UPPSC Agriculture Service Exam Form Apply Online

UPPSC Agriculture Service Exam Form Apply Online

A-4/E-1/2020 , 29/12/2020

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन सं० A-4/E-1/2020 द्वारा राज्य कृषि सेवा के 564 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन हेतु अधिसूचना जारी कर दिया है। इन पदों पर भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर होगी।

UPPSC Agriculture Service Exam 2020 के लिए online apply प्रारम्भ होने की तिथि 29/12/2020 है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2021 है, परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2021 है।

UPPSC Agriculture Service Exam 2020 Form Date

इवेंट्स तिथि
आन-लाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि29/12/2020
आनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अन्तिम तिथि25/01/2021  
आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि29/01/2021
Official websitehttp://uppsc.up.nic.in/
Full Advertisement देखें Click Here
UPPSC Agriculture Service Exam

UPPSC Agriculture Service Form संबंधित अहम बातें-

  • उमीदवार अंतिम तिथि तक आवेदन फीस जरूर जमा कर दें, क्यूंकी बैंक में शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि तक अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करने की ही दशा में उनका आन लाइन आवेदन स्वीकार होगा।

अन्तिम तिथि के बाद परीक्षा शुल्क जमा किया जाता है तो अभ्यर्थी का आवेदन स्वीकार नहीं होगा एवं जमा किया गया शुल्क भी वापस नहीं होगा।

इसी को ध्यान में रखते हुए उमीदवार 25 जनवरी 2021 तक आवेदन शुल्क अदा कर दें।

आनलाइन आवेदन हेतु उमीदवार अपना मोबाइल नंबर एवं वैध ईमेल आईडी दें बिना इसके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाएंगे। इसी मोबाइल नं0 एवं ई-मेल आईडी पर भविष्य में सभी सूचनाएं/निर्देश प्राप्त होगा।

UPPSC Agriculture Service Form Application Process-

‘‘आन-लाइन आवेदन’’ करने से पहले अभ्यर्थी आवेदन संबंधित सभी प्रक्रिया समझ लें फिर आवेदन करें।

आयोग की Official Website- www.uppsc.up.nic.in पर विज़िट करें।

बाएं तरफ मौजूद लिंक  “ALL NOTIFICATIONS/ ADVERTISEMENTS” पर Click करने पर सभी advertisement की लिस्ट आजाएगी। जिसमें से “कृषि सेवा परीक्षा” का विज्ञापन होगा जिसमें निम्नलिखित तीन भाग होंगे:

      (i)      User Instructions     (ii)      View Advertisement   (iii)     Apply

 

उमीदवार User Instruction पर क्लिक कर आन-लाइन फार्म भरने से सम्बन्धित दिशा-निर्देश को पढ़ सकेंगे। विज्ञापन को देखने के लिए उसके सामने “View Advertisement” पर Click करें।

STEP-1 आनलाइन आवेदन करने के लिए “Apply” पर Click करें।

Apply पर क्लिक करने के बाद ‘‘Online Application Form हेतु निम्नांकित तीन स्टेप्स होंगे।

STEP-2 – Candidate Registration

Apply पर Click करने पर ‘Candidate Registration’ का ऑप्शन प्रदर्शित होगा  ‘Candidate Registration’ पर Click कर Basic Registration भरें जिसमें उमीदवार का नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाईल , ईमेल आइडी, 10th 12th परीक्षा का विवरण आदि जानकारी को भरना होगा।

Basic Registration Form भरने के बाद Submit करने से पूर्व अभ्यर्थी भरी गई सूचनाओं को जाँच लें यदि कोई संशोधन करना हो तो “Edit” button पर क्लिक करें।

एवं ‘Submit button’ पर Click करें, अब ‘Print Registration Slip’ प्रदर्शित होगी, जिस पर Click करके Registration Slip की प्रिन्ट प्राप्त कर लें।

STEP-3 Payment-

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद स्क्रीन पर “Click here to proceed for payment” प्रदर्शित होगा। उमीदवार NET BANKING/ CARD PAYMENTS/ OTHER PAYMENT ऑप्शन का चयन कर पेमेंट कर पाएंगे।

UP Agriculture form Fee जमा करने के बाद “Payment Acknowledgement Receipt “ प्रदर्शित होगी जिसमें परीक्षा शुल्क जमा करने का पूरा विवरण होगा।

अंकित रहेगा, ‘Print Payment Receipt’ पर क्लिक कर प्रिन्ट/ save कर लें।

STEP-4 Final submission of application form’

शुल्क अदा करने के बाद  ‘Proceed for final submission of application form’ पर क्लिक करने पर फार्मेट प्रदर्शित होगा। जिसमें उमीदवार मांगी सभी सूचनाएं ऑनलाइन भरें।

तथा फोटो व हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करना होगा। अभ्यर्थी फोटो व हस्ताक्षर निर्धारित साइज में ही स्कैन कर अपलोड करें। यह भी ध्यान रखें कि फोटो नवीनतम हो एवं Chest तक होनी चाहिये।

आवेदन फ़ॉर्म पर सभी सूचनाएं अंकित करने के बाद “PREVIEW” पर Click कर अभ्यर्थी भरी गई सभी सूचनाओं को चेक लें । अगर कोई त्रुटि होतो सही कर लें।

अंत में “Submit” बटन को Click करें।

“Submit” बटन को Click करने के पश्चात् आवेदन का प्रिन्ट लेकर अभ्यर्थी इसे अपने पास सुरक्षित रखें।

Complete Online Application Process जानें-

प्रारम्भिक परीक्षा फ़ॉर्म भरने संबंधित किसी प्रकार का अभिलेख एवं आनलाइन आवेदन सम्बन्धी हार्ड कॉपी आयोग को प्रेषित करने की जरूरत नहीं है।

UP Government Holiday list 2021

UPPSC Agriculture Service Exam Form Fee-

UPPSC Agriculture Service प्रारम्भिक परीक्षा हेतु श्रेणीवार निर्धारित शुल्क निम्नांकित है।

कोटि श्रेणी
अनारक्षित( General)/  125/ रुपये
SC65/ रुपये
ST65/ रुपये
अन्य पिछड़ा वर्ग125/ रुपये
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग125/ रुपये
दिव्यांग श्रेणी25/ रुपये
स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित/ महिलाअपनी मूल श्रेणी के अनुसार शुल्क अदा करेंगे
fee

UPPSC Agriculture Service Exam Form Process-

5. उ0प्र0 लोक सेवा आयोग सम्मिलित राज्य कृषि सेवा मुख्य (लिखित) परीक्षा-2020 में प्रवेश के लिए उपयुक्त अभ्यर्थियों का चयन करने हेतु इस विज्ञापन के परिशिष्ट-2 में उल्लिखित जिलों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर एक प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन करेंगे।

चयन मुख्य परीक्षा (लिखित परीक्षा) तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के आधार पर होगा। कतिपय पदों पर चयन उनकी सेवा नियमावलियों में दी गयी व्यवस्था के अनुसार केवल लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा।

आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को परीक्षा की तिथि तथा केन्द्र की सूचना ई-प्रवेश पत्र के माध्यम से अलग से दी जायेगी। अंतिम रूप से प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या के आधार पर आयोग के निर्णयानुसार जिला/केन्द्रों की संख्या घटाई/बढ़ाई जा सकती है।

UPPSC Agriculture Service 2020 Total Vacancy-

उत्तर प्रदेश कृषि सेवा परीक्षा-2020 हेतु रिक्तियों की संख्या 564 है अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

Salary for UPPSC Agriculture Service 2020-

वेतनमान– ` 9300-34800/- ग्रेड पे ` 4600/- (पुनरीक्षित वेतनमान लेवल-7 पे मैट्रिक्स ` 44900-142400) से ` 15600-39100 ग्रेड पे ` 5400 (पुनरीक्षित वेतनमान ` 56100-177500 पे मैट्रिक्स लेवल-10) तक के वेतनमान के पद परीक्षा में शामिल हैं।

Reservation for UPPSC Agriculture Service Vacancy-

उ0प्र0 के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों/ अनुसूचित जातियों/ अनुसूचित जन जातियों एवं अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण नियम के अनुसार दिया जाता है।  इसी प्रकार क्षैतिज आरक्षण के अन्तर्गत आने वाली श्रेणियों जैसे: उ0प्र0 के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित/महिला अभ्यर्थियों/ भूतपूर्व सैनिकों/ दिव्यांग अभ्यर्थियों को भी शासकीय नियमों के अनुसार आरक्षण का लाभ मिलेगा ।

उ0प्र0 के आरक्षित श्रेणी के सभी उमीदवार आवेदन करते समय अपनी श्रेणी/उपश्रेणी जरूर दर्ज करें।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों , स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित, दिव्यांगजन तथा भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को, जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी नहीं हैं, उन्हें आरक्षण/आयु सीमा में छूट का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे अभ्यर्थी अनारक्षित कोटि में शुमार होंगे।

 महिला अभ्यर्थियों के मामले में पिता पक्ष से निर्गत जाति प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे।

Merital Status-

ऐसे विवाहित पुरुष अभ्यर्थी, जिनकी एक से अधिक जीवित पत्नी हो एवं ऐसी महिला अभ्यर्थी जिन्होंने किसी ऐसे व्यक्ति से विवाह किया है जिसकी पहले से ही एक पत्नी हो, परीक्षा के पात्र नहीं होंगे, जब तक कि महामहिम राज्यपाल ने उक्त शर्त से छूट प्रदान न कर दी हो।

Education Qualification-

विभिन्न पदों हेतु शैक्षिक अर्हताएँ निम्नांकित हैं:

Group `A`
लिखित परीक्षा + साक्षात्कार के माध्यम से चयन वाले पद
1. जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी-2, ग्रेड-1किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कृषि विज्ञान/उद्यान विज्ञान में स्नात(B.Sc. (कृषि/उद्यान) उपाधि)
2. प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र/खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी श्रेणी-2किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से विज्ञान में स्नातक (B.Sc.) (किसी एक विषय के रूप में रसायन विज्ञान के साथ) या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कृषि में विज्ञान स्नातक (B.Sc.) के बाद राजकीय खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी संस्थान से फल एवं शाकभाजी प्रौद्योगिकी में दो वर्षीय स्नातकोत्तर सहयुक्त पाठ्यक्रम  या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से (खाद्य प्रौद्योगिकी)/(खाद्य परीक्षण)/(खाद्य विज्ञान) में विज्ञान स्नातकोत्तर (M.Sc.)
Group `B`
केवल लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन वाले पद
1(i)   वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-A (शस्य शाखा)किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से शस्य विज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि, कृषि में स्नातक 
1(ii)  वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-A (वनस्पति शाखा)किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से उत्पत्ति विज्ञान सहित कृषि वनस्पति विज्ञान या पौध प्रजनन में स्नातकोत्तर   या जननिकी या पौध प्रजनन में विशेषज्ञता के साथ वनस्पति विज्ञान में स्नातकोत्तर, कृषि में स्नातक होना चाहिए।  
1(iii)  वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-A (पौध संरक्षण शाखा)किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कीट विज्ञान या पादप रोग विज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि  या पादप रोग विज्ञान में विशेषज्ञता के साथ एम.एस.सी. वनस्पति शास्त्र  या कीट विज्ञान में विशेषज्ञता के साथ एम.एस.सी. जन्तु विज्ञान, कृषि में स्नातक हो.
1(iv)  वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-A (रसायन शाखा)किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कृषि रसायन विज्ञान, मृदा विज्ञान, भूमि संरक्षण में स्नातकोत्तर उपाधि, कृषि में स्नातक होना जरूरी है।
2.    वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-A (विकास शाखा)किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कृषि से संबंधित क्षेत्र में स्नातकोत्तर उपाधि, कृषि स्नातक हो।
Education Qualification krishi seva

नोटः उमीदवार उपर्युक्त में से ग्रुप-‘बी’ के अन्तर्गत वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (शस्य शाखा), प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (वनस्पति शाखा), प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (पौध संरक्षण शाखा) एवं प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (रसायन शाखा) के पदों में से किसी एक पद का चयन ऑनलाइन आवेदन फ़ॉर्म में कर सकता है।

Age limit-

01 जुलाई, 2020 को अभ्यर्थियों कीन्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, यानि उमीदवार की जन्म तिथि 02 जुलाई, 1980 से पूर्व तथा 01 जुलाई, 1999 के बाद नहीं होनी चाहिए। दिव्यांगजन हेतु अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है।

 अधिकतम आयु सीमा में छूट केवल उ0प्र0 के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों, उ0प्र0 के वर्गीकृत खेलों के कुशल खिलाड़ियों, उ0प्र0 राज्य सरकार के कर्मचारियों, उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा उ0प्र0 के अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों/कर्मचारियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट मिलेगी।

उ0प्र0 के दिव्यांग अभ्यर्थियों को आयु सीमा में अधिकतम 15 वर्ष की छूट मिलेगी।

इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।

Selection Process-

UPPSC Agriculture Service ग्रुप- A के लिए प्रारम्भिक, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर होगा।

ग्रुप- B के लिए चयन प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा।

Prelims Exam में सफल होने वाले अभ्यर्थी ही मुख्य (लिखित परीक्षा) में शामिल हो सकेंगे।

Interview- Group- B वाले पद के लिए –

साक्षात्कार वाले पदों हेतु केवल वही अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए बुलाए जाएंगे।  जो मुख्य परीक्षा में सफल घोषित होंगे।

अभ्यर्थियों को Interview के पूर्व निर्धारित आवेदन पत्रादि भरना होगा।

अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जाँच साक्षात्कार के समय होगी, उस समय अभ्यर्थियों को दो फोटोग्राफ अपने विभागाध्यक्ष अथवा उस संस्था के प्रधान द्वारा, जहाँ उन्होंने अन्तिम शिक्षा पायी हो अथवा किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित तथा दो सादे फोटोग्राफ भी प्रस्तुत करना होगा।

केन्द्र अथवा राज्य सरकार के अधीन कार्यरत अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय अपने सेवायोजक का सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर उपस्थित होना होगा।

UPPSC Agriculture Service Mains Exam Fee-

प्रारम्भिक परीक्षा में सफल उमीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए दोबारा आवेदन करना होगा।

CategoryFee
अनारक्षित (सामान्य) /आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अन्य पिछड़े वर्ग एवं उ0प्र0 के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क225/ रुपये
SC/ST105/ रुपये
दिव्यांग अभ्यर्थी25/ रुपये
0प्र0 के सेना के भूतपूर्व सैनिकों के लिए105/ रुपये
  
UPPSC Agriculture Service Exam fee

UPPSC Agriculture Service Exam Qualifying Marks-

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम qualifying 35 प्रतिशत  निर्धारित है।

 या  इन श्रेणियों के अभ्यर्थी यदि (प्रारम्भिक/मुख्य) परीक्षा में 35% से कम अंक प्राप्त करते हैं तो वे चयन सूची में स्थान प्राप्त नहीं कर पाएंगे।

इसी प्रकार अन्य कोटि के अभ्यर्थियों के लिए Minimum Efficiency Standard 40 प्रतिशत निर्धारित है।

आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम दक्षता मानक Minimum Efficiency Standard से कम अंक पाने पर अयोग्य होंगे।

परीक्षा संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करें।

1 thought on “UPPSC Agriculture Service Exam Form Apply Online”

Leave a Comment