UPPSC PCS Mains Exam Date 2022

UPPSC PCS Mains Exam Date 2022

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS Mains के लिए Date निर्धारित कर दिया.

UPPSC Mains Exam 2022 का आयोजन दिनांक 27 सितंबर 2022 से 01 अक्टूबर 2022 तक किया जाएगा.

राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी-

UPPSC PCS 2022 2 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी.

UP PSC Mains Exam Centre 2022 3 शहरों में से बनाए जाएंगे.

यूपीपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए 25 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 31 अगस्त 2022 तक ऑफलाइन मोड में आयोग कार्यालय में जमा करना है.

इस परीक्षा का विज्ञापन 16 मार्च 2022 को जारी किया गया था.

इसके आधार पर 384 पदों पर भर्ती की जाएगी.

यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में 3,29,310 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, इसमें 5964 अभ्यर्थी सफल हुए थे.

हालांकि यूपीपीएससी 2022 के लिए 6,02,974 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

Also read –

>> UPSC IAS, IFS FORM

UPPSC PCS Mains Exam Date 2022

सबसे पहले उमीदवार को प्रारम्भिक परीक्षा में भाग लेना होगा.

प्रारम्भिक परीक्षा में पास अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे.

परीक्षाएमपीपीएससी 2022
आयोगउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन25 अगस्त 2022 तक
आयोग कार्यालय में आवेदन (offline ) जमा करने की तिथि31 अगस्त 22 तक
मुख्य परीक्षा की तिथि27.09.2022 से 01.10.2022
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि16 मार्च 2022
ऑफिशल वेबसाइटhttps://uppsc.up.nic.in/
UPPSC PCS Mains Exam Date

UPPSC PCS Mains Exam Schedule 2022

एमपी पीएससी मुख्य परीक्षा का आयोजन तीन शहर प्रयागराज लखनऊ एवं गाजियाबाद जनपदों में आयोजित की जाएगी.

प्रथम सत्र 9:30 पूर्वाह्न से 12:30 अपराह्न तक एवं दूसरा सत्र 2:00 अपराह्न से 5:00 बजे शाम तक आयोजित की जाएगी.

परीक्षा की तिथिपूर्वाह्न सत्र अपराह्न सत्र
27.09.2022 मंगलवारसामान्य हिंदीनिबंध
28.09.2022 बुधवारसामान्य अध्ययन-Iसामान्य अध्ययन-II
29.09.2022 बृहस्पतिवारसामान्य अध्ययन-IIIसामान्य अध्ययन-IV
01.10.2022 शनिवारऐच्छिक विषय पेपर-Iऐच्छिक विषय पेपर-II

UPPSC PCS 2022 Vacancy Details

विभिन्न विभागों के लगभग 384 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए विज्ञापन को देखें.

Age limit for UPPSC PCS 2022

अभ्यर्थी की आयु 01.07.2022 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.

आरक्षित कोटि के उमीदवार को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट मिलेगी.

UPPSC PCS 2022 Education Qualification-

राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में शामल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि तक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए. कुछ पदों के लिए विशिष्ट अर्हताएं भी हैं जिनका विवरण विज्ञापन में अंकित है अत: विज्ञापन को अवश्य देखें-

UPPSC PCS 2022 Exam Pattern & Syllabus

UP PCS PT Exam Pattern & Syllabus Download करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें एवं सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment