजिस्ट्रेशन 9 जून 2022 से प्रारंभ होगा.

एवं 6 जुलाई 2022 तक शुल्क अदा कर सकते हैं।

आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई 2022 तक निर्धारित है.

ऑनलाइन आवेदन ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से किए जाएंगे.

UP PGT VACANCY 2022 के लिए Online Apply अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकेंगे.

UP PGT New VACANCY 2022 online form Date

ventsDate
बोर्डउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड
पद प्रवक्ता
PGT विज्ञापन संख्या02/2022
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ (भाग-1)9 जून 2022
शुल्क जमा करने की प्रारम्भिक तिथि9 जून 2022
ऑनलाइन आवेदन भाग-1 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि3 जुलाई 2022
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि6 जुलाई 2022
ऑनलाइन आवेदन (भाग-2) की अंतिम तिथि9 जुलाई 2022
official Website-http://www.upsessb.org/
Notification pdfClick here
UPSESSB PGT VACANCY

Utter Pradesh Secondary Education Service Selection Board द्वारा विज्ञापन संख्या- 02/2022 के माध्यम से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता के 624पदों पर विष्यवार भर्ती होनी है।

इसे भी पढ़ें-

UP TGT Vacancy 2022 application

NTSE SCHOLARSHIP APPLICATION Form PROCESS-

UPSESSB PGT Subject-Wise, Category-wise VACANCY Details-

प्रवक्ता बालक वर्ग वैकेन्सी विवरण

S.N.SUBJECTGENOBCSCSTTotal vacancy
1नागरिक शास्त्र1479030
2रसायन विज्ञान3090039
3भौतिक विज्ञान24122038
4जीव विज्ञान31133045
5भूगोल23199051
6गणित1453022
7इंग्लिश37187062
8समाज शास्त्र1534022
9अर्थशास्त्र291510054
10इतिहास950014
11हिंदी53208081
12कृषि660012
13शिक्षा शास्त्र40408
14मनो विज्ञान70007
15संस्कृत25114040
16कला26008
17वाणिज्य941014
कुल 332153640549
up pgt subject wise vacancy setails

प्रवक्ता बालिका वर्ग वैकेन्सी विवरण

S.N.SUBJECTGENOBCSCSTTotal vacancy
1नागरिक शास्त्र30205
2रसायन विज्ञान00000
3भौतिक विज्ञान11002
4जीव विज्ञान21003
5भूगोल10001
63022
7इंग्लिश1130014
8समाज शास्त्र10102
9अर्थशास्त्र41106
10इतिहास6107
11हिंदी40004
12660012
13शिक्षा शास्त्र10102
14मनो विज्ञान13104
15संस्कृत1101012
16कला50106
17गृह विज्ञान51006
कुल 56118075
up pgt subject wise vacancy setails

How to apply for UP PGT VACANCY 2022 online form?

आवेदन की अंतिम तिथि तक उमीदवार को शैक्षणिक अर्हता पूरा करना जरूरी होगा।

UP PGT भर्ती के लिए Online apply करने हेतु UPSESSB की ऑफिसियल वेबसाईट-www.upsessb.org पर विज़िट करें।

होम पेज पर उपलब्ध लिंक “Click Here to Apply” पर क्लिक करें।

STEP-1 Candidate Registration-

अप्लाइ लिंक पर क्लिक करते ही प्रत्येक संवर्ग के अंतर्गत पदों की प्रकृति, पे स्केल,न्यूनतम प्रवेश आयु, पदों की संख्या एवं Eligibility की सूची दिखाई देगी।

Registration पर क्लिक करने के बाद Registration Form खुलेगा, जिसमे निम्नांकित विवरण अनिकित करें।

अभ्यर्थी का नाम, पिता/पति का नाम,माता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति, नागरिकता, राज्य, क्षैतिज आरक्षण विवरण, श्रेणी, मोबाईल नंबर, ईमेल आइडी, पता, शैक्षणिक योग्यता विवरण आदि विवरण अंकित करना होगा।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद Validate & Preview पर क्लिक कर एक बार सभी विवरण को देख लें अगर कोई त्रुटि होतो सुधार करें।

इसके बाद Submit Application पर क्लिक करें ।

अब आपके सामने Registration Acknowledgement Slip प्रदर्शित होगी। जिसमें 16 अंकों का रजिस्ट्रेशन संख्या अंकित होगा। इसका प्रिन्ट आउट निकाल लें।

STEP-2 Application Fee payment

2nd चरण में आवेदन शुल्क अदा करना होगा।

UP PGT VACANCY के लिए Application Fee Pay करने के लिए “ Click here to Proceed for Payment” पर क्लिक करें।

या

परीक्षा पोर्टल के उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सेक्शन में Filling Online application form Segment” के अंतर्गत  “Fee Deposit/ Reconciliation” पर क्लिक करें।

उक्त ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन पेमेंट कर विकल्प होगा। नेट बैंकिंग, कार्ड पेमेंट, अन्य पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा। अपनी सुविधा के अनुसार पेमेंट मोड का चयन करें।

पेमेंट करने के बाद Payment Receipt का प्रिन्ट आउट निकाल लें।

Transaction ID को सुरक्षित कर लें आगे फॉर्म भरने में इसकी आवश्यकता पड़ेगी।

STEP-3 FORM SUBMISSION-

तीसरे चरण में योग्यता संबंधित विवरण, स्थायी पता आदि भरना होगा। इसके लिए “Submit Application Form” पर क्लिक करें।

आवेदक को पंजीकरण संख्या, पेमेंट का विवरण, जन्म तिथि भरें।

योग्यता, किस वर्ग में आवेदन किया जा रहा है, पता, फोटो एवं हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें।

Image Size 3.5 cm X 4.5 cm jpg फॉर्मैट में jpg फॉर्मैट में 5 kb से 30 kb के दरमियान होना चाहिए।

एवं हस्ताक्षर का साइज़ 3.5 cm चौड़ा X 1.5 cm लंबा jpg फॉर्मैट में 5 kb से 30 kb के दरमियान होना चाहिए।

Total Vacancy for PGT

PGT प्रवक्ता के लिए कुल पदों की संख्या 624 है।

Age Limit For PGT

न्यूनतम आयु 01.07.2022 को 21 वर्ष से कम न हो।

Salary for UP PGT Teacher

वेतनमान-

प्रवक्ता संवर्ग 47600-151100 Level-8 Grade Pay-4800

 UPSESSB TGT/PGT Exam Centre-

UP PGT Exam के लिए परीक्षा केंद्र सभी मण्डल के जनपद मुख्यालयों में बनाए जाएंगे।

परीक्षा केंद्र संबंधित जानकारी प्रवेश पत्र पर अंकित होगा।

Selection Process for UP TGT Recruitment 2022

TGT पद पर बहाली के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

क्रमांकविविरणकुल मार्क्स
1लिखित परीक्षा500 अंक
साक्षात्कार50
2प्रश्नों की संख्या125
प्रत्येक प्रश्न के बदले अंक4 अंक
समयावधि2 घंटे
प्रश्नों का प्रकारबहुविकल्पीय
 
UPSESSB TGT/PGT VACANCY date

PGT Written Exam-

प्रवक्ता पद के चयन हेतु विषय पर आधारित सामान्य योग्यता की एक लिखित परीक्षा होगी। जिसमें 500 अंकों का एक पेपर होगा। प्रश्नों की संख्या 125 होगी। प्रत्येक प्रश्न के बदले 4 अंक दिए जाएंगे। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे।

 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के विज्ञापन संख्या- 02/2022 के माध्यम से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता 624 खाली पदों पर विष्यवार, श्रेणिवार बहाली के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।

Selection Process for UPSESSB PGT Recruitment-

PGT पद पर बहाली के लिए चयन लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू के आधार पर होगा।

क्रमांकविविरणकुल मार्क्स
1लिखित परीक्षा500 अंक
प्रश्नों की संख्या125
प्रत्येक प्रश्न पर अंक4
UP TGT VACANCY 2022

Selection Process for UPSESSB PGT Recruitment 2022 in Hindi-

PGT Bahali में 50 अंकों का साक्षात्कार लिया जाएगा एवं 25 अंकों का भारांक B.Ed, M.Ed, Ph.D या खेल कोटे पर मिलेगा।

आवेदन करने के बाद हार्ड कॉपी चयन बोर्ड को भेजने की जरूरत नहीं है।

Salary for UP PGT Vacancy 2022

प्रवक्ता संवर्ग -47600-151100 लेवल-8, ग्रैड पे – 4800

UP PGT VACANCY 2022 Written Exam Pattern-

प्रोग्रामकुल मार्क्स
PGT Written Exam  425
साक्षात्कार  50
डॉक्टर की उपाधि, M.Ed, B.Ed, किसी राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य टीम के माध्यम से भाग लेने वाले के लिए25
परीक्षा अवधि02 घंटे
प्रश्नों का प्रकारबहुविकल्पीय  (MCQs)
PGT Written Exam Date  Available soon
UPSESSB TGT/PGT VACANCY

UP PGT Vacancy 2022 Application Fee-

UPSESSB PGT Written Exam के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार निर्धारित है।

UP PGT Application fee-

S.N.श्रेणीकुल शुल्क
1General750/ रुपये
2EWS650/ रुपये
3OBC750/ रुपये
4SC450/ रुपये
5ST250/ रुपये
UPSESSB TGT/PGT VACANCY application fee

UP TGT PGT भर्ती में आवेदन करने में किसी प्रकार की कठिनाई / समस्या होतो 10:00 am -5:00 pm तक चयन  बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर 0532-2466851, 8468007598 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment