UP UG PG Students Promoted| UP UG, PG EXAM 2021 DATE

 UP UG PG 1st year Students Promoted| UP University Exams Cancelled in 2021| UP UG, PG EXAM 2021 DATEUP UG, PG EXAM 2021 DATE|

UP UG PG Students Promoted order–                         

Uttar Pradersh Government 41 Lakh UG PG Students  को Promote करेगा।

UP  के Universities और कालेजों के UG PG First Year के 41 लाख विद्यार्थियों को बिना परीक्षा पास करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तरप्रदेश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में स्नातक और

स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा के Promoted किया जाएगा।

जबकि Under graduate एवं Post Graduate Final Year के परीक्षार्थियों का Exam अगस्त के मध्य तक आयोजित होगा।

UP UG PG Students किस तरह Promoted होंगे?

UG 1st Year-

गाइडलाइंस के अनुसार  ऐसे University जहां UG कोर्सेज के प्रथम वर्ष की परीक्षाएं संपन्न नहीं हुई हैं, उनके छात्रों को 2nd Year में Promoted किया जाएगा।

एवं वर्ष 2022 में 2nd Year के Exam के अंकों के आधार पर प्रथम वर्ष का Result जारी किया जाएगा।

UG 2nd Year-

Under Graduate 2nd Year-के विद्यार्थी जिनकी वर्ष 2020 में प्रथम वर्ष की परीक्षाएं हुई

थीं, वे प्रथम वर्ष के अंकों के आधार पर 2nd year में पास किए जाएंगे।

जिन विश्वविद्यालयों में 2020 में स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा नहीं होने के कारण परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा के द्वितीय वर्ष में प्रमोट किया गया था वहां अब 2nd Year की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

प्राप्त रिजल्ट के आधार पर उन्हें तृतीय वर्ष में प्रवेश दिया जाएगा।           

UG 3rd Year-

 Graduation Final Year की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

UG, PG के किन संकाय के विद्यार्थी Promoted होंगे?

ये निर्देश आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, लॉ और एग्रीकल्चर विषयों के Under Graduate एवं Post Graduate कोर्सों के लिए जारी किए गए हैं।

इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट के लिए शिक्षा विभाग द्वारा अलग से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

UP Post Graduate Students-

स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध के छात्रों को उत्तरार्द्ध में प्रोन्नत किया जायेगा। जब वर्ष 2022 में

उत्तरार्द्ध की परीक्षायें होगी, तो उनमें प्राप्त अंकों के आधार पर उन्हें अंतर्वेशन से पूर्वार्द्ध

वर्ष हेतु अंक प्रदान किये जा सकते हैं।

स्नाकोत्तर उत्तरार्द्ध की परीक्षायें करायी जायेंगी।

PG 1st Year-

जहां Post Graduate 1st year का Exam हो चुका है, वहाँ 2nd Year के अंक प्रथम वर्ष के अंकों के आधार पर तथा अंतरिम मूल्यांकन के आधार पर निर्धारित होंगे।

जहां विषम तथा सम सिमेस्टर की परीक्षाएं नहीं हुई हैं वहाँ मिड टर्म / अंतरिम मूल्यांकन के आधार पर विषम एवं सम सिमेस्टर के अंक एवं अंतर्वेशन से निर्धारित किए जाएंगे।

PG Final year-

Post Graduate Final Year के Exam आयोजित किए जाएंगे।

MANUU Admission form 2021 Online apply

UP UG, PG EXAM 2021 DATE-

UG PG EXAMS 2021 कब आयोजित होंगी?

स्नातक / स्नातकोत्तर के अन्तिम सेमेस्टर एवं अन्तिम वर्ष तथा स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षायें निम्नानुसार आयोजित की जायेंगी-

Uttar Pradesh UG, PG 2021 के EXAM  अगस्त, 2021 मध्य तक आयोजित कराए जाएंगे।

हालात के मद्दे नजर सम्बन्धित विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाओं की तिथियों का निर्धारण किया जायेगा।

UP UG, PG Practical EXAM 2021 DATE

UG, PG 2021 के प्रायोगिक परीक्षायें (Practical Exam) आयोजित नहीं की जायेंगी और उनके अंको का निर्धारण लिखित परीक्षा के आधार पर किया जा सकता हैं।

 मौखिक परीक्षा (Viva Voce) आवश्कतानुसार आनलाइन सम्पन्न करायी जायेंगी।

UP UG, PG EXAM 2021 Pattern-

परीक्षा प्रणाली का सरलीकरण इस प्रकार किया जा सकता है कि एक विषय के सभी

प्रश्नपत्रों को सम्मिलित करते हुए एक ही प्रश्नपत्र बनाने पर विचार किया जा सकता है।

 बहुविकल्पीय एवं OMR आधारित या विस्तृत उत्तरीय प्रश्नपत्र विश्वविद्यालयों की अपनी तैयारी के अनुरूप तैयार किए जा सकते हैं।

अगर किसी विश्वविद्यालय द्वारा किसी पाठ्यक्रम विशेष की परीक्षा ऑनलाइन के माध्यम से कराई जानी सम्भव हो तो सक्षम प्राधिकारी द्वारा विचारणीय होगी।

UP UG, PG EXAM 2021 की समयावधि 03 घण्टे के स्थान पर एक-डेढ़ घण्टे की होगी।

 प्रश्नपत्रों के हल करने की समयावधि आधी हो जाने के कारण उदाहरणतः परीक्षार्थियों को किसी प्रश्न पत्र में यदि 10 प्रश्नों के उत्तर दिए जाने थे, उसके स्थान पर 05 प्रश्नों के उत्तर दिए जाये।

इसी प्रकार लगभग 50 प्रतिशत के अनुपात में छात्र/छात्राओं द्वारा समस्त विषयों के प्रश्नपत्रों में हल किए जाने वाले प्रश्नों की संख्या निर्धारित की जा सकती हैं।

परीक्षा के दौरान कोविड-19 से बचाव के सभी प्रोटोकाल एवं सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करना जरूरी होगा।

UP UG, PG EXAM RESULT 2021 DATE

Uttar Pradesh के Under Graduate, Post Graduate Exams का रिजल्ट 31 अगस्त 2021 तक जारी किया जाएगा।

शैक्षणिक सत्र 2021-22 दिनांक 13 सितम्बर, 2021 से प्रारम्भ किया जायेगा।

जो विद्यार्थी उपरोक्त व्यवस्था से परीक्षा के घोषित परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे,

वे 2022 में आयोजित होने वाले बैक पेपर परीक्षा अथवा 2022-23 में आयोजित होने

वाली वार्षिक / सेमेस्टर परीक्षा के उन समस्त/किसी भी विषय में सम्मिलित होकर अपने

अंको में सुधार कर सकेंगे।

UP UG PG Students Promoted|

https://aajinformation.com/manuu-admission-application-form-date/

Leave a Comment