UPHESC Assistant Professor Vacancy 2022 online Form Date | uphesc Assistant Professor Notification pdf

UPHESC Assistant Professor Vacancy online Form 2022 | uphesc Assistant Professor Exam Date 2022 in Hindi

uphesc Assistant Professor Vacancy 2022 online Form in Hindi

उत्तर प्रदेश में Assistant Professor के 917 पदों पर भर्ती के लिए Online apply की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ होगी.

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए विभिन्न कार्यों के लिए टेंडर जारी किया है परीक्षा इंटरव्यू के लिए एजेंसी से 31 मई 2022 तक आवेदन मांगे गए हैं.

उत्तर प्रदेश के 321 सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा को उच्च शिक्षा निदेशालय ने 37 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों का अधियाचना भेजा है, आयोग ने एजेंसी चयन के लिए मंगलवार को विज्ञापन जारी कर दिया है.

24 मई 2022 से 31 मई 2022 तक टेंडर के लिए आवेदन किया जा सकता है.

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जुलाई में ऑनलाइन आवेदन की तैयारी है एजेंसी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लिखित परीक्षा साक्षात्कार यह कार्रवाई की जाएगी.

एजेंसी के चयन के बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी.

सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के विभिन्न विषयों के कुल 917 पदों पर चयन हेतु विज्ञापन जारी किया जाएगा.

uphesc Assistant Professor हेतु ऑनलाइन आवेदन जुलाई में शुरू की जाएगी.

Also read –

UPSC IAS, IFS FORM

uphesc Assistant Professor Exam Dates 2022

नोटिफिकेशन जारी होने के बाद परीक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

uphesc Assistant Professor Application Process-

आवेदन प्रक्रिया-

Assistant Professor के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://www.uphesc.org/hi पर विजिट करें.

होम पेज पर ALL Notification / Advertisement पर क्लिक करें एवं एवं विज्ञापन संख्या के आगे APPLY पर क्लिक करें.

सम्बंधित विषय के आगे Registration पर क्लिक करें आपके सामने फॉर्जम खुल जायेगा दिए विकल्न्मपों के अनुसार सम्तिपूर्थिण फॉर्म को भरकर सबमिट करें.

Application fee

कोटिशुल्क रूपये में
General——-
SC/ST
OBC
Ex- Army
P.H. Divyangjan

जाति प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों के प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र और भूतपूर्व सैनिक के प्रमाण पत्र के प्रारूप की पीडीएफ फाइल आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आरक्षण के दावे के संबंध में अभ्यर्थियों की ओर से प्रस्तुत जाति प्रमाण पत्र डिजिटल प्रारूप में भी स्वीकार किये जाएँगे.

साथ में निवास प्रमाणपत्र भी जरुरी है।

uphesc Assistant Professor Fee Payment-

परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा

शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जायेगा.

डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग /मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे.

uphesc Assistant Professor Form Correction-

ऑनलाइन फॉर्मेट सेट को Save/ Submit करने से पूर्व फॉर्म को प्रीव्यू कर देख लें कोई त्रुटी होतो संशोधन कर लें.

uphesc Assistant Professor form overview

VacancyUPPSC Assistant Professor
Application form last Date
Tender notificationClick here
अधिकारिक वेबसाइटhttps://www.uphesc.org/
Follow us on TELEGRAMTELEGRAM LINK

निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.

uphesc Assistant Professor Vacancy Details

क्रमांक विषय रिक्त पद
1अर्थशास्त्र
2इतिहास
3उर्दू
4अंग्रेजी
5गणित
6गृह विज्ञान
7जंतु विज्ञान
8दर्शन शास्त्र
9भूगोल
10भौतिक विज्ञान
11मनोविज्ञान
12रसायन विज्ञान0-
13राजनीतिशास्त्र
14वनस्पतिविज्ञान
15वाणिज्य
16शिक्षा शास्त्र
17समाजशास्त्र
18संस्कृत
19हिंदी
कुल917

Age limit for Assistant Professor

अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.

आरक्षित कोटि के उमीदवार को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट मिलेगी.

Leave a Comment