UP POLYTECHNIC EXAM DATE 2022 | JEECUP Polytechnic Entrance exam 2022 Date

UP POLYTECHNIC EXAM DATE 2022 | JEECUP Polytechnic Entrance exam 2022 Date Date | How to fill UP Polytechnic online form 2022 |

UP Polytechnic Entrance Exam Date 2022

UP POLYTECHNIC Colleges में Admission 2022 के इच्छुक उमीदवार अब 15.02.2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राजकीय, सहायता प्राप्त व निजी संस्थान में 2.25 लाख सीटें हैं जिनमें प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है।

UP POLYTECHNIC Colleges में Admission संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा।

UP Polytechnic Entrance exam के लिए 10th पास उमीदवार आवेदन कर सकते हैं।

इसके लिए परीक्षा अलग अलग जिलों में ऑनलाइन आयोजित होगी।

उमीदवार हिन्दी या अंग्रेजी में से कोई एक भाषा में परीक्षा दे सकते हैं।

JEECUP POLYTECHNIC EXAM DATE 2022

पाठ्यक्रम ग्रुप परीक्षा की तिथि
(Group-A & E1, E2) Exam Date06.06.2022 to 09.06.2022
Group- B,C,D,F,G,H,I & K 10.06.2022
आरक्षित दिवस11.06.2022 to 12.06.2022
Group- L Interview Date ग्रुप- L साक्षात्कार की तिथि बाद में जारी होगी
Exam Schedule pdfclick here
Official Websitehttps://jeecup.admissions.nic.in/
UP POLYTECHNIC ONLINE FORM 2022

 UP POLYTECHNIC EXAM FORM 2022 Fee-

अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 200/ रूपये.

सामान्य एवं पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹300 आवेदन शुल्क निर्धारित है.

 विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र भरने के लिए अभी तक कोई प्रावधान नहीं है .

आवेदन शुल्क स्टेट बैंक आफ इंडिया /ICICI बैंक के किसी भी शाखा में चालान के माध्यम से जमा कर सकेंगे या फिर नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड के माध्यम से जमा कर सकेंगे.

UP POLYTECHNIC EXAM FORM 2022 Reservation-

पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा में प्रवेश हेतु शर्तें –

सभी राजकीय, अनुदानित एवं निजी क्षेत्र में संस्थाओं में चल रहे हुए पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा ।

इस परीक्षा में पास अभ्यर्थी के प्राप्तांक के आधार पर योग्यता मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। और आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों को उनके आरक्षण का लाभ मिलेगा।

 मेरिट के आधार पर काउंसलिंग के बाद संस्था एवं कोर्स आवंटन किया जाएगा।

 आवंटन सूची के आधार पर अभ्यर्थी अपना एडमिशन ले सकेंगे।

 काउंसलिंग से संबंधित जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।

UP polytechnic college list

उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेज की लिस्ट देखने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।

 आपका बता दो कि कुल 150 राजकीय, 919 अनुदानित और 1203 निजी क्षेत्र के पॉलिटेक्निक संस्थाओं के नाम, कोड संख्या, पाठ्यक्रम की सूची पाठ्यक्रम में उपलब्ध सीटों का विवरण परिषद की वेबसाइट पर देख सकेंगे।

पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन के लिए योग्यता-

Group-A डिप्लोमा इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम

यह 3 वर्षीय कोर्स होगा, इसके लिए न्यूनतम दसवीं कक्षा 35% अंकों के साथ पास होना चाहिए।  

एवं प्रवेश परीक्षा में प्रश्नों का प्रतिशत इस प्रकार होगा:- खंड -1 गणित में 50% एवं खंड -2 भौतिक तथा रासायनिक में 50% ।

Group-B एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग

इस 3 वर्षीय कोर्स के लिए 10वीं पास कृषि के साथ न्यूनतम 35% अंकों के साथ होना चाहिए। ( हाईस्कूल परीक्षा कृषि विषय के साथ पास होतो इंटरमीडिएट में कृषि विषय होना चाहिए।

एवं प्रवेश परीक्षा में प्रश्नों का प्रतिशत इस प्रकार होगा:- खंड-1 गणित में 50%, खंड-2 भौतिक विज्ञान तथा रसायन तथा कृषि में 50%

Group-C फैशन डिजाइनिंग एवं गारमेंट टेक्नोलॉजी/ होम साइंस 2 वर्षीय / टेक्स्टिल डिजाइन/ टेक्स्टिल डिजाइन प्रिंटिंग

इन कोर्सों के लिए दसवीं कक्षा न्यूनतम 35% अंकों से पास होना चाहिए।

एवं प्रवेश परीक्षा में प्रश्नों का प्रतिशत इस प्रकार होगा:- अंग्रेजी और हिंदी कंप्रीहेंशन 20% रीज़निंग एंड इंटेलिजेंसी 50% और जनरल अवेयरनेस में 30%।

अन्य कोर्सों के लिए योग्यता के लिए Prospectus को Download करें।

Age limit for UP POLYTECHNIC Entrance Exam-

प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 1 जुलाई 2021 को 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए, यानि वर्ष 2021 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की जन्म तिथि 01.07.2007 या इससे पूर्व की होनी चाहिए।

How to fill UP Polytechnic  online form 2022 ?

पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।

होम पेज मौजूद लिंक पर अपने कोर्स के अनुसार  “ Fill Application Form 2022” पर क्लिक करें।

4 स्टेप्स में फॉर्म भरना है:-

Apply for Online Registration

Fill Online Application Form

Upload Scanned Photo & Signature

Pay Examination Fee

स्टेप-1 सबसे पहले “New Registration” पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर लें।

स्टेप-2 Sign In and form fill up-

फिर प्राप्त आवेदन संख्या, पासवर्ड एवं Captcha अंकित कर साइन इन कर लें। एवं बाकी स्टेप्स को पूरा करने।

FAQ-

Q- JEECUP Polytechnic Entrance Exam Date 2022

ANS- 06.06.2022 to 10.06.2022 तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.

Leave a Comment