UPRTOU MBA MCA Admission form date 2022
उत्तर प्रदेश राजर्शी टंडन मुक्त विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2022 23 में एमबीए और एमसीए पाठ्यक्रम में नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिया जाएगा.
UPRTOU MBA MCA Entrance Exam 2022 के लिए 25 जून 2022 से ऑनलाइन आवेदन लेने की तैयारी है.
इससे पहले एमबीए एवं एमसीए में नामांकन मेरिट के आधार पर होता था.
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश समिति की बैठक में एमबीए, एमसीए प्रवेश परीक्षा पर निर्णय लिया गया है.
UPRTOU MBA MCA Entrance Exam form 2022 मुक्त विश्वविद्यालय के ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से भरे जाएंगे.
दोनों पाठ्यक्रमों के 1000-1000 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा.
इच्छुक अभ्यर्थी राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे.
UPRTOU MBA MCA Admission form date 2022
Events | Date |
UPRTOU MBA MCA Application form date 2022 | 25 जून 2022 (संभावित) |
Entrance Test Date | Available soon |
ऑफिशियल वेबसाइट | http://www.uprtou.ac.in/ |
Also Read-
Eligibility for UPRTOU MBA MCA Admission 2022
राजश्री टंडन मुक्त विश्वविद्यालय एमसीए एमबीए एडमिशन के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को स्नातक में 50% अंक अनिवार्य रूप से होने चाहिए.
आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों के लिए 45 प्रतिशत प्राप्तांक होना चाहिए.
UPRTOU MBA MCA Application fee
ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक को ₹800 शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा.
अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर अवश्य विजिट करें.
MBA MCA Course details
एमबीए एवं एमसीए पाठ्यक्रम के संचालन के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने 1 साल का विस्तार प्रदान किया है नए सत्र में एमबीए और एमसीए के एक 1000 सीट में नामांकन लिए जाएंगे.
एमबीए एमसीए पाठ्यक्रम में नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिया जाएगा.
UPRTOU MBA MCA Admission fee
दोनों पाठ्यक्रम के शुल्क में ₹2000 की वृद्धि की गई है.
एमबीए पाठ्यक्रम का शुल्क 18200 निर्धारित की गई है.
एमसीए पाठ्यक्रम का शुल्क ₹17200 तय किया गया है.
UPRTOU MBA MCA Entrance Exam online form Process
एमबीए/ एमसीए पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन मुक्त विश्वविद्यालय केआधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकेंगे.
इसके लिए विश्वविद्यालय अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
एवं फॉर्म के लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें.
दिए गए विकल्पों के अनुसार फॉर्म को भर कर सबमिट करें अंत में शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से करें.