UPCATET Application Form 2022 Date | UPCATET Registration Form 2022

UPCATET Application Form 2022 Date | UPCATET Registration Form 2022 | UPCATET का फॉर्म कब भरा जायेगा 2022 |

UPCATET 2022 Registration Details in Hindi

UPCATET 2022 के लिए Online apply करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.

उत्तर प्रदेश कृषि विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों में प्रवेश UPCATET के आधार पर लिया जाता है.

उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रोद्योगिकी संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किए जा सकेंगे.

Uttar Pradesh Agriculture & Technology Entrance Exam 2022 के लिए आवेदन दिनांक 01 मार्च से 30 अप्रैल 2022 तक किया जा सकता है.  

प्रवेश परीक्षा में पास अभ्यर्थी कृषि विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे.

UPCATET Exam 2022 Date

UPCATET  2022 का आयोजन दिनांक 16 & 17 जून 2022 को होगा.

UPCATET 2022 Registration Form Date

UPCATET परीक्षा 2022 के लिए 01 मार्च 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक ऑन लाइन आवेदन किए जा सकेंगे.

 2 मई 2022 तक क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क  भुगतान किया जा सकेगा.

आवेदन में संशोधन 1 से 5 मई 2022 तक किया जा सकेगा.

प्रत्येक सत्र के लिए अभ्यर्थी द्वारा केवल एक आवेदन दिया जाएगा, एक से अधिक आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

UPCATET Application Form 2022 Date
कार्यक्रम का विवरण तिथि
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 01 मार्च 2022 से 30 अप्रैल 2022
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 2 मई 2022
आवेदन में संशोधन1 से 5 मई 2022 तक
UPCATET Admit Card Download Date 202201 जून 2022
UPCATET Exam Date 202216 & 17 जून 2022
UPCATET Result 2022 Date30 जून 2022  
Notification 
Official websitehttps://upcatetexam.org/   
Follow us on TelegramTELEGRAM LINK https://t.me/sarkari_jobs_result
How to apply for UPCATET Application Form 2022 ?

Steps-

Step-1 Download information Brochure

Step-2 New Registration

Step-3 Login

Ste-4 Application Fee

Step-5 Print Application form

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर https://online.upcatetexam.org/ विजिट करें.

 सबसे पहले New Registration पर क्लिक करें, सभी जरूरी विवरण को भर दें और सबमिट करें.

आपके मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा जिसे अंकित कर वेरीफाई कर लें.

उमीदवार को रजिस्ट्रेशन नंबर/यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा.

Application Form

प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर/यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करेंगे.

एवं आवेदक अपना व्यक्तिगत विवरण, पेपर एवं परीक्षा केंद्र का चयन करेंगे.

 और शैक्षणिक योग्यता अंकित करेंगे एवं आवेदक अपना फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो) तो अपलोड करेंगे.

आवेदक का फोटो हाल का खींचा हुआ कलर में या Black & White में के बगैर मास्क के जिस का बैकग्राउंड सफेद हो, अपलोड करेंगे

Application Fee

अंत में स्टेप-1 व स्टेप-2 पूरा करने के बाद आवेदक केडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग /यूपीआई /पेटीएम के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे.

Print Application form

शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन पत्र प्रिंट आउट कर लें, आवेदन पत्र की 2 अधिक प्रतियाँ निकाल कर अपने सुरक्षित रख लें.

शैक्षणिक योग्यता

जेईई मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कोई भी आयु सीमा नहीं है.

अभ्यर्थी के लिए 12वीं /समकक्ष परीक्षा सत्र 2020-2021 में पास हो या सेशन 2022 में अध्ययनरत हो.

इसे भी देखें-

NEST Application Form

UPCATET Form में भरे जाने वाले विवरण-

आवेदक का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, अभ्यर्थी की जन्मतिथि, लिंग, आईडी कार्ड का प्रकार, पहचान पत्र संख्या,

पूरा पता, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और स्क्रीन पर मौजूद सिक्योरिटी पिन को अंकित करेंगे.

आवेदन फॉर्म में अंकित विवरण-

अभ्यर्थी का नाम, अभ्यर्थी की जन्मतिथि, लिंग, पिता का नाम, माता का नाम ,राष्ट्रीयता, बोर्ड जहां से 12वीं पास किया है, कोटी

विकलांग है तो उसका प्रकार,

ग्रामीण/ शहरी क्षेत्र जहां रहते हैं,

परिवार की वार्षिक आय

क्वालीफाइंग परीक्षा का माध्यम

आधार डीटेल्स

पेपर का विवरण का चयन करेंगे एवं परीक्षा केंद्र का चयन कर सकेंगे.

 अधिकतम 4 परीक्षा केंद्र का विकल्प दे सकेंगे.

उसके बाद 10वीं और 12वीं की परीक्षा का विवरण अंकित करना होगा.

एवं फैमिली विवरण

माता पिता के आय का विवरण

आवेदक के फोटोग्राफ की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा.

UPCATET 2022 Exam Schedule
ProgrammeDate of Examination  Time  Duration
Undergraduate16.06.20229:00 am to 12:00 pm03 Hrs.
Master’s17.06.20229:00 am to 12:00 pm03 Hrs.
Ph.D17.06.20229:00 am to 12:00 pm03 Hrs.
MBA17.06.20229:00 am to 12:00 pm03 Hrs.
UPCATET 2022 Admit Card Download

UPCATET का प्रवेश पत्र अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे.

वेबसाइट पर विजिट करने के बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करेंगे.

 और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे.

UPCATET 2022 Exam Centre-

उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रोद्योगिकी प्रवेश परीक्षा निम्न शहरों में आयोजित की जाएगी-

शहर का नाम कोड नंबर
अयोध्या 01
आगरा 02
बरेली 03
बाँदा 04
कानपूर 05
मेरठ 06
वाराणसी 07
लखनऊ 08

Leave a Comment