UP TGT New VACANCY 2022 online form | UPSESSB TGT Application form Date 2022

UP TGT New VACANCY 2022 online form | UPSESSB TGT Application form Date 2022 & Notification

UPSESSB TGT New VACANCY 2022 online form

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के 3539 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया है।

TGT (प्रशिक्षित स्नातक ) के 3539 पदों पर विषय वार वर्ग वार बालक बालिका संस्था हेतु अनारक्षित अनारक्षित श्रेणी वासियों का विवरण जारी कर दी गई है.

एवं PGT के 624 पदों पर बहाली के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

UP TGT के लिए रजिस्ट्रेशन 9 जून 2022 से प्रारंभ होगा.

एवं 6 जुलाई 2022 तक शुल्क अदा कर सकते हैं।

आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई 2022 तक निर्धारित है.

इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन अप्लाइ ऑफिसियल वेबसाईट-www.upsessb.org के माध्यम से कर सकेंगे।

UP TGT VACANCY 2022 के लिए Online Apply अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकेंगे.

UP TGT New VACANCY 2022 online form Date

ventsDate
बोर्डउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड
पदस्नातक प्रशिक्षित शिक्षक
TGT विज्ञापन संख्या01/2022
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ (भाग-1)9 जून 2022
शुल्क जमा करने की प्रारम्भिक तिथि 9 जून 2022
ऑनलाइन आवेदन भाग-1 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि3 जुलाई 2022
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि6 जुलाई 2022
ऑनलाइन आवेदन (भाग-2) की अंतिम तिथि9 जुलाई 2022
official Website-http://www.upsessb.org/
UPSESSB TGT VACANCY

Utter Pradesh Secondary Education Service Selection Board द्वारा विज्ञापन संख्या- 01/2022 के माध्यम से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक के 3539 एवं सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रवक्ता के 624पदों पर विष्यवार भर्ती होनी है।

कुल 4163 पदों पर भर्ती की जाएगी.

भारत के नागरिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-

PGT Vacancy 2022 Form

NTSE SCHOLARSHIP APPLICATION Form Process

How to apply for UP TGT/PGT VACANCY 2022 online form?

UPTGT, प्रवक्ता के लिए प्रत्येक विषय के लिए एक ही आवेदन किया जा सकता है। एक से अधिक विषय के लिए अलग- अलग आवेदन करना होगा।

आवेदन की अंतिम तिथि तक उमीदवार को शैक्षणिक अर्हता पूरा करना जरूरी होगा।

UP TGT/PGT भर्ती के लिए Online apply करने हेतु UPSESSB की ऑफिसियल वेबसाईट-www.upsessb.org पर विज़िट करें।

होम पेज पर उपलब्ध लिंक “Click Here to Apply” पर क्लिक करें।

STEP-1 Candidate Registration-

अप्लाइ लिंक पर क्लिक करते ही प्रत्येक संवर्ग के अंतर्गत पदों की प्रकृति, पे स्केल,न्यूनतम प्रवेश आयु, पदों की संख्या एवं Eligibility की सूची दिखाई देगी।

Registration पर क्लिक करने के बाद Registration Form खुलेगा, जिसमे निम्नांकित विवरण अनिकित करें।

अभ्यर्थी का नाम, पिता/पति का नाम, ,माता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति, नागरिकता, राज्य, क्षैतिज आरक्षण विवरण, श्रेणी, मोबाईल नंबर, ईमेल आइडी, पता, शैक्षणिक योग्यता विवरण आदि विवरण अंकित करना होगा।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद Validate & Preview पर क्लिक कर एक बार सभी विवरण को देख लें अगर कोई त्रुटि होतो सुधार करें।

इसके बाद Submit Application पर क्लिक करें ।

अब आपके सामने Registration Acknowledgement Slip प्रदर्शित होगी। जिसमें 16 अंकों का रजिस्ट्रेशन संख्या अंकित होगा। इसका प्रिन्ट आउट निकाल लें।

STEP-2 Application Fee payment

2nd चरण में आवेदन शुल्क अदा करना होगा।

UP TGT PGT VACANCY  के लिए Application Fee Pay करने के लिए “ Click here to Proceed for Payment” पर क्लिक करें।

या

परीक्षा पोर्टल के उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सेक्शन में Filling Online application form Segment” के अंतर्गत  “Fee Deposit/ Reconciliation” पर क्लिक करें।

उक्त ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन पेमेंट कर विकल्प होगा। नेट बैंकिंग, कार्ड पेमेंट, अन्य पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा। अपनी सुविधा के अनुसार पेमेंट मोड का चयन करें।

पेमेंट करने के बाद Payment Receipt का प्रिन्ट आउट निकाल लें।

Transaction ID को सुरक्षित कर लें आगे फॉर्म भरने में इसकी आवश्यकता पड़ेगी।

STEP-3 FORM SUBMISSION-

तीसरे चरण में योग्यता संबंधित विवरण, स्थायी पता आदि भरना होगा। इसके लिए “Submit Application Form” पर क्लिक करें।

आवेदक को पंजीकरण संख्या, पेमेंट का विवरण, जन्म तिथि भरें।

योग्यता, किस वर्ग में आवेदन किया जा रहा है, पता, फोटो एवं हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें।

Image Size 3.5 cm X 4.5 cm jpg फॉर्मैट में jpg फॉर्मैट में 5 kb से 30 kb के दरमियान होना चाहिए।

एवं हस्ताक्षर का साइज़ 3.5 cm चौड़ा X 1.5 cm लंबा jpg फॉर्मैट में 5 kb से 30 kb के दरमियान होना चाहिए।

Total Vacancy for TGT

TGT प्रवक्ता के लिए कुल पदों की संख्या 3539 है।

Salary for UP TGT Teacher

वेतनमान-

प्रवक्ता संवर्ग 44900-142400 Level-7 Grade Pay-4600

 UPSESSB TGT Exam Centre-

UP TGT Exam के लिए परीक्षा केंद्र सभी मण्डल के जनपद मुख्यालयों में बनाए जाएंगे।

परीक्षा केंद्र संबंधित जानकारी प्रवेश पत्र पर अंकित होगा।

Selection Process for UP TGT Recruitment 2022

TGT पद पर बहाली के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

क्रमांकविविरणकुल मार्क्स
1लिखित परीक्षा500 अंक
2प्रश्नों की संख्या125
प्रत्येक प्रश्न के बदले अंक4 अंक
समयावधि2 घंटे
प्रश्नों का प्रकारबहुविकल्पीय
 Notification pdf linkClick here
UPSESSB TGT/PGT VACANCY date

TGT Written Exam-

प्रवक्ता पद के चयन हेतु विषय पर आधारित सामान्य योग्यता की एक लिखित परीक्षा होगी। जिसमें 500 अंकों का एक पेपर होगा। प्रश्नों की संख्या 125 होगी। प्रत्येक प्रश्न के बदले 4 अंक दिए जाएंगे। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे।

 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के विज्ञापन संख्या- 01/2022 के माध्यम से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों मे प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के 3539 खाली पदों पर विष्यवार, श्रेणिवार बहाली के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।

Selection Process for UPSESSB TGT Recruitment- स्नातक प्रशिक्षित

TGT पद पर बहाली के लिए चयन लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू के आधार पर होगा।

क्रमांकविविरणकुल मार्क्स
1लिखित परीक्षा500 अंक
प्रश्नों की संख्या 125
प्रत्येक प्रश्न पर अंक 4
UP TGT VACANCY 2022

UP TGT (Trained Graduate Teacher) Subject wise & Category-wise Vacancy Details-

TGT/स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक बालक वर्ग

S.N.SUBJECTGENOBCSCSTTotal vacancy
1हिन्दी294156791511
2गणित296147650508
3गृह विज्ञान7641220139
4Urdu660012
5English275156791511
6कला7135260132
7सामाजिक विज्ञान156103771337
8जीव विज्ञान3784049
9संस्कृत19145280264
10विज्ञान285135790199
11वाणिज्य24104038
12कृषि23158147
13शारीरिक शिक्षा9840190157
14संगीत वादन20204
15संगीत गायन60107
कुल 184086650343213
UP TGT SUBJECT WISE VACANCY DETAILS

TGT /स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक बालिका वर्ग

S.N.SUBJECTGENOBCSCSTTotal vacancy
1हिन्दी33132048
2गणित1726025
3गृह विज्ञान21127040
4Urdu01001
5English3664046
6कला1150016
7सामाजिक विज्ञान28171046
8जीव विज्ञान01001
9संस्कृत1872027
10विज्ञान25124041
11शारीरिक शिक्षा841013
12संगीत वादन32106
13संगीत गायन1213016
कुल 21283310326
UP TGT SUBJECT WISE VACANCY DETAILS

UPSESSB TGT MERIT LIST

लिखित परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

Selection Process for UPSESSB TGT/PGT Recruitment 2022 in Hindi-

UP TGT Vacancy से इंटरव्यू समाप्त कर दिया गया है, TGT में M.Ed, Ph.D और खेल जैसे भारांक भी खतम कर दिया गया है।

आवेदन करने के बाद हार्ड कॉपी चयन बोर्ड को भेजने की जरूरत नहीं है।

 ऐडिड कॉलेजों में पूर्व से कार्यरत तदर्थ शिक्षकों भी UP TGT PGT VACANCY के लिए अप्लाइ कर सकेंगे.

Salary for UPSESSB TGT Vacancy 2022

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक संवर्ग -44900-142400 लेवल- 7, ग्रैड पे – 4600

UP TGT PGT VACANCY 2022 Written Exam Pattern-

प्रोग्रामकुल मार्क्स
TGT Written Exam  500
प्रश्नों की संख्या125
निर्धारित अंकप्रत्येक प्रश्न पर 4 अंक
परीक्षा अवधि02 घंटे
प्रश्नों का प्रकारबहुविकल्पीय  (MCQs)
TGT Written Exam Date  Available soon
UPSESSB TGT/PGT VACANCY

UP TGT PGT Vacancy 2022 Application Fee-

UPSESSB TGT PGT Written Exam के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार निर्धारित है।

UP TGT & PGT Application fee-

S.N.श्रेणीकुल शुल्क
1General750/ रुपये
2EWS650/ रुपये
3OBC750/ रुपये
4SC450/ रुपये
5ST250/ रुपये
UPSESSB TGT/PGT VACANCY application fee

UP TGT भर्ती में आवेदन करने में किसी प्रकार की कठिनाई / समस्या होतो 10:00 am -5:00 pm तक चयन  बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर 0532-2466851, 8468007598 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment