UPPSC Polytechnic Lecturer Recruitment 2021 | Polytechnic college Lecturer Online application Form

UPPSC Polytechnic Lecturer Recruitment 2021 | Polytechnic college Lecturer Online application Form

उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक कॉलेज लेक्चरर भर्ती 2021 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. Polytechnic college Lecturer के  1370 पदों पर भर्ती के लिए 15 सितंबर 2021 से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं.

 उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेज के विभिन्न पदों पर प्रवक्ता के 1254 प्रधानाचार्य के 13 कर्मशाला अधीक्षक के 16 पुस्तकालय अध्यक्ष के 87 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. 

UPPSC Polytechnic Lecturer Recruitment के पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 15 सितंबर 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश पर प्रविधिक शिक्षा (अध्यापन ) सेवा परीक्षा 2001 के तहत पॉलिटेक्निक कॉलेज में विभिन्न प्रकार के लेक्चरर, प्रिंसिपल 1370 पदों पर भर्ती की जानी है.  जिसका विज्ञापन 15 सितंबर 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. 

UPPSC Polytechnic Lecturer Recruitment के लिए परीक्षा का जन्म 12 दिसंबर 2021 को निर्धारित है.

UPPSC Polytechnic Lecturer Recruitment 2021 schedule

ऑनलाइन असदन प्रारम्भ होने की तिथि15.09.2021
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि12.10.2021
ऑनलाइन आवेदन submit करने की अंतिम तिथि15.10.2021
UPPSC Polytechnic Lecturer Exam Date 2021  12.12.2021
Official websitehttp://uppsc.up.nic.in/
polytechnic

आयोग के अनुसार यह भर्ती पुरानी है आयोग ने 2017-2018 में इसका विज्ञापन जारी किया था.  लेकिन ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन की ओर से ने नियमावली में संशोधन किए जाने के कारण इसका विज्ञापन निरस्त कर दिया गया था.

 आयोग ने फिर नए सिरे से इसके लिए विज्ञापन जारी किया है जिसका विस्तृत विज्ञापन अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

UPPSC Polytechnic Lecturer Recruitment age limit-

इप्रधानाचार्य पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 35 वर्ष अधिकतम आयु 50 वर्ष.

 प्रवक्ता, कर्मशाला अधीक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है.  

आयु की गणना 1 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी.

ओवरएज होने के कारण  जिन अभ्यर्थियों ने पिछले विज्ञापन के आधार पर आवेदन किया था अब वह नई भर्ती के लिए आवेदन करने से वंचित हो जाएंगे.

 UPPSC Polytechnic Lecturer Vacancy Details-

पॉलिटेक्निक लेक्चरर के लिए कुल पदों की संख्या 1370 जिसमें से प्रधानाचार्य के लिए 13 रिक्तियां, लेक्चरर पद के लिए 1254 रिक्तियां,  कर्मशाला अधीक्षक पद हेतु 16 पद एवं  पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए 87 रिक्तियां हैं.

UPPSC Polytechnic Lecturer Recruitment 2021

पॉलिटेक्निक कॉलेज के लेक्चरर पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:-

 ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 15 सितंबर 2021 तक निर्धारित है.

ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2021 निर्धारित है.

ऑनलाइन आवेदन सबमिट किए जाने के अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है.,

 यूपी पॉलिटेक्निक व्याख्याता अन्य पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 12 दिसंबर 2021 को संभावित है.

Also Read- Sewa mitra Portal online Registration

How to apply UPPSC Polytechnic Lecturer Recruitment 2021?

 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.

होम पेज पर मौजूद Polytechnic Lecturer Recruitment  लिंक पर क्लिक करें.

एवं Apply पर क्लिक करें.

स्टेप-1 उसेक बाद सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें एवं सभी विवरण को भर कर submit करें.

स्टेप-2 Login  फिर लॉग इन बटन पर click कर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित कर Proceed करें.

स्टेप-3 Form fill up

दिए विकल्पों के अनुसार अपना फॉर्म भरें और जरुरी दस्तावेज़ व फोटो को अपलोड करें.

स्टेप-4 Application fee Payment-

अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन करें.

FAQs:-

Q:- How to UPPSC Polytechnic Lecturer Recruitment Application last Date?

ANS:- Online payment करने की अंतिम तिथि 12.10.2021 है.

Q:- Polytechnic college Lecturer के लिए कितने पदों पर बहाली की जाएगी?

ANS:- व्याख्याता एवं अन्य के 1370 पदों पर भर्ती की जाएगी.

Leave a Comment