UPRVUNL Assistant Accountant Vacancy 2022 Online Form | UPRVUNL Assistant Accountant Date link

UPRVUNL Assistant Accountant Vacancy 2022 Online Form | UPRVUNL Assistant Accountant Date & link

असिस्टेंट अकाउंटेंट भर्ती फॉर्म 2022

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत् उत्पादन निगम लिमिटेड के लिए समूह ग के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है.

UPRVUNL Assistant Accountant अन्य पदों के लिए चयन प्रयोगात्मक परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.

UPRVUNL Assistant Accountant Vacancy Details-

पद का नामपद कोडविधारिक्त पदों की संख्या
अवर अभियंता (प्रशिक्षु) ई० एंड एम०1यांत्रिक33
“ “2विद्युत्29
“ “3इलेक्ट्रॉनिक्स / कण्ट्रोल एंड इंस्ट्रुमेंटेशन16
“ “4कंप्यूटर साइंस04
सहायक लेखाकार 521
रसायनज्ञ ग्रेड-II614
लैब असिस्टेंट717

UPRVUNL Assistant Accountant Salary-

वेतनमान का विवरण इस प्रकार है-

पद का नाम पे मेट्रिक्स लेवल प्रारम्भिक वेतन भत्ते
अवर अभियंता (प्रशिक्षु) ई० एंड एम०लेवल-7Rs. 44,900उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत् उत्पादन निगम लिमिटेड में लागू नियमानुसार
सहायक लेखाकार  लेवल-5Rs. 29,800 
रसायनज्ञ ग्रेड-IIलेवल-6Rs. 36,800 
लैब असिस्टेंट लेवल-4Rs. 27,200 
UPRVUNL Recruitment Age limit-

अवर अभियंता (प्रशिक्षु) विद्युत् एवं यांत्रिक पद हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष है.

सहायक लेखाकार हेतु न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष है.

रसायन ग्रेड- II पद हेतु न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष है.

लैब असिस्टेंट पद हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष है.

UPRVUNL Assistant Accountant Vacancy 2022 Date
विवरणपूर्व तिथि विस्तारित तिथि
ऑनलाइन आवेदन आरंभ करने की तिथि 28.01.202221.02.2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27.02.202221.03.2022
आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि 01.03.202221.02.2022 से 22.03.2022
Official websitehttps://uprvunl.org/ 
Notification pdfClick here 
Follow us on TelegramTELEGRAM LINK 

How to apply for UPRVUNL Assistant Accountant Vacancy 2022?

अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

एवं Career UPRVUNL पर क्लिक कर Recruitment Notice के आगे View पर क्लिक करें.

अब Advertisement U-44/ UPRVUSA/2021 पर क्लिक करें.

दिए गए दिशा निर्देश को पढने के बाद बॉक्स पर टिक कर Proceed to Register पर क्लिक करें.

दिए गए सभी विवरण को अंकित कर Register पर क्लिक करें.

पहले रजिस्ट्रेशन/ साइन अप पर क्लिक करेंगे.

रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दिए गए सभी विकल्पों को भरने के बाद सबमिट करें..

एवं लॉग इन कर क्लिक करने के बाद यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें.

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें.

 आवेदन की हार्ड कॉपी या कोई भी डाक्यूमेंट्स को by Post भेजने की जरूरत नहीं है.

UPRVUNL Assistant Accountant Application Fee

अवर अभियंता (प्रशिक्षु) ई० एंड एम० सहायक लेखाकार  रसायनज्ञ ग्रेड-II लैब असिस्टेंट  SC/ST यूपी के मूल निवासी826/ रूपये
“ “अन्य श्रेणी1180/ रूपये
केवल अवर अभियंता (प्रशिक्षु) ई० एंड एम० पद हेतु (पद कोड-1,2,3)दिव्यांगजन (AAV श्रेणी) यूपी के मूल निवासी12/ रूपये
   

ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड / Payment gateway of SBMOPS के माध्यम से कर सकेंगे.

 इसके अलावा अन्य किसी माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं कर सकते हैं.

आवेदन शूल्क ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से जमा किया जा सकेगा.

फॉर्म सबमिट करने के 24 घंटे के बाद पेमेंट गेटवे एक्टिव होगा जहां से आप अपना शुल्क का भुगतान कर सकेंगे.

UPRVUNL Assistant Accountant Vacancy Qualification-

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता-

Assistant Accountant (Post Code-5)

Bachelor Degree in Commerce form a Recognized University

(Degree from Distance learning education shall not be eligible)

 Chemist Grade-II (Post Code-6)

M.Sc Degree in Chemistry form a Recognized University

(Master Degree from Distance learning education shall not be eligible)

Lab Assistant (Post Code-7)

Intermediate Exam Passed with Chemistry form UP Board in at least 2nd Division or Equivalent.

Or

Graduation Degree in Chemistry form a Recognized University

(Intermediate/ Degree from Distance learning education shall not be eligible)

Also Read-

UP Madrasa Board Munshi Maulvi Exam form

FAQ-

Q- UPRVUNL Assistant Accountant Vacancy 2022 Online Form Date

Ans- 21.02.2022 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गया है.

Leave a Comment