UPPSC PCS 2022 Application form Date | UP PCS Form link 2022
UPPSC UPPSC PCS 2022 online Form in Hindi
विज्ञापन संख्या -01/2022 के तहत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS के लिए Online apply प्रारम्भ कर दिया है.
राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा हेतु कुल रिक्तियों की संख्या 250 हैं.
UPPSC PCS 2022 हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2022 निर्धारित है.
16 मार्च 2022 से आवेदन जमा किये जा सकते हैं.
परीक्षा शुल्क 12 अप्रैल 2022 तक जमा कर सकते हैं.
जाति प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों के प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र और भूतपूर्व सैनिक के प्रमाण पत्र के प्रारूप की पीडीएफ फाइल आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आरक्षण के दावे के संबंध में अभ्यर्थियों की ओर से प्रस्तुत जाति प्रमाण पत्र डिजिटल प्रारूप में भी स्वीकार किये जाएँगे.
साथ में निवास प्रमाणपत्र भी जरुरी है।
Also read –
UPPSC PCS 2022 Exam Dates –
सबसे पहले उमीदवार को प्रारम्भिक परीक्षा में भाग लेना होगा.
प्रारम्भिक परीक्षा में पास अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे.
How to apply for UPPSC PCS 2022 Application form?
आवेदन प्रक्रिया-
UPPSC PCS 2022 के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर विजिट करें.
आयोग की Website http://uppsc.up.nic.in पर बाएं साइड “ALL NOTIFICATIONS/ ADVERTISEMENTS” अभ्यर्थी द्वारा Click करने पर ON-LINE ADVERTISEMENT प्रदर्शित होगा, जिसमें निम्नलिखित तीन भाग हैं:-
(i) User Instructions
(ii) View Advertisement
(iii) Apply
होम पेज पर ALL Notification / Advertisement पर क्लिक करें, विज्ञापन संख्या A-2/E-1 2022 सामने “View Advertisement” को Click करें एवं विज्ञापन को पढ़ें.
आवेदन करने के लिए Advertisement के आगे “Apply” पर Click करें।
“आन-लाइन आवेदन” करने का कार्य निम्नांकित तीन स्तरों पर किया जायेगाः-
STEP-1 – Apply click करने पर परीक्षा के सापेक्ष ‘Candidate Registration’ प्रदर्शित होगा तथा ‘Candidate Registration’ Click करने पर Basic Registration Form प्रदर्शित होगा।
Basic Registration Form भरने के पश्चात् Submit बटन पर Click करने से पूर्व अभ्यर्थी भरी गई सूचनाओं को जाँच लें एवं यदि कोई संशोधन करना हो तो “Edit” button पर क्लिक करें।
भरी गई सूचनाओं की जाँच के बाद ’Submit’ button पर Click करें.
एवं ’Print Registration Slip’ प्रदर्शित होगी, जिस पर click करके Registration Slip की प्रिन्ट प्राप्त कर लें।
STEP-2– प्रथम चरण की प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात् स्क्रीन पर ’Click here to proceed for payment’ कैप्शन के साथ ‘Fee to be deposited [in INR]’ प्रदर्शित होगा।
उक्त कैप्शन पर क्लिक करने के पश्चात् स्टेट बैंक MOPS (Multi option Payment System) का Home Page प्रदर्शित होगा जिस पर भुगतान के तीन माध्यमप्रदर्शित होंगे (i) NET BANKING (ii) CARD PAYMENTS (iii) OTHER PAYMENT MODES किसी एक माध्यम से शुल्क का भुगतान करें.
परीक्षा शुल्क जमा करने के पश्चात् “Payment Acknowledgement Receipt” प्रदर्शित होगी इसकी प्रिन्ट ‘Print payment Receipt’ पर क्लिक करके प्राप्त कर लें।
STEP-3 ‘Proceed for final submission of application form’ पर क्लिक करने पर फार्मेट प्रदर्शित होगा। उक्त फार्मेट में आनलाइन सूचनाएं भरनी होंगी तथा फोटो व हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करना होगा।
अभ्यर्थी अपनी फोटो व हस्ताक्षर निर्धारित साइज में अपलोड करें.
सभी प्रविष्टियां अंकित करने के बाद “PREVIEW” को Click करके अभ्यर्थी अपने द्वारा भरी गई सूचनाओं को देख लें पूरी तरह सन्तुष्ट होने के बाद ही “Submit” बटन को Click करें।
एवं आवेदन का प्रिन्ट लेकर अभ्यर्थी इसे अपने पास सुरक्षित रखें।
किसी विसंगति की दशा में उक्त प्रिन्ट आयोग कार्यालय में अभ्यर्थी को प्रस्तुत करना होगा अन्यथा अभ्यर्थी का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जायेगा।
अभ्यर्थियों को प्रारम्भिक परीक्षा के स्तर पर किसी भी अभिलेख एवं ऑनलाइन आवेदन सम्बन्धी हार्ड कापी आयोग को प्रेषित करने की जरुरत नहीं है.
UPPSC PCS 2022 Application form fee
कोटि | शुल्क रूपये में |
General | 125/ |
SC/ST | 65/ |
OBC | 125/ |
Ex- Army | 65/ |
P.H. Divyangjan | 25/ |
UPPSC PCS 2022 Fee Payment Date-
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2022 है.
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जायेगा.
डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग /मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे.
UPPSC PCS 2022 Application Form Correction-
ऑनलाइन फॉर्मेट सेट को Save/ Submit करने से पूर्व फॉर्म को प्रीव्यू कर देख लें कोई त्रुटी होतो संशोधन कर लें.
UP PCS 2022 Prelims form overview
Vacancy | UPPSC PCS 2022 |
Application form last Date | 16.04.2022 |
अधिकारिक वेबसाइट | https://uppsc.up.nic.in/ |
Follow us on TELEGRAM | TELEGRAM LINK |
निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
UPPSC PCS 2022 Vacancy Details
डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधिक्षक, खंड विकास पदाधिकारी व विभिन्न विभागों के लगभग 250 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए विज्ञापन को देखें.
Age limit for UPPSC PCS 2022
अभ्यर्थी की आयु 01.07.2022 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
आरक्षित कोटि के उमीदवार को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट मिलेगी.
UPPSC PCS 2022 Education Qualification-
राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में शामल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि तक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए. कुछ पदों के लिए विशिष्ट अर्हताएं भी हैं जिनका विवरण विज्ञापन में अंकित है अत: विज्ञापन को अवश्य देखें-
How to know your Registration Number?
अभ्यर्थी अपना पंजीकरण संख्या एवं विवरण जानने के लिए Candidate Segment में How to know your Registration Number पर जाकर जरुरी जानकारी भरने के बाद अपना Registration no जान सकते हैं.
डुप्लीकेट प्रति निकालने के लिए Print Details application form पर क्लिक कर जरुरी जानकारी भरें.
UPPSC PCS 2022 Exam Pattern & Syllabus
UP PCS PT Exam Pattern & Syllabus Download करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें एवं सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करें.